herzindagi
delhi amritsar expressway construction work will start soon know routes and all details

दिल्ली से अमृतसर तक के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे, जानें किन शहरों और गांव से होकर गुजरेगी सड़क

एक्सप्रेस वे को हाई-स्पीड सड़कों के रूप में बनाया जाता है, जिससे लंबी दूरी कम समय में तय की जा सकती है। बिना रुकावट और सुगम रास्तों की वजह से वाहनों पर फ्यूल भी ज्यादा खर्च नहीं होता।
Editorial
Updated:- 2025-03-12, 13:09 IST

भारत में सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए पिछले कुछ सालों में खास ध्यान दिया गया है। सरकार ने एक्सप्रेसवे निर्माण पर कोई कसर नहीं छोड़ी है। आधुनिक तकनीक और बेहतर बुनियादी ढांचे के बने ये एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा को सरल बनाते हैं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती बनाने में भी काम करते हैं। तेज़ गति से वाहन चलाने की सुविधा के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक और कम समय में पूरा करना इससे संभव हो गया है। धीरे-धीरे लोगों को ट्रेन से सफर करने की बजाय सड़कों से सफर करना पसंद आने लगा है। क्योंकि, साफ सड़कें लंबे रूट और लॉन्ग ड्राइव लोगों को पसंद है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से अमृतसर के लिए बनने वाले नए एक्सप्रेसवे के बारे में जानकारी देंगे।

दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे का काम जल्द होगा शुरू

delhi amritsar expressway construction work will start soon know routes and all details

हाल ही, में दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा यात्रियों के लिए खोला गया था। इसमें हरियाणा, पंजाब और जम्मू को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस पर अभी काम चल रहा है। अभी इसका केवल हरियाणा तक का हिस्सा ही यात्रियों के लिए खोला गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे के आने से पंजाब के लोगों को फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें- हरियाणा में यहां बनने जा रहा है नया एक्सप्रेसवे, जानें किन रास्तों से होकर गुजरेगी सड़क

delhi amritsar expressway construction work will start soon know routes and all details2

  • यह एक्सप्रेसवे लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कटरा को कवर करेगा। इसलिए इस रूट पर सफर करने वाले लोगों को यात्रा में परेशानी नहीं होगी।
  • इस एक्सप्रेसवे पर काम 2 से 3 महीने में शुरू होने की उम्मीद है। अगर यह बन जाता है, तो दिल्ली और अमृतसर जाने का सफर आप महज 4 घंटे कर लेंगे।
  • इसके साथ ही दिल्ली से कटरा के बीच का समय भी लगभग 5 घंटे कम हो जाएगा। इससे यात्रियों को सड़क यात्रा करने में परेशानी नहीं होगी और रेलवे पर भार कम होगा।
  • बताया जा रहा है कि श्रीनगर-जम्मू हाईवे को कटरा-अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा सकता है। एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इसके बनने का इंतजार है।
  • इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद कहा जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर एक-दूसरे से 60 किलोमीटर के दायरे में जो भी टोल होंगे उसे बंद किया जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाने के नियम जान लें, वरना 20 हजार रुपये तक लगेगा जुर्माना

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।