herzindagi
Sharad Navratri 2025 shayari in hindi

Navratri Shayari & Quotes 2025: नवरात्रि के शुभ दिन पर,मां दुर्गा का आशीर्वाद रहे आपके संग; इस खास मौके पर अपनों को भेंजे ये दुर्गाष्टमी की शायरी और कोट्स

Happy Navratri Quotes 2025: 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व का नौंवा दिन है। इस दिन मां महागौरी की पूजा-अर्चना कर कन्या भोज किया जाता है। अगर आप नवरात्रि के मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए चुनिंदा शायरी लेकर आएं, जिसे आप भेज सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 09:25 IST

Navratri Durga Ashtami ki Hardik Shubhkamnaye:  नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी, निरंकार है ज्योति तुम्हारी तिहू लोक फैली उजियारी। नवरात्रि दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व का आज नवमीं का दिन है। इस मौके पर लोग मां महागौरी की पूजा-अर्चना करते हैं और कन्या भोज कराते हैं। साथ ही लोग रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवारवालों को नवरात्रि दुर्गा अष्टमी की शुकामनाए भेजते और उनके जीवन में सुख और समृद्धि की कामना करते हैं। अगर आप भी नवरात्रि दुर्गाष्टमी के शुभ मौके पर अपनों को शायरी और कोट्स भेजना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आएं हैं।

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ( Durga Ashtami ki Hardik Shubhkamnaye)

1. श्वेत है रूप तेरा, मनभावन है तेरी मुस्कान,
अष्टमी पर दे दो माँ, सुख-समृद्धि का वरदान।
जीवन के हर कष्ट को तुम हरने वाली,
जय हो महागौरी, तू है मेरी शेरोंवाली
नवरात्रि अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Durga Ashtami shayari

2. मिला है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

3. भक्तों के दुःख दूर भगाए
उनको अपार सुख दे जाती है,
मन में जो मां दुर्गा को बसाए,
उसकी हर तमन्ना पूरी हो जाती है।
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri quotes and shayari

4. हर पल मां की कृपा बरसे,
हर दिन हो मंगलमय,
दुर्गाष्टमी का यह त्योहार
आपके जीवन में लाए खुशियों का उदय
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शारदीय नवरात्रि शायरी (Navratri Shayari 2025)

5. कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख-समृद्धि मिले आपको अपार।
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर
मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले आपको हर बार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri wishes

6. सजा है दरबार, मां की ज्योति से सारा संसार,
नवरात्रि के इस पवन पर्व पर
आप सबको मिले खुशियों का उपहार।
जीवन में हमेशा बना रहे सुख का संसार ,

7. लाल रंग की चुनरी से सजी मां का दरबार,
खुशियां आएं आपके जीवन में अपार।
नवरात्रि का यह पर्व लाए,
आपके जीवन में खुशियों की बहार।

8. नमो नमो दुर्गे सुख करनी,
नमो नमो अंबे दुख हरनी।
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
मां दूर करें आपके सारे कष्ट और दुख।

Navratri wishes in hindi

9. पग-पग में फूल खिले,
हर पल खुशियां मिले।
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है मेरी शुभकामना।

इसे भी पढ़ें- Navratri Shayari : सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में.. इन शायरियों के साथ अपने करीबियों को दें नवरात्रि की शुभकामनाएं

शारदीय नवरात्रि कोट्स (Shardiya Navratri Quotes 2025)

10. पूरी दुनिया में है मां का वास,
नवरात्रि में आप पूरी करें हर आस।
मां दुर्गा आपके जीवन में,
खुशियां की बहार लाएं हर बार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Best Navratri wishes for loved ones

11. मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
मां अपने दरबार बुला लेना
नवरात्रि की हार्दिक बधाइयां

12. मां वरदान नहीं
अपना प्यार देना हमें
हमें तेरे चरणों में बीते
हमारा सारा जीवन

13. भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम
शारदीय नवरात्रि की बधाई

Spiritual messages for Navratri festival

14. मां तेरे दरबार में सारे दुख-दर्द
मिट जाते हैं जो भी तेरे दर आते हैं
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शारदीय नवरात्रि इमेज (Happy Navratri Images)

15. सजा है दरबार, मां दुर्गा की शान है,
खुशहाल है संसार, मां की महिमा महान है।
चलो मिलकर करें मां की स्तुति,
नवरात्रि का यह पर्व हमारी पहचान है।
शुभ नवरात्रि-2025

Maa Durga wishes

16. सजी है मां की डोली, महक रही है हवा,
खुशियों का पैगाम लाई, ये पावन नवरात्रि की सुबह।
माँ के आगमन से, हो जाए सब मंगल,
घर में विराजे सुख-शांति और आनंद हर पल
Happy Shardiya Navratri 2025

Navratri wishes and shayari in hindi

17. ज्योति से जगमगा रहा, हर घर का द्वार,
मां के आगमन पर, हो रहा है जय-जयकार।
नवरात्रि की पावन बेला,
खुशियों से भर दें आपका परिवारनवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं-2025

Happy Navratri messages

18. सुख में भी मां, दुख में भी मां
तुम ही हो एक तुम ही हो
मां हर तकलीफ का निवारण हो तुम
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri wishes and shyari

19. मां दुर्गा आपके जीवन में,
शक्ति और सौभाग्य का संचार करें।
हर बाधा को दूर कर,
सफलता का मार्ग प्रशस्त करें।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

navratri wishes

20. नव दीप जलें, नव फूल खिलें
रोज मां का आर्शीवाद मिलें
इस नवरात्रि आपको मिले सब कुछ
जो चाहता है आपका दिल

shardiya navratri wishes

21. रोशन हो जाए आपका जहां,
मिल जाए आपको हर खुशी यहां।
नवरात्रि की शुभकामनाएं,
मां दुर्गा आपके साथ हैं, यहां और वहां

navratri wishes in hindi

22. मां के कदमों में दुनिया है,
हर खुशी और गम में वो साथ है।
नवरात्रि की पावन बेला में,
माँ का आशीर्वाद आपके साथ है

navratri wishes


23. नवरात्रि के नौ दिन,
मां के नौ रूप हैं।
हर रूप में है एक नया संदेश,
हर रूप में है एक नया स्वरूप।
शारदीय नवरात्रि की बधाई

24. भक्ति का ये पर्व है, श्रद्धा का उत्सव,
हर दिल बोले, मां तू है सबसे श्रेष्ठ तत्व।
शक्ति की साधना, प्रेम की रीत है,
नवरात्रि में माँ हर घर की प्रीत है।

25. शक्ति का रूप है, महिमा अपार है,
मां दुर्गा का स्वागत करने को तैयार है।
नौ दिन की भक्ति में है अद्भुत शक्ति,
हर भक्त की झोली भरती है जगजननी।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

navratri shayari 2025 in hindi

26. रंग-बिरंगे झूले हैं, भक्ति में डूबे मन,
गूंजे ‘जय माता दी’, हर गली, हर भवन।
मां की कृपा से सब संकट टलते हैं,
भक्तों के दुःख मां पल में हरते हैं।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


27. मां की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों को मां का दुलार मिलता है।
जो मां को सच्चे मन से ध्याता है,
उसका हर काम बन जाता है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Shardiya Navratri wishes

28. सप्तमी, अष्टमी और नवमी का दिन,
मां के आशीर्वाद से महक उठे हर पल।
हर बुराई पर हो विजय, हर संकट का हो अंत,
यही संदेश देती है, मां की यह भक्ति अनंत।

Shardiya Navratri shayari

29. नवरात्रि के नौ रंग हैं, हर रंग में है एक कहानी,
मां के दर पर आकर मिलती है सुकून की जिंदगानी।
यह पर्व है आस्था का, विश्वास का,
मां की कृपा से दूर हो जाए हर निराशा।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Navratri quotes

31. गरबा और डांडिया की धुन पर थिरके ये कदम,
हर तरफ छाई है मां की भक्ति का खुशनुमा मौसम।
नवरात्रि का पर्व मनाएं, मां का करें गुणगान,
मन में बसा लें मां की भक्ति, यही है सबसे ऊंचा मान।

Happy Navratri greetings

32.पहाड़ों पर बैठी है मां शेरोंवाली,
नवरात्रि में आती है भक्तों के घर खाली।
जो भी मांगे मां से, वो सब पूरा हो जाए,
जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आए।

wishes in hindi for navratri

33. कुमकुम और रोली का तिलक लगाओ,
मां के स्वागत में दीप जलाओ।
नौ दिनों तक करो मां का व्रत,
मां के आशीष से मिले हर सुख।

happy navratri wishes in hindi

 

 

34. नवरात्रि का यह पर्व,
लाता है खुशियां और समृद्धि।
मां की कृपा से हर इच्छा पूरी हो,
यही है हर भक्त की कामना।

35. चैत्र की नवरात्रि और शारदीय का त्योहार,
हर रूप में मां देती है अपना प्यार।
नौ देवियों की कृपा से जीवन हो जाए धन्य,
मां के चरणों में झुकाओ शीश और हो जाओ तन्मय
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Shardiya Navratri wishes in hindi

36. सुख, शांति और समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप और आप के परिवार को
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शारदीय नवरात्रि से जुड़े अन्य लेख

Navratri Puja Samagri Navratri Puja Vidhi Akand Jyoti Niyam Navratri Puja Mantra Sanjhi Mata Aarti

इसे भी पढ़ें- Navratri Wishes & Quotes 2025: नवरात्रि के पावन मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश और त्योहार को बनाएं खास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।