herzindagi
visit in haryana with kids

हरियाणा में बच्चों के घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें, आप भी लेकर जाएं

बच्चे कहीं घूमने के लिए जिद कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-22, 18:36 IST

बच्चे हर वीकेंड कहीं घूमने के लिए जिद करते हैं, लेकिन हर बार उन्हें कहां घुमाने लेकर जाएं समझ नहीं आता। भले ही आप अपने बच्चों को कहीं दूर घुमाने नहीं ले जा सकते हैं। लेकिन आस-पास की फेमस जगहों पर तो जा ही सकते हैं। हरियाणा में ऐसी कई जगहें है, जहां बच्चों को अच्छा लगेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन फल प्लेस के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 

रोहतक मिनी चिड़ियाघर

Haryana famous fun place

अगर बच्चों को कहीं आसपास घुमाना है, तो रोहतक के इस खास  जगह पर जा सकते हैं। ये चिड़ियाघर कई तरह के वन्य जीवों के लिए हरियाणा में फेमस है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। ये जगह रोहतक में दिल्ली रोड पर तिलयार झील परिसर के अंदर स्थित है। सबसे खास बात यह कि बच्चे चिड़ियाघर देखने के साथ-साथ इस लेक में बोटिंग का मजा भी उठा सकते हैं। 

  • कैसे पहुंचे- अगर आप दिल्ली से यहां जा रहे हैं, तो आपको  42 किमी की दूरी तय करनी होगी। 
  • करने के लिए चीजें- यहां बच्चे बोटिंग के साथ-साथ फिशिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको 200 रुपये फीस देनी होगी। 

इसे भी पढ़ें-  पंचकूला के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं ट्रेवल डेस्टिनेशन

 

भोर सैदान

travel ideas

बच्चों को मगरमच्छ देखना पसंद होता है। इसलिए इस वीकेंड आप उन्हें भोर सैदान ले जा सकते हैं। यहां एक साथ कई सारे मगरमच्छ आप देख पाएंगे। 

  • कहां है भोर सैदान- यह पिहोवा-कुरुक्षेत्र मार्ग पर 22 किलोमीटर दूर स्थित गांव भौर सैदां में है। यह एक मगरमच्छ फार्म है, जहां आपको मगरमच्छों से भरा एक तालाब देखने को मिलेगा। 
  • कैसे पहुंचे-  आप यहां पुराने कुरुक्षेत्र बस स्टैंड से 13 किमी की दूरी तय करके आ सकते हैं। इसके अलावा यह सेक्टर 10 में नए कुरुक्षेत्र बस स्टैंड से 22 किमी दूर है। 

इसे भी पढ़ें- मात्र 5000 में पूरा हो जाएगा कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर, नए साल पर इस तरह करें प्लानिंग

यह विडियो भी देखें

 

हिरण पार्क (Deer Park)

Deer Park

आप अपने बच्चों को हिरण पार्क भी घुमाने ले जा सकते हैं। एक साथ ढेर सारे हिरण देखकर बच्चे खुश हो जाएंगे। 

भारत में हरियाणा राज्य के हिसार शहर में यह पार्क स्थित है। यहां हिरण के चारा के लिए 6 एकड़ की जगह बनाई गई है। हरिण की तरह प्रजातियां आप यहां देख सकते हैं। जैसे काला हिरण और चीतल चित्तीदार हिरण। ऐसा ही हिरण पार्क आपको महम में भी देखने को मिल जाएगा। (महाराष्ट्र की यह जगह जन्नत से कम नहीं)

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।