
छठ पूजा का पर्व उसी तरह भक्तों के लिए खास होता है, जिस तरह दिवाली का पर्व होता है। इस त्योहार में सीधे तौर पर सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है। छठ पूजा केवल पूजा-पाठ नहीं, बल्कि शुद्धता, संयम और कठोर तपस्या का महापर्व है। यह व्रत हर किसी के लिए करना आसान नहीं है। इस पूजा को ध्यान से और साफ सफाई से करना होता है। यह पर्व वैसे तो बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों खास तौर से मनाया जाता है, लेकिन भक्त अलग-अलग शहरों में बस गए हैं, इसलिए अब यह देश के कोने-कोने में श्रद्धा से मनाया जाता है। इस पर्व के दिन लोग अपनों को शुभकामनाएं संदेश भेजने के लिए कोट्स शेयर करते हैं। हिंदी में छठ की शायरी और कोट्स शेयर किया जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको छठ माता के कोट्स और शायरी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
घाट पर खड़े होकर, किया है तेरा इंतजार।
हाथों में सूप और मन में श्रद्धा का भार।
हे छठी मैया, हे सूर्य देव, अब हो जाइए साकार,
आपके अर्घ्य से मिले जीवन को नया आधार।
दिन की शुरुआत आपसे, आपसे ही होता संसार।
जीवन का तेज, शक्ति का आप हैं भंडार।
आज डूबते और उगते सूर्य को हमारा नमस्कार,
आपके चरणों में अर्पित, यह अर्घ्य हमारा स्वीकार।
ये प्रसाद नहीं, माटी में घुला श्रम और विश्वास है,
ठेकुआ की हर मिठास में, तेरी ही आस है।
जीवन के कच्चे रिश्तों को पक्का बना दो मैया,
यही अरदास लेकर खड़ी, जब तक तन में सांस है।

पवन शीतल, जल निर्मल, मन में है अटूट विश्वास।
फल, फूल, प्रसाद संग, पूरी हो हर एक आस।
नदी किनारे, पावन पर्व पर, हो रहा प्रकाश,
अर्घ्य लेकर दूर हो जाए, जीवन का हर निराशा।
छठ का यह पावन त्योहार, लाए खुशियों की बहार।
हर कामना हो पूरी, मिले अपनों का प्यार।
अर्घ्य देते ही दूर हो जाएं, सारे दुख-संताप,
सूर्य देव की कृपा से, जीवन हो जाए गुलजार।
छठी मैया की शक्ति अपार है,
उन्हीं के आशीर्वाद से होता सबका उद्धार है।
शुद्ध मन से करो पूजा, घाट पर जाकर,
जीवन में खुशियों का सदा संचार है।
इसे भी पढे़ं-Chhath Puja Special Songs: छठ पूजा के लिए चुने ये 5 सबसे हिट और शानदार गीत, जो पर्व को बना देंगे यादगार

नदी का जल, डूबते-उगते सूरज की लालिमा,
यही छठ माता की पवित्र महिमा।
जो भी शरण में आया, मां ने उसे अपनाया,
शुद्ध भक्ति ही इस पर्व की सर्वोत्तम गरिमा।
छठ मैया का आशीर्वाद आपके घर में रहे,
हर दुख-दर्द और संकट आपसे दूर बहे।
अर्घ्य के साथ ही पूरी हो हर मनोकामना
आपकी, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
गीतों में भक्ति, मन में आस्था का वास है,
छठी मैया का निर्जला व्रत, यह तपस्या खास है।
जल में खड़े होकर, हर दुख को भुला रही हूं,
आज हर सांस में बस, मैया की ही आस है।

घाटी पर गूंज रहे हैं जब छठ के ये मधुर गीत,
हर स्वर में समाई है, मैया की पावन प्रीत।
हाथों में पूजा, हृदय में भक्ति का दिया जलाया है,
इस पवित्र व्रत से ही मिलता जीवन का मीत।
सूरज को अर्घ्य दिया, मैया का नाम लिया है,
कठोर साधना से यह जीवन धन्य किया है।
गीत गाकर मां को अपना हाल सुना रही हूं,
आज हर पल में मैंने, उनका आशीर्वाद लिया है।
इसे भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: फ्लैट या छोटे घर में कैसे बनाएं छठ घाट? यहां जानें आसान तरीका, पूरी श्रद्धा से होगी पूजा

शरीर भूखा-प्यासा है, पर होंठों पर छठ के तराने हैं,
ये व्रत है उस देवी का, जिसके सब दीवाने हैं।
गीत गाकर करती हूं उनका आह्वान,
बस इंतजार है कि कब मिलेंगे मैया के ठिकाने हैं।
सात समुंदर पार भी, मैया तेरा ही किनारा है,
जल में जो खड़ी है, वो बस तन की मजबूरी है।
मन से तो हर पल, तेरी चौखट पर झुके हैं,
जानता है ये दिल, हर दूरी तेरी ही दूरी है।
होंठ हिलें न हिलें, मैया सब जानती है,
मेरे मौन का हर एक अक्षर पहचानती है।
दुनिया जिसे तपस्या कहती है, वो प्रेम है मेरा,
मेरे टूटे वचनों को भी माँ, तू ही थामती है।

सूरज के साथ तूने समय का चक्र घुमाया है,
पर एक घाट पे तूने, ये संसार ठहराया है।
चार दिनों के व्रत में, हर भागा-दौड़ी शांत हुई, मैया!
तेरी महिमा ने कैसा जादू चलाया है।
न दादी का किस्सा है, न नानी की कहानी,
ये आस्था तो बस रगों में बहता हुआ पानी।
मैया! पीढ़ी-दर-पीढ़ी तेरी सेवा करते रहे,
तेरी कृपा से ही, ये कुल हुआ अभिमानी।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।