herzindagi
image

Bhopal ट्रिप पर जा रही हैं? इन 5 म्यूज‍ियम को जरूर करें एक्‍सप्‍लोर, जानने को म‍िलेंगे हजारों साल पुराने क‍िस्‍से

अगर आप भोपाल घूमने जा रही हैं, तो यहां के कुछ खास म्यूज‍ियम को देखना भूल से भी म‍िस न करें। यहां का हर म्यूज‍ियम अपनी अलग कहानी बताता है। कहीं आपको पुरानी सभ्यताओं का इतिहास मिलेगा, कहीं जनजातियों की संस्कृति तो कहीं प्रकृति और वाइल्‍डलाइफ के बारे में नई बातें जानने को मिलेंगी। यहां हम आपको उन संग्रहालयों के बारे में बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-28, 15:45 IST

हमारे यहां भारत में अगर खूबसूरत राज्‍यों की बात होती है, तो मध्‍य प्रदेश का नाम जरूर ल‍िया जाता है। मध्‍य प्रदेश का भोपाल शहर खूबसूरती का जीता जागता उदाहरण है। यहां सालों साल पर्यटकों की जबरदस्‍त‍ भीड़ देखने को मि‍लती है। अगर आप भी भोपाल जाने का सोच रही हैं, तो यहां के कुछ खास Museums को देखना न भूलें। आपको बता दें क‍ि भोपाल स‍िर्फ झीलों का शहर ही नहीं, बल्कि अपने खास म्यूज‍ियम के लिए भी फेमस है।

यहां आपको हजारों साल पुरानी कहानियां, अलग-अलग संस्कृतियां, पुरानी सभ्यताओं, कला और इतिहास, सब एक ही जगह पर देखने को मिलेगा। सबसे अच्छी बात तो ये है कि ज्यादातर म्यूज‍ियम किफायती हैं और शांत माहौल में आपको काफी कुछ सीखने और देखने का मौका देते हैं। आइए भोपाल के 5 ऐसे म्यूज‍ियम के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप अपनी ट्रिप में जरूर शामिल करें।

म्‍यूज‍ियम ऑफ मैनकाइंड (Museum of Mankind) 

ये भोपाल का सबसे बड़ा और सबसे अलग तरह का म्यूज‍ियम है। इसे इंद‍िरा गांधी राष्‍ट्रीय मानव संग्रहालय के नाम से जाना जाता है। ये श्यामला हिल्स में अप्पर लेक के पास लगभग 200 एकड़ में बना हुआ है। यहां आप इंसानों की यात्रा, संस्कृति और जीवनशैली को बहुत करीब से समझ पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: नागपुर के इन शानदार म्यूजियम में बच्चों को ले जाएं घुमाने, कम खर्च में वीकेंड हो जाएगा मजेदार

क्या देखने को मिलेगा?

यहां 8 ओपन-एयर एक्जि‍बिशन और 12 इंडोर गैलरीज हैं। ये गैलरीज भारत की अलग-अलग कम्युनिटी, जनजातियों और इंसानी इतिहास की 17 कैटेगरी से जुड़ी चीजें दिखाती हैं। यहां आए द‍िन सेमिनार, ग्रुप डिस्कशन, फेस्टिवल और कल्चरल प्रोग्राम भी होते रहते हैं।

जरूरी टिप्स

  • आर्टिस्ट वर्कशॉप जरूर देखें।
  • लाइब्रेरी में 45,000 से ज्‍यादा किताबें हैं। अगर आपको पढ़ने का शौक है, तो ये जगह स्वर्ग जैसी लगेगी।

राज्‍य संग्रहालय (State Museum, Bhopal)

श्यामला हिल्स पर मौजूद ये म्यूज‍ियम इतिहास और कला पसंद लोगों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। इसे 2002 में बनाया गया था और यहां मध्य प्रदेश की संस्कृति से जुड़ी हजारों साल पुरानी चीजें देखने को मिल जाती हैं।

क्या खास है?

यहां प्राचीन स‍िक्‍के, मूर्तियां, पुराने हस्तलिखित ग्रंथ, ऐतिहासिक हथियार, बाघ गुफाओं की पेंटिंग्स और कई तरह की कला की चीजें रखी हुई हैं। म्यूज‍ियम की गैलरीज अलग-अलग सेक्शन में बंटी हैं, ताकि समझना आसान हो जाए। इसे देखने में आपको कम से कम डेढ़ घंटे का समय लगेगा।

ब‍िरला म्‍यूज‍ियम (Birla Museum, Bhopal)

भोपाल के अरेरा हिल्स में स्थित ये संग्रहालय आपको प्राचीन काल की दुनिया में ले जाता है। यहां पाषाण काल से लेकर पुराने राजाओं के समय तक की कई अनोखी चीजें देखने को म‍िलती हैं।

museums in bhopal (1)

क्या देखने को मिलेगा?

बहुत पुरानी ऐतिहासिक चीजें, पुराने सिक्के, मिट्टी के खिलौने (मूर्तियां) और देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां आप देख सकती हैं। यहां पर लगे ड‍िस्‍प्‍ले कार्ड्स हर चीज को अच्छी तरह समझाते हैं। म्यूज‍ियम के पीछे एक सुंदर गार्डन और पास ही Birla Temple भी है।

ट्राइबल म्‍यूज‍ियम (Tribal Museum, Bhopal)

ये भोपाल का सबसे खूबसूरत और अलग तरह का म्यूज‍ियम है। अगर आप मध्य प्रदेश की जनजातियों की संस्कृति को करीब से देखना चाहती हैं, तो ये जगह आपके लिए परफेक्‍ट है।

museums in bhopal (2)

क्या देखने को मिलेगा?

यहां प्रवेश करते ही आपको एमपी की अलग-अलग जनजातियों के पारंपरिक घर देखने को म‍िलेंगे। हर घर में सुंदर दीवार चित्र, नक्काशी और आदिवासी कलाकृतियां बनी होती हैं। गैलरी में आदिवासी कला, गहने, कपड़े, संगीत वाद्ययंत्र और कई पुरानी (पारंपरिक) चीजें भी होती हैं।

इसे भी पढ़ें: मोनालिसा सिर्फ शुरुआत! ये हैं वो 5 पेंटिंग जिनकी कीमत में खरीद सकते हैं पूरा आइलैंड, जानें नाम

क्षेत्रीय संग्रहालय (Regional Museum of Natural History)

अगर आपकी दिलचस्पी नेचर, वाइल्‍डलाइफ और पर्यावरण में है, तो ये म्यूज‍ियम आपके लिए एकदम सही जगह है। ये भोपाल के चार इमली इलाके में है और बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबके लिए एक शानदार पिकनिक स्पॉट भी है। यहां जानवरों के मॉडल, पुराने जीवाश्म (Fossils) और कुदरती नजारे (Ecosystems) देखने को मिलेंगे। अंदर जाने का कोई पैसा भी नहीं लगेगा।

तो अगर आप भोपाल जा रही हैं, तो इन संग्रहालयों को देखना न भूलें। ये आपकी ट्र‍िप काे यादगार बना देंगे। ये जगहें न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि कम बजट में आपको शानदार एक्‍सपीर‍ियंस भी देती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/Instagram/bhopal tourism

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।