टीवी पर सबसे ज्यादा टेलीकास्ट की जाने वाली फिल्म सूर्यवंशम, जिसे शायद ही किसी ने नहीं देखा होगा। देश में कई लोग ऐसे भी होंगे, जिसने यह फिल्म 10 से ज्यादा बार भी देखी होगी। आज भी लोग हीरा ठाकुर के डायलॉग दोहराते हैं, क्योंकि यह फिल्म लोगों के मन में बैठ चुकी है।
क्या आप यह जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में नजर आ रही हवेली कहां स्थित है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महल जैसा दिखने वाला यह घर एक होटल है, जो फिल्म में हीरा ठाकुर का घर हुआ करता है। आज के इस आर्टिकल में हम इस हवेली के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
कहां स्थित है यह होटल
यह हवेलीजैसा दिखने वाला शानदार होटल गुजरात के बनासकांठाजिले के पालनपुर इलाके है। बलराम पैलेस के नाम से फेमस इस महल का इतिहास कई वर्षोंपुराना है। इसे नवाब शासन के दौरान बनाया गया था।(होटल में तब्दील हो चुके हैं ये शाही महल)
नवाब साहब ने शोर-शराबे से दूर इस जगह पर सूर्यवंशम ही नहीं बल्कि कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यह महल साल 1922 से 1936 के बीच बनकर तैयार हुआ था। इस मंदिर के बगल में एक महादेव का मंदिर भी है।
बलराम पैलेस 13 हेक्टर जमीन में फैला हुआ है। माना जाता है कि इस महल का निर्माण 100 साल पहले हुआ था। बाद में इसे उद्योगपति हर्षदभाई मेहता ने खरीदा और इसे फिर से अपडेट करवाया। हर्षदभाई मेहता ने इसपर लाखों का खर्च करके इसे रहने लायक बनाया।
इसे भी पढ़ें- मनाली के इस लोकेशन पर हुई थी फिल्म कृष की शूटिंग, आप भी बनाएं यहां जाने का प्लान
कितनी फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
इस हवेली में अब तक सूर्यवंशम, कंगन सीरियल, भोजपुरी फिल्म, साथिया, आमिर, और दिल है तुम्हारा जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस होटल को अब तक 4 बार सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज होटल का पुरस्कार मिल चुका है।
इसे भी पढ़ें- यहां हुई थी रणबीर कपूर के गाने Tu Hai Ki Nahi की शूटिंग, आप भी बनाएं रोड ट्रिप का प्लान
बलराम पैलेस में सुविधाएं
इस हवेली में कुल 34 कमरे हैं। अगर आप केवल इस होटल को देखने जाना चाहते हैं, तो प्रति व्यक्ति 300 रुपये का प्रवेश शुल्क है। लोग अपनी शादी वेन्यू के रूप में भी चुनते हैं। पैलेस में बच्चों के लिए गेम्स से लेकर कैम्प फायर, थिएटर, स्विमिंग पूल घुड़सवारी और जंगल सफारी जैसी कई सुविधाएं हैं। (क्या अनमैरिड कपल कर सकते हैं होटल में कमरा बुक)
बलराम पैलेस में एक रात का रेंट
अगर आप एक रात यहां रुकना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 8000 से 9000 रुपये देना होगा। वहीं अगर आप खाने के साथ होटल बुक कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको अलग चार्ज देना होगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta, Youtube
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों