हरियाणा की अनूठी संस्कृति, हरे-भरे खेत, पारंपरिक हवेलियां, ऐतिहासिक स्थल और ग्रामीण परिवेश का नजारा आपने कई फिल्मों में देखा होगा। हरियाणा जुड़ी सादगी और हरियाणवी संस्कृति को लेकर कई फिल्में बनाई गई हैं। अगर आपको लगता है कि फिल्मों में अच्छे नजारे के लिए बड़े-बड़े शहरों को ही दिखाया जाता है, तो आप गलत है। कुश्ती और अखाड़ों की संस्कृति को बॉलीवुड की फिल्मों में आपने देखा होगा। उदाहरण के लिए दंगल जैसी फिल्म हरियाणा की खेल परंपरा को दिखाने के लिए बेस्ट थी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां कई फिल्मों की शूटिंग हुई है।
झज्जर टॉम्ब्स, बहादुरगढ़ रोड
नुसरत भरुचा और राजकुमार राव की साल 2020 की फिल्म छलांग के कुछ सीन्स हरियाणा के झज्जर में शूट किए गए हैं। यह जगह सुंदर तस्वीरों के लिए बेस्ट है। शाम के समय और सुबह के समय यहां का नजारा अच्छा होता है। अगर आप दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं। छलांग फिल्म के साथ-साथ आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे की कुछ सीन भी यहां शूट किए गए थे। जब आमिर खान यहां आए थे, तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
करनाल, हरियाणा
साल 2016 में आई रणदीप हुड्डा और अक्षय ओबेरॉय की फिल्म लाल रंग के कई सीन्स हरियाणा के करनाल के है। इस फिल्म की कहानी अवैध रक्त व्यापार को लेकर थी। अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं और कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप करना जा सकते हैं। करनाल में आपको ऐतिहासिक स्थलों, मंदिरों के साथ-साथ सुंदर पार्क में भी घूमने का और समय बिताने का मौका मिलेगा।यहहरियाणा के सुंदर पार्कमें से एक पार्क है।
गांव फरवाई कलां, सिरसा
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादे की शूटिंग के कई लोकेशन हरियाणा के हैं। सिरसा के गांव फरवाई कलां का नजारा इस फिल्म में दिखाया गया है। सिरसा जैसे छोटे से शहर में इतनी बड़ी फिल्म की शूटिंग की वजह से यह जगह लोगों की नजर आया था। अगर आप हरियाणा में किसी सुंदर गांव का नजारा देखने के लिए जाना चाहते है, जिसे फिल्मों में भी दिखाया गया हो, तो यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।यहपरिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगहमें से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों