
अक्सर हम से बहुत से लोगों को अपने पर्स में पूजा से जुड़ी चीजें रखने की आदत होगी, विशेष तौर पर तुलसी की पत्तियां या फिर रुद्राक्ष के मनके। सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा और भी पूजा से जुड़ी अलग-अलग चीजें हम से बहुत से लोग अपने पर्स में रखते होंगे। मगर, क्या ऐसा करना सही है? वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पूजा से जुड़ी हर एक वस्तु का अपना एक महत्व है और उससे जुड़े लाभ भी हैं। ऐसे में अगर उन वस्तुओं को उचित प्रकार से उचित स्थान पर न रखा जाए तो इससे दुष्प्रभाव भी पड़ता है और सकारात्मकता लाने वाली चीजें नकारात्मकता प्रदान कर सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि क्या तुलसी, रुद्राक्ष या अन्य कोई भी पूजा-पाठ से जी चीजें हमें पर्स में रखनी चाहिए या नहीं?
पर्स में तुलसी के पत्ते या रुद्राक्ष के दाने रखना शुभ माना जाता है। इससे किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति को स्पर्श नहीं कर पाती है, विशेष रूप से उन लोगों को जिन्हें नजर बहुत जल्दी लगती है। लेकिन यह भी जरूरी है कि तुलसी या रुद्राक्ष आप किस तरह से पर्स में रखते हैं।

आपका पर्स हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए। पर्स में कोई भी अशुद्ध चीज न रखें जैसे कि कूड़ा-कचरा, पुराने बिल, सिगरेट-गुटके जैसी तामसिक वस्तु या अश्लील सामग्री। तुलसी या रुद्राक्ष को पर्स में ऐसी ही न रख दें। लाल कपड़े में लपेटकर रखना सही होगा। इससे पवित्रता बनी रहगी।
यह भी पढ़ें: क्या आप भी रखती हैं पर्स में सिक्के? आज ही निकाल दें, नहीं तो हो जाएगी जेब खाली
अगर आप ताजे तुलसी के पत्ते रख रहे हैं तो ध्यान दें कि वे सूखने के बाद खंडित न हों। सूखे हुए पत्तों को भी पवित्र माना जाता है, लेकिन उन्हें नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए। रुद्राक्ष और तुलसी को कलावे से बांधकर ही रखें। इससे ऊर्जा का प्रवाह व्यवस्थित बना रहता है।
इस बात का भी ध्यान दें कि अगर तुलसी या रुद्राक्ष पर्स में रख रहे हैं तो फिर पर्स को आप इस तरह से पकड़ें या रखें कि वो आपके कमर के नीचे न आए। पुरुष भूल से भी पर्स को पीछे की तरफ न रखें और महिलाएं भूल से भी पर्स को कमर के नीछे तक लंबा करके न टांगें।
पूजा से जुड़ी अन्य चीजें जैसे कि धार्मिक पुस्तक, कोई ग्रन्थ, चालीसा आदि रखना वर्जित माना गया है। इसके अलावा, भगवान की फोटो या भगवान का लॉकेट रखना एवं पहनना भी वर्जित माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम उच्च तरह की शुद्धता का पालन नहीं कर पाते हैं।

हां, अगर आप तुलसी माता रखना चाहें तो अपने पर्स में रख सकते हैं। लेकिन रुद्राक्ष की आला या फिर कमलगट्टे की माला रखने से बचें। तुलसी माता को वरदान है कि वह किसी भी रूप में किसी भी स्थान पर रहें, हमेशा पवित्र ही रहेंगी। उनकी पवित्रता कभी कम नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: Belan Ke Upay: घर में हो गए हैं भारी तंगी के हालात तो आज ही करें बेलन के ये उपाय, धन-धान्य से भर जाएगा जीवन
मगर रुद्राक्ष, कमलगट्टा या अन्य धातु की माता को लेकर ऐसा कहा जाता है कि भूल से भी इन्हें अव्यवस्थित नहीं रखना चाहिए। इससे आपको लाभ के बजाय नुकसान हो सकता है और आप पर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो सकती है। ऐसे में पर्स में भी इन्हें रखने से बचना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।