लोग समय-समय हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जाते रहते हैं। अभी सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है। इसलिए लोगों के लिए हरिद्वार घूमने का यह सबसे पसंदीदा मौसम है। यह प्राचीन धार्मिक शहर उत्तराखंड में स्थित है। गंगा स्नान के साथ-साथ लोग यहां मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने भी आते हैं। मनसा देवी मंदिर, हरिद्वार जंक्शन रेलवे स्टेशन से 3 किमी दूर स्थित है। यह हरिद्वार की शिवालिक पहाड़ियों पर बिलवा पर्वत पर स्थित है। अगर आप सर्दियां शुरू होने से पहले अपने दोस्तों के साथ एक बार हरियाणा के पानीपत से हरिद्वार जाना चाह रहे हैं, तो एक बार यह आर्टिकल देख लें। इससे आप एक ही दिन में यात्रा पूरी कर लेंगे।
इसे भी पढ़ें- बिहार से कैसे कर सकते हैं लद्दाख ट्रिप पूरा, ट्रैवल इन्फ्लुएंसर से जानें अकेले यात्रा करने पर कितना आया खर्च
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- नोएडा से आगरा तक पार्टनर के साथ जाएं बाइक पर घूमने, जाने रूट्स से लेकर सब कुछ
अगर आप दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो घूमने का खर्च, पेट्रोल का खर्च और खाने पर खर्च आपस में बट जाएगा। इस तरह अगर 4 दोस्त मिलकर घूमने जा रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति हरिद्वार घूमने पर खर्च 2000 रुपये के करीब आएगा। अगर 4 लोगों का कुल खर्च जोड़ा जाए, तो 8000 रुपये में आप आराम से हरिद्वार घूम आएंगे। इसमें खाने-पीने का खर्च और घूमने का खर्च शामिल है। यह दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।