दिल्ली में रहने वाले कपल्स हमेशा किसी लंबे ट्रिप पर नहीं जा सकते। क्योंकि, न ही वह हर महीने ज्यादा खर्च कर सकते हैं और न ही उन्हें ऑफिस से इतनी छुट्टी मिलती है। कई कपल्स केवल वीकेंड में ही अपने पार्टनर से मिल पाते हैं, इसलिए वह वीकेंड पर अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह ढूंढते हैं। अगर आप भी वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और दिल्ली के आस-पास ही कहीं जाना चाहते हैं, जहां खर्च केवल 1000 रुपये तक आए, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
दमदमा लेक (Affordable Weekend Trips)
कपल्स के लिए 1 हजार रुपये में घूमने के लिए दमदमा लेक बेस्ट है। आप बाइक से पार्टनर के साथ जा रही हैं, तो आपके लिए यहां तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। दमदमा लेक गुरुग्राम के पास सोहना में स्थित है। अगर आप दिल्ली या नोएडा से भी घूमने निकली हैं, तो वीकेंड के लिए यह बेस्ट है। घूमने के दौरान बस खाने-पीने के खर्च का ध्यान रखें, आप बाहरी स्टॉल्स से खाने-पीने की चीजें ले सकते हैं। इससे आपका खाने पर खर्च भी ज्यादा नहीं होगा और आप दिल्ली से 1000 रुपये में घूम भी आएंगे।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश से इन जगहों का नजारा हो जाता है खूबसूरत, पार्टनर के साथ जा सकते हैं आप
साइबर हब
1 हजार रुपये में दिल्ली से घूमने निकले लोगों के लिए यह जगह बेस्ट है, लेकिन यहां के रेस्टोरेंट में आप खाना खाने से बचें। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां खाने-पीने पर आपका 1000 रुपये से ज्यादा खर्च हो जाएगा। दिल्ली ये यहां तक आने-जाने का खर्च आप 1000 रुपये के अंदर कर सकते हैं। इसके बाद आप खाने-पीने के लिए छोटे-मोटे स्टॉल्स का सहारा लें। साइबर हब गुरुग्राम में स्थित है और कपल्स के लिए यह खूबसूरत जगह है। यहां दिल्ली से हजारों कपल्स हर हफ्ते घूमने आते हैं।दिल्ली के पास घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
वर्ल्ड स्ट्रीट, फरीदाबाद
दिल्ली से वर्ल्ड स्ट्रीट पहुंचना आसान है। क्योंकि, यह फरीदाबाद में स्थित है। इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आपको दिल्ली के सीपी की तरह अहसास होगा। क्योंकि, इस जगह की बनावट ऐसी ही है। इसके साथ ही, यहां एक से एक स्टोर और रेस्टोरेंट भी है। बैठने की भी अच्छी सुविधा। यह दिल्ली से मात्र 1 घंटे की दूरी पर है। आप यहां आसानी से अपने पार्टनर के साथ वीकेंड पर घूमकर आ सकती हैं।यहबच्चों के साथ घूमने के लिए भी अच्छी जगह है।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली से अमृतसर तक के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे, जानें किन शहरों और गांव से होकर गुजरेगी सड़क
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों