herzindagi
image

1 ग्लास कोल्ड ड्रिंक में नींबू का रस मिलाने से क्या होगा? जानें घर की सफाई में कैसे आएगा काम

Does Pepsi Clean Toilet: घरेलू सफाई सॉल्यूशन, तो हर किसी को पता होता है, लेकिन कोल्ड ड्रिंक के साथ नींबू मिलाने का यह हैक आपको कोई नहीं बताने वाला
Editorial
Updated:- 2025-09-11, 19:00 IST

Coldrink Ko Toilet Seat Me Dalne se Kya Hoga: एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक का क्या करें? इस तरह के सवाल अगर आपके भी मन में आते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जो आपके घर के कई काम को आसान बना देंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि आप कोल्ड ड्रिंक में नींबू का रस मिलाकर एक ऐसा लिक्विड तैयार कर सकती हैं, जो सफाई में काम आएगा। यह एक तरह से केमिकल की तरह आपके घर में यूज किया जा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स विस्तार से बताएंगे। इसे फॉलो करके आप बिना पैसे खर्च की सफाई कर सकती हैं। नींबू के अलावा आप इसमें नमक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इसके अलावा अगर आपके घर में सिरका और बेकिंग सोडा है, तो आप इसे भी कोल्ड ड्रिंक में डाल सकती हैं।

कोल्ड ड्रिंक में नींबू मिलाने से क्या होगा? (Cleaning Toilet Using Cold Drink)

  • इससे आप अपने बाथरूम के कंबोड की सफाई कर सकती हैं, इसके अलावा इंडियन टॉयलेट सीट को भी साफ करना आसान होता है।
  • इसके लिए आप बोतल में 1 से 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • अब थोड़े देर बोतल को बंद करके छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद आप कम्बोड या इंडियन टॉयलेट सीट के चारों तरफ कोल्ड ड्रिंक की बोतल डालें।
  • आधे घंटे तक इसे ऐसे ही रहने दें।
  • इससे गंदगी तो साफ होगी ही, साथ में बदबू भी कम हो जाएगा।
  • बू का एसिड और कोल्ड ड्रिंक का कार्बोनेशन टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए अच्छा होता है।
  • इसके बाद आप ब्रश से अच्छी तरह रगड़ें, ताकि किनारों और नीचे जमी मैल हट जाए।
  • अब फ्लश कर दें, आपका टॉयलेट साफ और बदबू-रहित हो जाएगा।

how to use coca cola to clean toilet1

बेसिन की सफाई

  • कोल्ड ड्रिंक में नींबू मिलाकर आप बेसिन भी कर सकती हैं साफ
  • इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में कोल्ड ड्रिंक और नींबू का मिश्रण तैयार करना है।
  • एक स्प्रे बोतल में कोल्ड ड्रिंक और नींबू का मिला हुआ मिश्रण भरें।
  • अब इसे पूरे वॉश बेसिन की सतह पर स्प्रे करें और 10 मिनट छोड़ दें।
  • नींबू का एसिड दाग और साबुन और पानी के निशान को उतारने में मदद करेगा।
  • कोल्ड ड्रिंक की मदद से चमक लाना भी आसान हो जाता है।
  • 10 मिनट बाद स्क्रब या स्पंज से हल्के हाथों से रगड़ें।
  • इसके बाद साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ दें।
  • बेसिन एकदम नए की तरह चमकेगा।
  •  वॉश बेसिन के पीलेपन से छुटकारा पाने का भी अच्छा तरीका है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Wash Basin Clean: बेकिंग सोडा से इस तरह साफ करें बेसिन पर जमी साबुन की गंदगी

how to use coca cola to clean basin2

किचन सिंक की सफाई

  • किचन सिंक पर गंदगी और चिकनाई के दाग आप नींबू और कोल्ड ड्रिंक को मिलाकर डाल सकती हैं।
  • इसके लिए आपको 10–15 मिनट तक सिंक के चारों तरफ कोल्ड ड्रिंक डालकर छोड़ना होगा।
  • इससे जमी हुई चिकनाई और पानी के दाग ढीले होने लगेंगे।
  • अब ब्रश या स्पंज से गोलाई में रगड़ें, खासकर कोनों और ड्रेन के पास।
  • इसके बाद अच्छे से पानी डालकर धो लें।
  • इससे सिंक न सिर्फ साफ होगा, बल्कि नींबू की खुशबू से ताजगी भी आएगी।
  •  सिंक को चमकदार बनाने के लिए आप इस हैक्स को फॉलो कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: वॉश बेसिन पर लगे जंग से लेकर हार्ड वाटर तक के दाग को हटाने के घरेलू तरीके जानें

how to use coca cola to clean toilet

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik, shutterstock

FAQ
क्या कोल्ड ड्रिंक से टॉयलेट साफ हो सकता है?
जी हां, इसमें मौजूद फॉस्फोरिक एसिड गंदगी हटाने में मदद करते हैं।
क्या कोल्ड ड्रिंक टॉयलेट क्लीनर है?
नहीं, यह टॉयलेट क्लीनर नहीं, लेकिन अब लोग एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक को इस तरह यूज करने लगे हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।