गर्मियों में घूमने का अपना ही एक अलग मजा होता है। कई लोग बाहर जाने का प्लान करते हैं तो कई लोग सिटी के फेमस प्लेसेस पर ही घूमकर समर वेकेशन एन्जॉय करते हैं। ऐसे में अगर आप एक डेलीआईट हैं और गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली के ही पॉपुलर प्लेसेस पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक मिनट रुक जाएं और हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे पोपुलर स्पॉट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गर्मियों के दौरान भूल से भी एक्स्प्लोर न करें नहीं तो आप बाद में पछता सकते हैं।
लाल किले
जो लोग दिल्ली में रहते हैं या फिर जो लोग बाहर से दिल्ली घूमने आते हैं उनके लिए लाल किला शायद वो पहला पॉपुलर प्लेस है दिल्ली का जहां वो जाना पसंद करते हैं, लेकिन चूंकि लाल किला खुला हुआ है उसका ज्यादा से ज्यादा हिस्सा धूप में डूबा रहता है। ऐसे में गर्मियों के दौरान लाल किला जाने का प्लान कभी न बनाएं।
कुतुब मीनार
क़ुतुब मीनार दिल्ली के पॉपुलर प्लेसेस में से है। ये एक हिस्टोरिकल जगह है। जिन लोगों को हिस्ट्री में थोड़ी भी दिलचस्पी होती है वह इस जगह को जरूर एक्स्प्लोर करते हैं, लेकिन गर्मियों में इस जगह पर जाना सरासर बेवकूफी ही होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यहान छाव जैसी कोई जगह ही नहीं है यह पूरी तरह से खुला प्लेस है।
यह भी पढ़ें:बेंगलुरु के पास रात में घूमने के लिए अच्छी हैं ये 5 जगह, पार्टनर को आएगी पसंद
इंडिया गेट
इंडिया गेट फैमिली के साथ जाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। पूरी तरह से खुले मैदान जैसी यह जगह फैमिली के साथ एन्जॉय करने, तरफ-तरह के आउटगेम्स खेलने के लिए बेस्ट है, लेकिन गर्मियों में इंडिया गेट जाना अवॉयड करना ही बेहतर है। दिन में धूप और बढ़ती गर्मी के कारण रात में उमस की वजह से यह जगह गर्मियों एमिन एक्स्प्लोर करने के लिए ठीक नहीं है।
अगर आप भी समर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि दिल्ली की कौन सी जगहों को गर्मियों के दौरान एक्स्प्लोर करने का बिलकुल भी न सोचें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों