Dhari Devi Temple: इस तरह बजट में करें उत्तराखंड में स्थित चार धाम की रक्षक धारी देवी के दर्शन

उत्तराखंड में स्थित चार धाम की रक्षक धारी देवी का मंदिर श्रीनगर में है और इस मंदिर को विशेषता है कि ये इस मन्दिर की मूर्ति का स्वरुप दिन में तीन बार बदलता है।
image
उत्तराखंड जिसे देव भूमि के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां पर देवी-देवताओं का वास है और ये वो ही जगह है जहां लोग चार धाम की यात्रा भी करते हैं। लेकिन, इन सबके बीच एक ऐसा मंदिर भी हैं जिसे चार धाम की यात्रा का पहला पड़ाव कहा जाता है। ये मंदिर मां धरी देवी का है और इस आर्टिकल में हम आपको इस मंदिर से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं साथ ही ये बताने जा रहे हैं कि कैसे आप सस्ते बजट में उत्तराखंड में स्थित चार धाम की रक्षक धारी देवी के दर्शन करने जा सकते हैं।

नदी धारा के बीचों-बीच है ये मंदिर

dhari devi (2)

ये मंदिर एक झील के बीचो-बीच है और कहा जाता है कि इस मंदिर में विराजमान माता की मूर्ति का रूप दिन में 3 बार बदलता है साथ ही ये भी कहा जाता है कि माता इस जगह पर बैठकर चारों धाम की रक्षा करती हैं। वहीं कहा ये भी जाता है कि यहां पर धारी देवी की प्रतिमा द्वापर युग से विराजमान है।

कैसे पहुंचे

अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आप दिल्ली से ऋषिकेश तक ट्रेन से जरिए जा सकती हैं और इसके बाद आगे आपको बस या टैक्सी की श्रीनगर पहुंच सकती हैं। ट्रेन का किराया आपका 400 रुपये तक होगा और उसके बाद बस में या टैक्सी का किराया 200 से 300 तक है। जिनकी मदद से आप श्रीनगर पहुंच सकती हैं। वहीं अगर आप बस से जा रही हैं तो आप ऋषिकेश तक बस और उसके बाद आगे का सफर आप बस या टैक्सी से जरिए किया जा सकता है। इसी के साथ अगर आप कार से जरिए भी यहां जा सकते हैं।

इन जगहों पर विजिट

dhari devi

धारा देवी मंदिर से दर्शन करने से पहले आप हरिद्वार में गंगा आरती देख सकते हैं साथ ऋषिकेश घूम सकते हैं। इसी के साथ आप आगे देवप्रयाग जा सकते हैं जहां पर दो नदियों का संगम होता हैं। इसके बाद आप श्रीनगर भी घूम सकते हैं। मंदिर दर्शन करने के बाद आप आगे जोशीमठ भी जा सकते हैं।

नोट- अगर आप अकेले सफर कर रहे हैं तो आप इस ये सफर आप 3,000 रुपये में कर सकते हैं लेकिन अगर आप ज्यादा लोग जा रहे हैं तो थोड़ा ज्यादा खर्चा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-सर्दियों में उत्तराखंड की इन जगहों पर जाना पसंद करते हैं पर्यटक, आप भी जाएं

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें।इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@personal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP