herzindagi
difference arhar dal and chana dal

जानें कैसे करें चना और अरहर की दाल में अंतर

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में यह बताने बाताने वाले हैं कि अरहर और चने की दाल के बीच क्या अंतर है और आप इन्हें कैसे पहचान सकती हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-23, 09:00 IST

एक समस्या सभी के साथ होती है और वो है एक जैसी दालों को पहचानने की समस्या। ऐसी ही समस्या तब भी होती है जब हम मसाले लेते हैं या खाने में मसाला डालते हैं। कुछ मसलें या दालें एक जैसे दिखते हैं जैसे लाल मिर्च और देगी मीर्च, मेथी और धनिया और चना और अरहर की दाल।

इसलिए आज हम आपकी एक समस्या का हल करने वाे हैं दाल की पहचान करना। आज हम आपकपू अरहर और चना दाल में अंतर बताने वाले हैं, जो आपको दाल खरीदने में और बनाने में मदद करेगा। आइए जानते हैं इन दालों के बीच में अंतर।

चना दाल

chana dal

चने की दाल बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद होती है और इसकी दाल को अगर तड़का लगाकर खाया जाए तो इसका स्वाद दस गुना बढ़ जाता है। आप चने की दाल से और भी कई चीजे बना सकती हैं। आज ही हम आपको बताने वाले हैं की चने की दाल कैसी होती है और अरहर की दाल से कैसे अलग होती है। आइए जानते हैं चने की दाल के बारे में।(चना दाल के चिप्स)

  • यह पीले रंग की दाल होती है जो चने को तोड़ कर बनाई जाती है।
  • यह दिखते में बिलकुल अरहर की दाल की तरह होती है लेकिन उससे थोड़ी मोटी होती।
  • चने की दाल में विटामिन बी और फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है और यह हमारा वजन घटने और दिल क स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती।

इसे जरूर पढ़ें-अरहर की दाल खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान


अरहर की दाल

arhar ki dal

अरहर की दाल दिखने में बिलकुल चने की दाल की तरह पीली होती है,लेकिन अगर ध्यान से देखा जाये तो आप इन दोनों दालों में अंतर कर पाएंगे। खाने में यह दाल बहुत ही टेस्टी होती है और चने की दाल के साथ मिक्स कर के भी बनाई जाती है। आइए जानते हैं अरहर की डाल के बारे में।(अरहर की दाल से बनाएं 3 रेसिपीज)

  • रंग क हिसाब से तो यह दाल चने की दाल की तरह पिली होती है लेकिन आकार में यह बिलकुल अगर होती हैं।
  • चने की दाल दिखने में आधे ओवल की शेप की होती है लेकिन अरहर की दाल चपटी होती है।
  • बाकि दालों की तुलना में अरहर की दाल आसानी से पक और घुल जाती है।(3 तरीकों से लगाएं देसी तड़का)
  • तड़का दाल में इन्हें साथ में डाला जाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

हम इसी तरह खाने से जुड़े नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।