नवरात्रि की धूम हर जगह मची हुई है, ऐसे में गुजरात में नवरात्रि का माहौल अलग ही होता है। लोग दूर-दूर से नवरात्रि के दिनों में गुजरात जाते हैं और वहां का गरबा इंजॉय करते हैं, लेकिन जब बात 'बेस्ट गरबा' की हो, तो ऐसे में हर किसी को गुजरात में वड़ोदरा के राजघराने की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ की याद आ जाती है। गजरात ही नहीं बल्कि दुनियां भर में लोगों को हर साल महारानी के घर के गरबा इवेंट का इंतजार रहता है।
महारानी के घर पर होने वाला गरबा सिर्फ एक इवेंट ही नहीं, बल्कि लाखों लोगों के लिए एक यादगार घडी भी होती है, जिसका वे पुरे साल इंतजार करते हैं। वड़ोदरा का लक्ष्मी विलास पैलेस दुनिया के सबसे बड़े निजी घरों में से एक मन जाता है। इस खूबसूरत करोड़ों के महल प्रांगण में गरबा का आयोजन होता है। हेरिटेज गरबा के दौरान अधिकतर महिलाओं को राधिकाराजे गायकवाड़ के लुक का इंतजार रहता है, इनमें से कुछ महिलाएं तो उनके लुक को रीक्रिएट भी करती हैं।
भारत की सबसे खूबसूरत महारानी का दर्जा पाने वाली महारानी राधिकाराजे केवल एक राजघराने की सदस्य नहीं हैं, बल्कि इतिहासकार, विरासत संरक्षक और समाज सुधारक के रूप में सक्रिय हैं। उनके महल में आयोजित होने वाला 'लक्ष्मी विलास पैलेस हेरिटेज गरबा' दुनियाभर में प्रसिद्ध है, जहां वे खुद भी परिवार और आम लोगों के साथ गरबा और डांडिया खेलती हैं।
यह भी पढ़ें: चनिया चोली के ब्लाउज की बैक डिजाइन, जो बना देगी नवरात्रि लुक को अट्रैक्टिव
राधिकाराजे गायकवाड़ ने इस साल गरबा खेलने के दौरान मॉडर्न वियर पहनने के बजाय शाही सादगी से सबको खुश कर दिया था। उन्होंने गरबा नाइट के दौरान कोई फ़ैन्सी या भारी-भरकम डिजाइनर गाउन या लहंगा नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल गुजराती घाघरा-चोली पहनी थी। उनके घाघरा चोली में बंधनी, जरी और मिरर वर्क की कारीगरी नजर आ रही थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।
अगर आप भी महारानी की तरह अपने लुक को खास और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो अब आप बाजार से चनिया चोली का कपडा खरीदकर इसे टेलर से बनवा सकती हैं और इसके साथ गुजरती एक्सेसरीज भी शामिल कर अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं या आप चाहें, तो इस तरह के चनिया चोली की कॉपी ऑनलाइन या नजदीकी बाजार से खरीद सकती हैं। इसे पहनकर आप भी रॉयल लुक क्रिएट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि में पहनना है चनिया चोली, तो ये 4 लेटेस्ट डिजाइन देंगी आपको रॉयल लुक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।