herzindagi
image

Christmas 2025: भारत की ये जगहें क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए हैं मशहूर, आप भी पहुंच जाएं

Christmas destinations in India 2025: अगर आप देश की किसी शानदार जगह क्रिसमस सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो अपनों के साथ इन टॉप जगहों पर पहुंच सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-28, 14:23 IST

Where to celebrate Christmas in India: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार सेलिब्रेट किया जाता है। क्रिसमस एक ऐसा दिन है, जिसे पूरे विश्व में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह खास दिन क्रिसमस यीशु मसीह के जन्म की याद दिलाता है।

क्रिसमस मुख्य रूप से ईसाई धर्म के लोग मानते हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से क्रिसमस सभी धर्मों के लिए एक विशेष त्यौहार बन चुका है। विदेशों की तरह भारत की कई जगहों पर 25 दिसंबर को बड़े पैमाने पर क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ शानदार और टॉप जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां क्रिसमस सेलिब्रेट करने भारत के हर कोने से पर्यटक अपनों के साथ पहुंचते हैं। कुछ जगहों की रौनक देखते ही बनाती है।

गोवा (Goa)

Goa christmas

भारत में किसी शानदार और टॉप जगह क्रिसमस सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो एक या दो लोग नहीं, बल्कि हजारों लोग सबसे पहले गोवा का ही नाम लेते हैं। किसी जमाने में पुर्तगालियों के अधीन रहा गोवा आज की तारीख में क्रिसमस सेलिब्रेशन का हब बन चुका है।

गोवा में क्रिसमस सेलिब्रेट करने सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। गोवा में स्थित बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, सी कैथेड्रल, चर्च ऑफ आवर लेडी ऑफ द माउंट और सेंट कैजेटन चर्च के आसपास क्रिसमस के दिन खूब रौनक देखने को मिलती है। क्रिसमस के मौके इन चर्च को लाइटों से सजा दिया जाता है। क्रिसमस के मौके पर गोवा बीच के किनारे डांस पार्टी भी होती है।

इसे भी पढ़ें: Western Ghats Hill Stations: क्या आपने पश्चिमी घाट के इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर किया? जन्नत से कम नहीं

पुडुचेरी (Puducherry)

Puducherry christmas

बंगाल की खाड़ी के पास में स्थित पुडुचेरी देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। पुडुचेरी खूबसूरत समुद्र तटों के लिए जाना जाता है। पुडुचेरी में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती के लिए पहुंचते रहते हैं।  

पुडुचेरी, जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए भी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। फ़्रांसीसी अधीन में रहा पुडुचेरी में ऐसे कई चर्च मौजूद हैं, जहां बड़े धूमधाम के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है।

पुडुचेरी में क्रिसमस सेलिब्रेट करने आप चर्च ऑफ द सेक्रेड हार्ट ऑफ जीसस, आवर लेडी ऑफ एंजेल्स चर्च और इमैक्युलेट कंसेप्शन कैथेड्रल चर्च जा सकते हैं।

शिमला (Shimla)

Shimla christmas

अगर आप क्रिसमस सेलिब्रेट करने देश के किसी शानदार और टॉप क्लास हिल स्टेशन पहुंचना चाहते हैं, तो फिर आंख बंद करके शिमला पहुंच जाना चाहिए। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला दिसंबर में घूमने के लिए भी एक बेस्ट डेस्टिनेशन है।

क्रिसमस के मौके पर शिमला में खूब चहल-पहल देखने को मिलती है। क्रिसमस के खास मौके पर शिमला में स्थित शिमला क्राइस्ट चर्च को मनमोहक लाइट्स से सजा दिया जाता है। यह चर्च गांधी चौक के पास में स्थित है।

क्रिसमस के मौके पर यहां पर्यटक शाम से लेकर देर रात तक मस्ती और धमाल करते हुए नजर आते हैं। शिमला में आप जाखू हिल्स, मॉल रोड और कुफरी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

केरला (Kerala)

Kerala christmas

दक्षिण भारत के किसी राज्य में क्रिसमस सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो कई देशी और विदेशी पर्यटक सबसे पहले केरल में ही पहुंचते हैं। क्रिसमस के मौके पर केरल की कई जगहों की रौनक देखते ही बनती है।
केरल के तिरुवल्ला के पास में स्थित सेंट मैरी चर्च, एर्नाकुलम में मौजूद सेंट जॉर्ज चर्च, त्रिवेंद्रम में स्थित लूर्डेस फोरेन चर्च और कोच्चि में मौजूद सांता क्रूज़ बेसिलिका चार्ज में पर्यटकों की भीड़ देखी जा सकती हैं। क्रिसमस के मौके पर इन सभी चार्ज को मनमोहक लाइट्स से सजा दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: One Day Trip: महाराष्ट्र के कल्याण के पास में स्थित हैं ये शानदार जगहें, वीकेंड में बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

इन जगहों पर भी पहुंचें (Christmas destinations in India)

देश में अन्य और भी कई शानदार और टॉप जगहें मौजूद हैं, जहां आप क्रिसमस सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं। जैसे- नॉर्थ ईस्ट इंडिया में शिलांग और सिक्किम, माया नगरी मुंबई, राजस्थान में जयपुर, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और देश की राजधानी दिल्ली भी पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@rishu_raghav,goa_churches/insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।