Long Weekend In October 2023: देश और दुनिया देखना भाल किसे पसंद नहीं होता है। जब भी किसी को 2-3 दिन का समय और ऑफिस से छुट्टी मिलती है तो कई लोग घूमने के लिए निकल जाते हैं।
अगर आपसे यह बोल जाए कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में 1 या 2 दिन नहीं है, बल्कि पूरे 5 दिन घूमने के लुत्फ उठा सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अक्टूबर में 5 दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताने जा रहे हैं कि इन 5 दिनों की छुट्टी में भारत की किन हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अक्टूबर में 5 दिन घूमने का प्लान कैसे बनाएं?
अगर आप सितंबर 28 से लेकर 2 अक्टूबर के बीच में घूमना चाहते हैं, तो फिर अभी से ही प्लान बना लीजिए। इसके लिए आपको सिर्फ एक दिन यानी 29 सितंबर (शुक्रवार) को ऑफिस से छुट्टी लेने की जरूरत है। 29 सितंबर को छुट्टी लेने के बाद आप पूरे पांच दिन घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
सितंबर और अक्टूबर में पड़ने वाला है लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend In September And October)
अक्टूबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वीकेंड में कुछ इस तरह बना सकते हैं।
- 28 सितंबर- (ईद-ए-मिलाद, मुस्लिम त्यौहार)
- 29 सितंबर-(ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
- 30 सितंबर-(शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 1 अक्टूबर-(रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 2 अक्टूबर-(नेशनल हॉलिडे-गांधी जयंती)
इस तरह आप ऑफिस से 29 सितंबर को ऑफिस से छुट्टी लेकर 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:अक्टूबर में भारत की इन हसीन जगहों पर आप भी घूमने का प्लान करें
अक्टूबर में घूमने की जगहें (Best Places To Visit In October In India)
अगर आप अक्टूबर में भारत की कुछ हसीन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सुकून का पल बिताने पहुंच सकते हैं।
स्पीति वैली (Why Is Spiti Valley Famous)
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद स्पीति वैली एक ऐसी जगह है, जहां घूमने का सपना लगभग हर कोई देखता है। ऐसे में अगर आप अक्टूबर में पड़ने वाली 5 दिन की छुट्टियों में सुकून से पल बिताना चाहते हैं, तो स्पीति वैली पहुंच जाना चाहिए। स्पीति वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
मसूरी (Mussoorie Tourist Places)
अगर आप अक्टूबर की छुट्टियों में उत्तराखंड की किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको मसूरी की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। अक्टूबर के महीने में मसूरी हसीन बादलों से ढक जाता है। मसूरी में आप कंपनी गार्डन, गन हिल्स, केम्पटी फॉल्स, दलाई हिल्स और स्नो व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
वायनाड (What Is famous In Wayanad)
केरल का वायनाड शहर खूबसूरती के मामले में किसी विदेशी देश से कम नहीं है। वायनाड की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां विदेशी पर्यटक भी घूमने पहुंचते रहते हैं। वायनाड में आप चेम्ब्रा पीक, कुरुवा द्वीप,, पुकोड झील और मुथांगा वन्यजीव अभयारण्य जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Maharashtra Travel: विजयदुर्ग नहीं गए तो महाराष्ट्र घूमना हो सकता है बेकार, जल्दी प्लान बनाएं
शिलांग (Shillong Tourist Places)
अगर आप अक्टूबर की छुट्टियों में नॉर्थ-ईस्ट घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको शिलांग की वादियों में पहुंच जाना चाहिए। शिलांग मेघालय के साथ-साथ पूरे भारत के लिए एक बेहद ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है।
शिलांग में आप उमियम झील, शिलांग व्यू पॉइंट, वार्ड की झील, नोहशंगथियांग वॉटरफॉल और डॉन बॉस्को संग्रहालय जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों