Dussehra Or Navratri Long Weekend Trip Plan: देश के कई हिस्सों में नवरात्रि की तैयारी शुरू हो चुकी है। नवरात्रि के खास मौके पर अभी से ही कई लोग दशहरा वाले दिन घूमने का भी प्लान चुके हैं।
दशहरा के खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों पर काफी रौनक होती है। खासकर पश्चिम बंगाल, दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे शहरों में दशहरा के मौके पर देश के हर कोने से पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।
अगर आप भी दशहरा के खास मौके पर 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाना है, तो फिर आप आसानी से प्लान बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे प्लान बना सकते हैं।
दशहरा के मौके पर 4 दिन घूमने का प्लान कैसे बनाएं?
अगर आप 21 अक्टूबर लेकर 24 अक्टूबर के बीच घूमना चाहते हैं, तो फिर आप अभी से प्लान बना लीजिए। इसके लिए आपको सिर्फ 23 अक्टूबर (सोमवार) को ऑफिस से छुट्टी लेने की जरूरत है। 23 अक्टूबर को छुट्टी लेने के बाद आप पूरे 4 दिन घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।
दशहरा में पड़ने वाला है लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend In Dussehra Or Navratri, October)
अक्टूबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वीकेंड में कुछ इस तरह बना सकते हैं।
- 21 अक्टूबर-(शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 22 अक्टूबर-(रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 23 अक्टूबर-(ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
- 24 अक्टूबर-(दशहरा-हॉलिडे)
इस तरह आप ऑफिस से 23 अक्टूबर को ऑफिस से छुट्टी लेकर 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Travel Tips: त्यौहारों के सीजन में इन हैक्स को फॉलो कर सस्ते में प्लेन टिकट बुक करें
दशहरा के मौके पर घूमने की जगहें (Which Place Is Best For Dussehra)
अगर आप दशहरा के मौके पर भारत की कुछ हसीन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ जा सकते हैं।
कोलकाता (Dussehra Celebrations Kolkata)
यह हम सभी जानते हैं कि देश भर में सबसे अच्छा दशहरा का त्यौहार पश्चिम-बंगाल में मनाया जाता है। पश्चिम-बंगाल में दशहरा देखने के लिए देश के हर कोने के साथ-साथ विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं।
ऐसे में अगर आप दशहरा का त्यौहार देखना चाहते हैं, तो फिर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पहुंच जाना चाहिए। कोलकाता में हर चौक और गली में दशहरा पर एक अलग ही नजारा रहता है।
दिल्ली में दशहरा पर कहां घूमें? (Dussehra Celebration in Delhi-NCR)
दशहरा के खास मौके पर सिर्फ कोलकाता में ही नहीं, बल्कि दिल्ली की कई जगहों पर बेहद ही रौनक रहती है। दिल्ली की कई जगहों पर देश के हर कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
दशहरा के मौके पर चितरंजन पार्क, रामलीला मैदान, सुभाष मैदान, लाल किला मैदान और डीडीए ग्राउंड-पीतमपुरा जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
मध्य प्रदेश में दशहरा पर कहां घूमें? (Where Is Dussehra Celebrated In Bhopal, Madhya Pradesh)
मध्य प्रदेश में भी दशहरा के मौके पर कई शहरों में कभी रौनक रहती है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में नवरात्रि के मौके पर रामलीला का प्रोग्राम भी होता है। भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में दशहरा के मौके पर देश के कई कोने से लोग सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:Long Weekend Trip: अक्टूबर में 1 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं प्लान
दक्षिण भारत में दशहरा पर कहां घूमें? (Which State Is Famous For Dussehra Festival)
अगर आप दशहरा के मौके पर दक्षिण-भारत में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कर्नाटक में पहुंच जाना चाहिए। कहा जाता है कि कर्नाटक में दशहरा ग्रांड तरीके से मनाया जाता है।
इसके अलावा मैसूर में भी दशहरा ग्रांड तरीके से मनाया जाता है। कर्नाटक में दशहरा देखने के लिए देश के हर कोने से लोग पहुंचते हैं। कर्नाटक में मौजूद बादामी, हम्पी, गोकर्ण और चिकमंगलूर जैसी जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों