herzindagi
about best wildlife sanchuaries of arunachal pradesh

प्रकृति से है प्यार तो देखें अरुणाचल प्रदेश की ये वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी

अगर आप प्रकृति से प्यार करती हैं और उसे बेहद करीब से देखना व महसूस करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अरुणाचल प्रदेश अवश्य जाएं। यहां पर एक या दो नहीं, बल्कि कई बेहतरीन वाइल्डलाइफ सैन्चुरीज मौजूद हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-12, 15:25 IST

अरुणाचल प्रदेश एक बेहद ही खूबसूरत जगह है, जहां पर जाकर आप प्रकृति के करीब रह सकते हैं। बहुत से लोग अरुणाचल प्रदेश में कई सुंदर वाइल्ड लाइफ सैन्चुरीज के बारे में नहीं जानते हैं। यह राज्य भारत में छिपे हुए रत्नों में से एक है, लेकिन एक प्रकृति प्रेमी या वन्यजीव उत्साही को यकीनन इसी जानकारी होगी।

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में एक या दो नहीं, बल्कि कई वाइल्डलाइफ सैन्चुरीज हैं, जो इस राज्य के विभिन्न एरिया में मौजूद हैं। इनमें से प्रत्येक वाइल्डलाइफ सैन्चुरी विशेष है क्योंकि यहां पर आप लाल पांडा, पक्षियों और तितलियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के साथ-साथ तेंदुए, बाघ, हिम तेंदुए आदि जानवरों को आसानी से देख सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अरुणाचल प्रदेश की कुछ बेहतरीन वाइल्डलाइफ सैन्चुरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपका अपनी ट्रेवल बकिट लिस्ट में अवश्य शामिल करना चाहिए-

दिबांग वाइल्डलाइफ सैन्चुरी

famous wildlife sanchuaries of arunachal pradesh you must visit once

दिबांग वाइल्डलाइफ सैन्चुरी को 1992 में स्थापित किया गया है। यह यहां की सबसे बड़ी वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में से एक है, क्योंकि यह लगभग 4150 वर्ग किमी में स्थित है। इस वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में कई बारहमासी नदियां है और इस वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में वन्य जीवन में विविधता देखने को मिलती है।(गिर नेशनल पार्क)

अगर आप यहां पर हैं, तो आप मिश्मी ताकिन, कस्तूरी मृग, लाल गोरल, लाल पांडा, आदि जैसे दुर्लभ जानवरों को देख सकते हैं। यहां पर ना केवल कई तरह की वन्य जीवों को देख सकते हैं, बल्कि सुखदायक वातावरण और हरी-भरी वनस्पतियां भी आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी। अगर आप कैंपिंग या ट्रेकिंग की तलाश में हैं, तो यह जगह आपके लिए एकदम सही है।

इसे भी पढ़ें:अप्रैल के महीने में भारत की इन हसीन जगहों को करें एक्सप्लोर

पखुई वाइल्डलाइफ सैन्चुरी

top wildlife sanchuaries of arunachal pradesh you must visit once

यदि आप रॉयल बंगाल टाइगर्स को देखना चाहते हैं तो आप इस वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में घूमने का प्लॉन कर सकते हैं। यहां आप पक्षियों की करीब 300 प्रजातियां देख सकते हैं। इस जगह को पक्के टाइगर रिजर्व के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह रॉयल बंगाल टाइगर्स का घर है।(जिम कॉर्बेट में सफारी करते समय ना करें ये 5 गलतियां)

यह विडियो भी देखें

इसके अलावा, आप इस पक्के टाइगर रिजर्व में आपको कई अन्य जानवरों, जैसे धूमिल तेंदुआ, एशियाई सियार, हाथी, भौंकने वाले हिरण, पीले-गले वाले मार्टेन, जंगली सूअर और कई अन्य प्रजातियों को भी देखने का अवसर मिलेगा। बारहमासी नदियों और मौसमी झरनों के कारण इस स्थान की प्राकृतिक सुंदरता बस देखते ही बनती है। यह जगह अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए बहुत अच्छी है।

मेहो वाइल्डलाइफ सैन्चुरी

best wildlife sanchuaries of arunachal pradesh in hindi

जब आप एक बार यहां पर आती हैं तो आपको एहसास होगा कि आप स्वर्ग में हैं। यह उन लोगों के लिए एक जगह है जो अछूते प्राकृतिक सौंदर्य की तलाश में हैं। यह वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी पक्षियों, सरीसृपों, तितलियों, मछलियों आदि की कई प्रजातियों का घर है। अगर आप यहां पर हैं तो आप बाघ, किंग कोबरा, पैंथर, ब्लू नेप्ड पिट्टा, एशियाई जंगली कुत्ता, मेघ तेंदुआ, लाल पांडा, पिट वाइपर आदि देख सकते हैं। हालांकि, इस सैन्चुरी में घूमते समय आपको काफी सतर्क रहना होगा।

इसे भी पढ़ें:भूटान के थिम्फू में जरूर घूमें इन जगहों पर


कमलांग वाइल्डलाइफ सैन्चुरी

wildlife sanchuaries of arunachal pradesh

ऐसा कहा जाता है कि यह वाइल्डलाइफ सैन्चुरी बेदह ही खूबसूरत जगह है। जब आप अरुणाचल प्रदेश में हों तो आपको इस जगह पर अवश्य जाना चाहिए। 1974 में स्थापित यह वाइल्डलाइफ सैन्चुरी लोहित जिले में स्थित है। यह जगह सिर्फ प्रकृति प्रेमी ही नहीं, बल्कि तीर्थयात्रियों और इतिहास प्रेमियों के लिए भी एक पसंदीदा जगह है। दरअसल, यहां पर लोग वन्य जीवन को देखने के साथ-साथ ग्लो लेक और परशुराम कुंड देखने आते थे।

तो अब आप जब भी अरुणाचल प्रदेश जाएं तो इन वाइल्डलाइफ सैन्चुरीज को देखना और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।