आमतौर पर लोग अपने किचन में गैस, सिलेंडर और बाकी किचन आइटम्स की देखभाल अच्छे से करते हैं। लेकिन, किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले गैस लाइटर पर शायद ही कोई ध्यान देता होगा। कई बार जब हम गैस जलाने के लिए लाइटर को बार-बार दबाते हैं, तो उससे चिंगारी की जगह केवल टिक-टिक की आवाज ही आती है और कुछ नहीं होता है।
ऐसे में ज्यादातर लोग लाइटर को खराब समझकर फेंक देते हैं और दूसरा नया लाइटर खरीदकर ले आते हैं। लेकिन, आप हर बार ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि कई बार नया लाइटर भी स्पार्क करना बंद कर देता है। ऐसे में आपको ध्यान देना चाहिए कि कहीं लाइटर पर तेल, नमी या धूल तो नहीं चली गई है। कभी-कभी लाइटर पर जंग भी लग जाती है और स्पार्किंग वाला हिस्सा ब्लॉक हो जाता है। इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी क्लीनिंग टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप पुराने लाइटर को नया जैसा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- LPG Saving Tricks: जरूरत से ज्यादा जला रही हैं गैस तो आजमाएं ये हैक्स, लंबे समय तक चलेगा सिलेंडर
किचन लाइटर गंदे या जंग लगे क्यों हो जाते हैं?
दरअसल, हम रोजाना किचन में गैस को जलाने के लिए लाइटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शायद ही कभी हम इसे साफ करते हैं। जिसकी वजह से कुछ समय बाद लाइटर काम करना बंद कर देता है। लाइटर के खराब होने का कारण भी कुछ इस प्रकार हैं।
- गैस लाइटर के मेटल हिस्से पर नमी या पानी लगने से जंग लग जाना।
- खाना बनाते समय उड़ने वाले तेल का लाइटर पर जम जाना।
- बार-बार इस्तेमाल से स्पार्क वाला हिस्सा काला पड़ जाना।
जंग हटाने के लिए सिरके वाला आसान तरीका
अगर आपके किचन गैस लाइटर में जंग लग गई है, तो आप उसे साफ करने के लिए व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाइट विनेगर आसानी से जंग हटाने में काफी मददगार हो सकता है।
- आपको एक छोटे से बर्तन में गुनगुना पानी और व्हाइट विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाना होगा।
- अब लाइटर के मेटल वाले हिस्से उसे घोल में डुबाना होगा।
- इसे करीब 20 से 30 मिनट तक भिगोकर रखना होगा।
- सिरका धीरे-धीरे जंग को ढीला करेगा और मेटल की सतह पर जमी गंदगी साफ होने लगेगी।
- आपको बाद में इसे पुराने ब्रश या कपड़े से साफ करना होगा।
- याद रखें कि प्लास्टिक या इलेक्ट्रिक हिस्सों को व्हाइट विनेगर में न डाले, वरना खराब हो सकता है।
बेकिंग सोडा से करें जिद्दी जंग और गंदगी की सफाई
अगर लाइटर पर पुरानी और सख्त गंदगी जमी हुई है या जंग के गहरे निशान हैं, तो बेकिंग सोडा कारगर साबित हो सकता है।
- आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा लेना होगा और थोड़ा-सा पानी डालकर पेस्ट तैयार करना होगा।
- फिर पेस्ट को लाइटर के उस हिस्से में लगाना होगा जहां जंग या गंदगी जमी हुई है, जैसे- स्पार्क व्हील या मेटल नोजल के आसपास वाले हिस्से में।
- अब पुराने टूथब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़ना होगा और बाद में साफ कपड़े से पोंछ देना होगा।
- ऐसा करने से लाइटर बिना खराब हुए साफ हो जाएगा।
टूथपिक या सुई का इस्तेमाल करें
कई बार गैस लाइटर खराब नहीं होता है, बल्कि उसकी नोजल में धूल या तेल जमा हो जाता है, जिसकी वजह से स्पार्क नहीं बनता है।
- ऐसे में आपको एक पतली पिन, टूथपिक या सुई से नोजल या स्पार्क व्हील के पास धीरे-धीरे सफाई करनी होगी।
- ऐसा करने से कार्बन या कालिख को कुरेदकर आप बाहर निकाल देंगे और लाइटर फिर से चिंगारी देने लगेगा।
- बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि लाइटर के अंदर ज्यादा जोर से टूथपिक या सुई को न डालें, वरना अंदर का मैकेनिज्म टूट सकता है।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों