वाराणसी में स्थित हैं ये बौद्ध मंदिर, आप भी देखें जरूर

अगर आप वाराणसी घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको वहां पर स्थित कुछ बौद्ध मंदिरों का दौरा जरूर करना चाहिए। ये बौद्ध मंदिर आपकी यात्रा को और भी यादगार बनाएंगे।

places to visit in banaras
places to visit in banaras

वाराणसी को भारत की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। जब आप यहां पर हैं, तो ध्यान से लेकर आध्यात्मिकता और योग के जरिए खुद को गहराई से जान सकते हैं। इतना ही नहीं, इस शहर में अलग-अलग धर्मों के पूजा स्थल भी स्थित हैं। यहां पर आने वाला हर यात्री पूरी तरह सेे आध्यात्मिकता में डूब जाता है

जब बात वाराणसी घूमने की होती है तो इस शहर के मंदिरों, गंगा आरती, घाटों, स्ट्रीट फूड और सारनाथ के बौद्ध स्तूप आकर्षण का मुख्य स्त्रोत है। इस शहर में बौद्ध धर्म का भी एक अलग इतिहास है। मुख्य वाराणसी से 10 किमी दूर सारनाथ का बौद्ध एक बेहद ही पवित्र स्थान है, जो आपको एकांत और शांति का अनुभव करवाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वाराणसी में स्थित कुछ बौद्ध मंदिरों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए-

धमेक स्तूप (Dhamek Stupa)

dhamek stup

अगर आप वाराणसी जा रहे हैं तो आपको धमेक स्तूप अवश्य देखना चाहिए। यह वाराणसी के सबसे प्रमुख बौद्ध स्थलों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद अपना पहला उपदेश दिया था। यह स्तूप वाराणसी के सारनाथ में स्थित है। इसे दुनिया भर के बौद्धों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल माना जाता है।

सारनाथ बौद्ध मंदिर (Sarnath Buddhist Temple)

Where is the Buddha place in Banaras

सारनाथ बौद्ध मंदिर वाराणसी (वाराणसी मंदिर) में स्थित एक बेहद ही महत्वपूर्ण बौद्ध मंदिर है। जो लोग भी बौद्ध अनुयायी हैं, वे सारनाथ बौद्ध मंदिर के दर्शन अवश्य करते हैं। ऐसा माना जाता है कि यहीं पर राजा कोंडन्ना को ज्ञान प्राप्त हुआ और वे बुद्ध के अनुयायी बन गये और उन्होंने बौद्ध संघ की स्थापना की। यह मंदिर धमेक स्तूप के बेहद करीब स्थित है।

कोरियाई मंदिर (Korean Temple)

Why is Sarnath so famous

वाराणसी के सारनाथ में कोरियाई मंदिर भगवान बुद्ध का निवास स्थान है। यह गुलाबी मंदिर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसे सारनाथ में सबसे पुराने मठों में से एक माना जाता है। साथ ही, यह भारत-कोरियाई मैत्री स्तंभ का एक उदाहरण भी है।

इसे भी पढ़ें: आए हैं वाराणसी, तो आसपास की इन जगहों का भी लें मजा

चाइनीज मंदिर (Chinese Temple)

चाइनीज मंदिर को लोग चाइनीज बौद्ध मंदिर के रूप में भी जानते हैं। यह मंदिर सारनाथ में स्थित है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यह बौद्ध धर्म की शिक्षाओं को समर्पित है। अगर आप वाराणसी में मेडिटेशनकरना चाहते हैं तो ऐसे में चाइनीज मंदिर जाना यकीनन अच्छा विचार है और यहां पर आप असीम शांति का अनुभव कर सकते हैं।

होरिंजी मंदिर (Horinji Temple)

Did Buddha visit Varanasi

सारनाथ के प्राइमेरी मार्केट के पास स्थित होरिंजी मंदिर स्थानीय लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। लोग इसे जापानी मंदिर के रूप में भी जानते हैं। इस मंदिर का आर्किटेक्चर जापान के क्योटो के मंदिरों से मिलता-जुलता है। जब आप वाराणसी में हैं तो आपको इस मंदिर में भी एक बार जरूर जाना चाहिए (बनारस में घूमने लायक जगह)।

थाई मंदिर (Thai Temple)

थाई मंदिर को वाट थाई सारनाथ मंदिर भी कहा जाता है। इस मंदिर को थाई सरकार द्वारा बनाया गया था और यह एक थाई आर्किटेक्चर का बेहतरीन उदाहरण है। यह सारनाथ में स्थित है और भारत में थाई बौद्ध समुदाय के लिए एक सेंटर के रूप में कार्य करता है।

इसे भी पढ़ें: पहली बार सोलो ट्रैवलिंग का बना रही हैं प्लान, तो ध्यान में रखें ये बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- wikipedia

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP