herzindagi
uttar pradesh vistadome jungle safari train ticket booking online step by step guide

उत्तर प्रदेश के विस्टाडोम जंगल सफारी की ट्रेन टिकट ऑनलाइन कहां से हो रही है बुक, जानें बुकिंग के लिए स्टेप बाय स्टेप फूल गाइड

कृति, हरियाली और रोमांच से प्यार करने वाले लोगों को अब जंगल सफारी के लिए उत्तर प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब खीमपुर खीरी जिले के दुधवा नेशनल पार्क तक ट्रेन से सफारी का आनंद उठा पाएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 17:36 IST

विस्टाडोम जंगल सफारी में आप ट्रेन से जंगल में सफर कर पाएंगी। यह भारत की पहले ऐसी जंगल सफारी है, जिसे आप ट्रेन से पूरा करते हैं। विस्टाडोम जंगल सफारी उत्तर प्रदेश में हो रही है। इस समय जो भी लोग यहां घूमने जा रहे हैं, वह जंगल सफारी का प्लान कर रहे हैं। हालांकि, लोगों को समझ नहीं आ रहा कि टिकट कहां मिलेगी। अगर आप ऑनलाइन ही टिकट बुक करना चाह रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्टाडोम जंगल सफारी की ऑनलाइन टिकट बुक करने का पूरा प्रोसेस विस्तार से बताएंगे। इससे आप घर बैठे भी आराम से टिकट बुक कर लेंगी।

विस्टाडोम जंगल सफारी की ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?

  • जंगल एडवेंचर सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां आप विस्टाडोम जंगल सफारी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • फिर आपको BOOK NOW के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां क्लिक करते ही वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें बताया जाएगा कि आप सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक ही टिकट बुकिंग करवा सकती हैं।
  • यहां आपको स्लीपर और एसी कोच में टिकट बुक करने का भी ऑप्शन मिलेगा।

uttar pradesh vistadome jungle safari train ticket booking online step by step guideasdf

  • इसके साथ ही, इसमें लेडीज कोटा के हिसाब से भी बुकिंग हो रही है।
  • आप बिचिया से टिकट बुक कर रही हैं, तो बिचिया डालें और कहां तक के लिए बुकिंग करवा रही हैं, उसके लिए भी लोकेशन का चयन करें।
  • इसके साथ ही आप किस तारीख की टिकट बुक कर रही हैं, इसके लिए डेट का भी सिलेक्शन करना होगा।
  • यह ट्रेन 9 स्टेशन पर रुकती है।  यह उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
  • विस्टाडोम जंगल सफारी का टिकट प्राइस 275 रुपये प्रति व्यक्ति है, ध्यान रखें कि एसी कोच का प्राइस अलग है।

इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh में भी हैं कुछ ऐसी जगहें जो हिमाचल प्रदेश को देती हैं कड़ी टक्कर, पार्टनर के साथ बना लें घूमने का प्लान

uttar pradesh vistadome jungle safari train ticket booking online step by step guidess

विस्टाडोम जंगल सफारी का समय

  • पहला रूट- बिचिया (Bichia) से मेलानी (Mailani)
  • ट्रेन संख्या: 52259
  • सुबह- सुबह 11:45 बजे चलेगी
  • पहुंचने का समय- शाम 4:10 बजे
  • कुल यात्रा अवधि- 4 घंटे 25 मिनट
  • किस दिन चलेगी- शनिवार और रविवार

uttar pradesh vistadome jungle safari train ticket booking online step by step guidesdcvb

दूसरा रूट

  • मेलानी (Mailani) से बिचिया (Bichia)
  • ट्रेन संख्या: 52260
  • समय- सुबह 6:05 बजे चलेगी और
  • पहुंचने का समय- सुबह 10:30 बजे
  • कुल यात्रा अवधि: 4 घंटे 25 मिनट
  • किस दिन चलेगी- शनिवार और रविवार

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।