How To Book Cheap Plane Tickets: त्यौहारों में घर जाना सभी को पसंद होता है। नवरात्रि, दिवाली या छठ पूजा के अलावा 25 दिसंबर और फर्स्ट जनवरी के मौके पर कई लोग अपनों के पास पहुंचते हैं और त्यौहार मनाते हैं।
त्यौहारों में कई लोग ट्रेन से सफर करते हैं, तो कई लोग एक-दो दिन पहले प्लेन का टिकट लेकर यात्रा करना पसंद करते हैं, लेकिन त्यौहारों में ट्रेन का टिकट नहीं मिलता और इधर प्लेन का टिकट भी काफी अधिक होता है।
अगर आप भी त्यौहारों के सीजन में प्लेन के माध्यम से घर पहुंचना चाहते हैं और वो भी सस्ते में प्लेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके सस्ते में प्लेन का टिकट बुक कर सकते हैं और अपनों के बीच त्यौहार माना सकते हैं।
अगर आपने एक-दो महीना पहले ही प्लान बना लिए हैं कि इस तारीख को घर के लिए निकलता है तो आप सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। दरअसल, अगर आप एक-दो महीने पहले टिकट बुक करते हैं तो टिकट का प्राइस कम होता है।
यह अक्सर देखा जाता है कि जाने से एक-दो दिन पहले टिकट बुक करते हैं, तो टिकट का प्राइस कुछ अधिक ही रहता है। ऐसे में नवरात्रि, दिवाली या छठ पूजा के अलावा 25 दिसंबर और फर्स्ट जनवरी के मौके घर जाना चाहते हैं तो अभी ही फ्लाइट का टिकट बुक कर लीजिए। इससे आपके काफी पैसे बच जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Indian Railway: प्लेटफार्म टिकट से भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जानें क्या करना होगा
यह विडियो भी देखें
शायद आपको मालूम होगा, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल या लैपटॉप में आप जितनी बार टिकट का रेट देखते हैं, उतनी बार टिकट का रेट अलग होता है या बढ़ते जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि लैपटॉप या फोन की कूकीज और डिटेल्स वेबसाइट के पास पहुंच जाती है, जिससे टिकट का दाम अधिक दिखाने लगता है। (Tour Package कैसे बुक करें?)
ऐसे में आप त्यौहारों में जाने के लिए मोबाइल या लैपटॉप से टिकट काटने बैठते हैं तो इनकॉग्निटो विंडो ओपन करके ही टिकट बुक करें। इसके लिए दूसरा फोन या लैपटॉप भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्लाइट का सस्ता टिकट काटने का यह बेहतरीन तरीका है।
शायद आपको मालूम होगा, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रेडिट कार्ड से फ्लाइट का टिकट काटने पर ऑफ मिलता है। ऐसी कई वेबसाइट है जो क्रेडिट कार्ड धारकों लिए बेहतरीन ऑफर प्रस्तुत करती है। (टिकट Cancellation का ये नियम जान लें)
टिकट वेबसाइट द्वारा जारी जानकारी को फॉलो करके क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करते हैं, तो 500-1000 रुपये के बीच में छूट मिल जाएगी। आपको बता दें कि कई बैंक भी यह ऑफर अपने ग्राहकों को देती है। हालांकि, कई बार डेबिट कार्ड पर भी छूट मिलती है।
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर जाना चाहते हैं घर, लेकिन नहीं मिल रहा टिकट? ये है सबसे सस्ता और सही ऑप्शन
शायद आपको मालूम होगा, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि ऐसी कई टिकट बुकिंग वेबसाइट है, जो टिकट बुक करते हैं कूपन कोड देती है। अगर आप कूपन कोड अप्लाई करके टिकट काटते हैं, तो 500-700 रुपये बचा सकते हैं।
आपको यह भी बता दें कि त्यौहारों के सीजन में कई वेबसाइट सैलानियों के लिए कूपन देती है। कुछ विशेष मौके पर आप 1000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके लिए आप वेबसाइट पर चेक करते रहे और जब कूपन से अधिक पैसे बच रहे हो तो टिकट बुक कर लीजिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks,freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।