2000 रुपये में ऐसे प्लान करें दिल्ली से अमृतसर का ट्रिप, कम बजट में हो जाएगा रहना, खाना और घूमना

क्या आप मानसून में पहाड़ों पर नहीं जा पा रही हैं? क्या आप कम बजट में दिल्ली से अमृतसर का ट्रिप प्लान कर रही हैं? तो यहां हम पर्सनल एक्सपीरियंस पर बेस्ड कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो 2 हजार रुपये के बजट में आपका रहना, खाना और घूमना करवा सकते हैं।
budget trip to Amritsar from Delhi

मानसून का सीजन शुरू हो चुका है और अगर आप पहाड़ों पर जाने का प्लान कर रही हैं, तो इसे कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर देना ही बेहतर होगा। पहाड़ों पर झमाझम बारिश और लैंडस्लाइड की खबरें हर दिन सामने आ रही हैं। ऐसे में अगर आप वीकेंड पर कहीं घूमने जाना चाहती हैं तो अमृतसर का ट्रिप भी प्लान कर सकती हैं। अमृतसर में आप गोल्डन टेंपल, जलियावाला बाग, वाघा बॉर्डर समेत कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

अगर आप दिल्ली से अमृतसर जाने का प्लान कर रही हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप सही जगह पर हैं। जी हां, यहां हम पर्सनल एक्सपीरियंस पर बेस्ड ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से दिल्ली से अमृतसर जा सकती हैं और 2 हजार रुपये से कम में ही रहना, घूमना और खाना भी कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि अमृतसर का ट्रिप कम बजट में कैसे प्लान किया जा सकता है और कहां-कहां घूमा जा सकता है।

दिल्ली से अमृतसर कैसे पहुंचा जा सकता है?

अमृतसर का ट्रिप प्लान करने से पहले अपना बजट देख लें। अगर आप 2 हजार रुपये के अंदर रहना, घूमना और खाना करना चाहती हैं तो ट्रैवलिंग के लिए ट्रेन सबसे बेस्ट हो सकती है।

Amritsar trip in 2k budget

हालांकि, ट्रेन की बुकिंग आपको पहले करवानी होगी, क्योंकि इस रूट पर आसानी से टिकट नहीं मिलता है। ट्रेन की टिकट की शुरुआत 200 रुपये से होती है। वहीं, अगर आपको ट्रेन में टिकट नहीं मिलती है, तो आप बस से भी अमृतसर जा सकती हैं। हर दिन दिल्ली से अमृतसर की कई बसें चलती हैं जिसमें नॉर्मल सीटिंग से लेकर वोलवो लग्जरी बसें शामिल हैं।

नॉन एसी और सीटिंग बस की टिकट की शुरुआत 500 रुपये से होती है। वहीं, एसी और स्लीपर बस की टिकट भी आपको 600 से 800 रुपये के बीच मिल जाएगी। अमृतसर में वोलवो बस प्राइवेट स्टैंड पर उतारती है। वहां से 20 रुपये सवारी के ऑटो या रिक्शा से आप गोल्डन टेंपल पहुंच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:अकेले घूमने के लिए परफेक्ट है नैनीताल, ऐसे कर सकती हैं अपना वीकेंड ट्रिप प्लान

अमृतसर में कहां ठहरा जा सकता है?

अगर आपका बजट कम है तो अमृतसर में हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल में भी ठहर सकती हैं। गोल्डन टेंपल के अंदर सराय यानी धर्मशाला बनी है, जहां आप डायरेक्ट पहुंचकर रहने की जगह ले सकती हैं। बता दें, गोल्डन टेंपल में बनी धर्मशाला में श्रद्धालुओं को मुफ्त में रहने की जगह दी जाती है।

इसके अलावा गोल्डन टेंपल के आस-पास कई होटल और धर्मशालाएं हैं, जहां आप अपने बजट और पसंद के अनुसार सस्ते कमरे ले सकती हैं।

अमृतसर में कहां-कहां घूमा जा सकता है?

गोल्डन टेंपल

अमृतसर पहुंचने के बाद सबसे पहले हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल दर्शन करने जाया जा सकता है। यह धार्मिक स्थल है और सिख धर्म के लोगों के लिए पवित्र है। यहां दर्शन करने और लंगर खाने के बाद आगे का ट्रिप प्लान किया जा सकता है। आप चाहें तो हरमंदिर साहिब सुबह के समय दर्शन करने जा सकती हैं, लेकिन शाम के समय यहां जाना अलग ही सुकून देता है।

जलियांवाला बाग

अमृतसर में जलियावाला बाग ऐतिहासिक घटनाओं का प्रतीक है। यहां जाकर आप इतिहास को महसूस कर सकती हैं। यह वही जगह है जहां 1919 में अंग्रेज अफसर ने मासूम लोगों को पर अंधाधुन गोलियां बरसा दी थीं।

वाघा बॉर्डर

Wagha border

अमृतसर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर है। यहां आप ऑटो और कैब से जा सकती हैं। ऑटो का किराया लगभग 70 से 100 रुपये के बीच होता है। वाघा बॉर्डर पर हर शाम बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। यह देखना अपने आम में एक शानदार अनुभव है।

इसे भी पढ़ें: अमृतसर की बेहद खूबसूरत हैं ये जगहें, प्लान करें 2 दिन का ट्रिप

दुर्गियाना मंदिर

यह अमृतसर का प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, इसे चांदी का मंदिर भी कहा जाता है। आप यहां शहर में चलने वाले लोकल ऑटो से पहुंच सकती हैं।

महाराजा रणजीत सिंग म्यूजियम

इस म्यूजियम में इतिहास और महाराजा रणजीत सिंह के जीवन और विरासत को संभालकर रखा गया है। अगर आप इतिहास में दिलचस्पी रखती हैं, तो इस म्यूजियम में जा सकती हैं।

श्रीराम तीर्थ मंदिर

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, इस मंदिर को भगवान श्रीराम के पुत्रों यानी लव और कुश के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है। यह मंदिर अमृतसर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। श्रीराम तीर्थ मंदिर पानी के बीच में बना है और यहां वाल्मीकि जी की लगभग 8 फीट ऊंची गोल्ड प्लेटेड प्रतिमा भी है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi and wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP