Top Pre Wedding Photoshoot Places In Kanpur: एक कहावत है कि 'एक खूबसूरत तस्वीर हजारों शब्दों को बयां करती है'। इसलिए शादी से पहले अपने होने वाले हमसफर के साथ बिताए लम्हों को कैमरे में हर कोई कैद कर लेना चाहता है।
प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना आजकल कई कपल्स काफी पसंद करते हैं। फोटोशूट के लिए कपल्स देश की ऐसी-ऐसी हसीन और रोमांटिक जगहों की तलाश करते रहते हैं जहां यादगार तस्वीरों को लिया जा सकें।
अगर आप भी कानपुर या शहर के आसपास में रहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी हसीन और शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां यादगार फोटोशूट करवा सकते हैं।
फूलबाग (Phool Bagh In Kanpur)
अगर आप कानपुर में सबसे हसीन और खूबसूरत जगह प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं, तो फिर सबसे पहले फूल बाग पहुंच जाना चाहिए। कानपुर में स्थित फूलबाग एक ऐसी जगह है, जहां कपल्स प्री-वेडिंग शूट के लिए पहुंचते रहते हैं।
फूलबाग प्रकृति सुंदर का बेहतरीन नमूना माना जाता है और यहां तस्वीरें भी बेहद कमाल की आती हैं। फूलबाग में मौजूद ऐतिहासिक इमारत को बैकग्राउंड में लेते हुए हसीन तस्वीरों को कैद कर सकते हैं। यकीनन यहां ली गई तस्वीरे जीवन भर के लिए यादगार बन जाएगी। कहा जाता है कि यहां फोटोशूट के लिए किसी भी तरह का चार्ज भी नहीं लगता है।
इसे भी पढ़ें:Romantic Places: सितंबर में पार्टनर संग इन हसीन और रोमांटिक जगहों पर आप भी पहुंचें
कानपुर जूलॉजिकल पार्क (Kanpur Zoological Park Tourist Places)
अगर आप हरियाली के बीच में कुछ शानदार और यादगार तस्वीरों को कैद करना चाहते हैं, तो फिर आपको कानपुर जूलॉजिकल पार्क पहुंच जाना चाहिए। जूलोजिकल पार्क कपल्स के बीच काफी फेमस माना जाता है।
कानपुर जूलॉजिकल पार्क में मौजूद जानवरों को बैकग्राउंड में रखते हुए भी यादगार फोटोशूट करवा सकते हैं। पार्क के अंदर स्थित खूबसूरत फूलों के बीच में आप यादगार तस्वीरें कैद करावा सकते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि कानपुर जूलोजिकल पार्क में फोटोशूट करवाने के लिए आपको स्थानीय अधिकारी से अनुमति लेनी होती है।
नाना राव पार्क (Nana Rao Park Tourist Places, Kanpur)
नाना रॉ पेशवा के नाम से प्रसिद्ध नाना राव पार्क कानपुर शहर का एक बेहद ही हसीन और खूबसूरत पार्क है। यह एक ऐसा पार्क है जहां अन्य दिनों में भी कपल्स हसीन पल बिताने के लिए पहुंचते रहते हैं।
नाना राव पार्क में वॉल स्ट्रीट के किनारे-किनारे खूबसूरत फूलों के पौधे लगे होते हैं जहां आप यादगार तस्वीरों को कैद कर सकते हैं। इस पार्क मौजूद खूबसूरत झील के किनारे भी यादगार तस्वीरों को कैद करवा सकते हैं। नाना राव पार्क के अंदर एक अलग से फूलों का गार्डन भी मौजूद है। कहा जाता है कि यहां फोटोशूट के लिए कुछ रुपये चार्ज के रूप में देते होते हैं।(Delhi-NCR प्री-वेडिंग फोटोशूट की जगहें)
मोती झील (Moti Jheel, Famous places in Kanpur)
कहा जाता है कि कानपुर शहर में मौजूद सबसे खूबसूरत और हसीन जगहों की बात होती है, तो मोती झील का नाम जरूर शामिल रहता है। अपनी खूबसूरती के लिए फेमस मोती झील प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेहद जगह मानी जाती है।
कहा जाता है सुबह के समय थोड़ा बहुत, लेकिन दोपहर होते ही यहां दर्जन से भी अधिक कपल्स प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि मोती झील के किनारे कई फिल्मों को शूटिंग भी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें:Travel With Family: सितंबर में परिवार संग भारत की इन शानदार जगहों पर घूमने पहुंचें
बिठूर (Why Bithoor Is Famous, Kanpur)
कानपुर से लगभग 25 किमी की दूरी पर मौजूद बिठूर के ऐतिहासिक जगह होने के साथ-साथ एक फोटोशूट लोकेशन के नाम से भी फेमस है। यहां स्थित पत्थर घाट, ब्रह्मावर्त घाट और ध्रुव टीला फोटोशूट के लिए काफी फेमस लोकेशन माना जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिठूर जगह को रामायण से संबंधित माना जाता है। कई लोगों का मानना है कि शहर में वाल्मीकि आश्रम है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks,kanpurtourism)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों