Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बेहद रोचक कहानी है भिलांगना नदी की, उद्गम स्थान और इससे जुड़े तथ्य जानें

    हिन्दुस्तान की प्रमुख नदियों में से एक भिलांगना से जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में आपको भी ज़रूर जनाना चाहिए।  
    author-profile
    Updated at - 2023-02-02,12:09 IST
    Next
    Article
    bhilangna river origin and history

    भारत का इतिहास जब भी पढ़ा जाता है तो इस देश में मौजूद नदियों का जिक्र ज़रूर होता है। जैसे-सिंधु घाटी या नदी का जिक्र हर बार किया जाता है। इसी तरह गंगा, यमुना या फिर गोदावरी आदि नदियों का भी जिक्र ज़रूर होता है।

    भारत में मौजूद कुछ नदियां सिर्फ सामरिक रूप से ही नहीं बल्कि कई शहरों के लिए जीवनदायक के रूप में भी काम करती हैं। भारत में मौजूद दर्जनों नदियों में एक भीलांगना नदी भी भारत के लिए बेहद महत्पूर्ण मानी जाती है।

    इस लेख में भीलांगना/भिलंगना नदी से जुड़ी रोचक कहानी और उद्गम स्थल के साथ-साथ इससे कुछ तथ्यों के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

    भिलांगना नदी का इतिहास 

    bhilangna history

    भिलांगना नदी का इतिहास बेहद ही रोचक है। कहा जाता है कि यह एक ऐसी नदी है जिसकी उत्पत्ति आदिकाल से भी प्राचीन है। ईसा पूर्व में यह नदी भारत के साथ-साथ उत्तराखंड के बेहद ही महत्वपूर्ण नदी मानी जाती है। कई लोगों का मानना है कि इस प्राचीन नदी का नाम भील और गंगा शब्द का मेल है यानी इस नदी का नाम गंगा से भी लिया गया है।

    भिलंगना नदी का उद्गम स्थल 

    bhilangna river origin

    समुद्र तल से लगभग 12 हज़ार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद भीलांगना नदी का उद्गम स्थल खतलिंग गलेश्यिर है। यह हिमानी गोमुख की हिम-गुफा से 50 किमी दक्षिण में है। हिमालय की गोद में मौजूद खतलिंग ग्लेशियर से एक नहीं बल्कि कई छोटी-छोटी नदियां निकलती है, लेकिन सबसे प्रमुख नदी भिलांगना नदी है।

    इसे भी पढ़ें: बाणगंगा नदी के उद्गम स्थान और इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें

    भिलांगना नदी की सहायक नदी 

    know bhilangna river origin and history

    उत्तराखंड में बहने वाली काली नदी, टोंस नदी और अलकनंदा नदी की तरह ही भिलांगना नदी एक प्रमुख नदी है। लेकिन इसी नदी की कोई सहायक नदी है बल्कि भिलांगना नदी भागीरथी की प्रमुख सहायक नदी है जो गंगा नदी की स्रोते-धारा है। हालांकि यह कहा जाता है कि बाल गंगा एक उपनदी है। 

    Recommended Video

    भिलांगना पर बने बांध

    शायद आप उत्तराखंड में मौजूद टिहरी बांध के बारे में ज़रूर जानते होंगे, अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि उत्तराखंड के साथ-साथ भारत का यह प्रमुख बांध 

    भीलांगना और भागीरथी के संगम पर ही निर्मित है। कहा जाता है कि इस बांध का निर्माण 1953 में शुरू हुआ था और लगभग 2007 में पूरा हुआ था। (ये हैं भारत की श्रापित नदियां)

    इसे भी पढ़ें: महानंदा नदी के उद्गम स्थल और इससे जुड़े रोचक तथ्य


    भिलंगना नदी से जुड़े अन्य तथ्य 

    about bhilangna river origin and history

    • भीलांगना के बारे में कहा जाता है कि आदिकाल में इस नदी के किनारे कई ऋषि-मुनियों का आश्रम था।
    • उत्तराखंड की इस प्राचीन नदी के बारे में कहा जाता है कि इसका इतिहास महाभारत और रामायण से भी जुड़ा हुआ है।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit:(@wiki)

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi