चारकोल यानी कोयला पिछले कुछ समय से ब्यूटी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हुआ है। स्किन की खूबसूरती को निखारने के लिए महिलाएं इनका इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं, इसका इस्तेमाल कई लोग हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए भी करते हैं। हालांकि, चारकोल का इस्तेमाल सिर्फ यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि अगर आप चाहें तो सफाई का काम आसान बनाया जा सकता है।
जी हां, आपने सही सुना...चारकोल की मदद से किचन की कई चीजों को चुटकियों में चमकाया जा सकता है। बर्तन साफ करने से लेकर टाइल्स की सफाई करने तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको चारकोल से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके किचन के काम आसान बन जाएंगे।ॉ
फ्रीज की सफाई और बदबू को दूर रखना बहुत जरूरी है। इससे खाना बिल्कुल फ्रेश रहता है। वैसे तो फ्रीज की सफाई करने के कई तरीके हैं, लेकिन चारकोल का इस्तेमालकरें। इसका उपयोग फ्रीज की बदबू को दूर करने और ताजगी बनाए रखने के लिए किया जा सकता है।
चारकोल की मदद से न केवल बदबू को प्रभावी तरीके से हटाया जा सकता है, बल्कि फ्रीज के अंदर की नमी और हानिकारक बैक्टीरिया को भी कम किया जा सकता है। आइए, जानते हैं कि कैसे चारकोल का उपयोग करके हम अपने फ्रीज को साफ और बदबू रहित बना सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गैस स्टोव के सामने की टाइल्स हो जाती है गंदी और चिपचिपी, तो इस तरह से करें साफ
कई बार माइक्रोवेव में खाना गर्म करने के बाद दाग-धब्बे और बदबू रह जाती है। इसे समय पर साफ करना बहुत ही जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो माइक्रोवेव बदबूदार हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि इसकी सफाई करने के लिए चारकोल का इस तरह इस्तेमाल करें।
यह विडियो भी देखें
सिंक को साफ करने के लिए आप घरेलू तरीके आप आजमा सकते हैं। सिंक को साफ करने के लिए चारकोल फायदेमंद होता है। क्या आप जानना चाहते हैं क्यों और कैसे चारकोल से करें, किचन सिंक को साफ करें।
इसे जरूर पढ़ें- DIY Kitchen Tips: स्क्रब हो गया है खराब, तो बर्तन को इन चीजों से चमकाएं
एक स्वच्छ और ताजगी भरी हवा न केवल हमारे खाने के स्वाद को बेहतर बनाती है, बल्कि यह हमारे घर को भी स्वच्छ रखने में मदद करती है। इस टिप में हम जानेंगे कि कैसे हम अपने किचन की हवा को ताजगी देने के लिए कुछ सरल और प्रभावी उपाय अपना सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।