रॉय फिल्म का गाना 'तू है कि नहीं' आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है। ट्रैवल लवर तो घूमने के दौरान इस गाने को जरूर सुनते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर यह गाना कहां शूट किया गया है। रणबीर कपूर गाने में एक ऐसी खाली सड़क पर नजर आ रहे हैं, जो चारों तरफ से हरे-भरे पेड़ों से घिरी हुई है।
गाने का सुंदर नजारा देखने के बाद आपके मन में भी यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर यह सुंदर, शांत जगह कहां है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस जगह के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जहां आप भी रोड ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
कहां हुई 'तू है कि नहीं' गाने की शूटिंग
रणबीर कपूर जिस सड़क पर बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं, ये जगह मलेशिया के लंगकावी की है। वह हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं। लंगकावी मलेशिया का एक द्वीपसमूह है, जहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं।
इसे भी पढ़ें- मनाली के इस लोकेशन पर हुई थी फिल्म कृष की शूटिंग, आप भी बनाएं यहां जाने का प्लान
घूमने का सबसे अच्छा समय
अगर आप लंगकावी में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नवंबर से अप्रैल के बीच यहां जा सकते हैं। क्योंकि इस समय धूप और सबसे कम बारिश होती है। लेकिन बारिश के मौसम में इस जगह का नजारा और भी ज्यादा सुंदर हो जाता है। इसलिए अगर आपको बारिश का मौसम पसंद है, तो आप जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में जाना चाहते हैं ट्रैकिंग पर, तो मात्र 5000 में दोस्तों के साथ बनाएं यहां जाने का प्लान
फेमस जगह
अगर आप यहां घूमने का प्लान बनाएं, तो तेलगा तुजुह (Telaga Tujuh Waterfall) झरना देखने जा सकते हैं। यह माचिनचांग (Machinchang) पर्वत से 298 फीट की ऊंचाई से नीचे की तरफ गिरता है। झरने पर जाने के लिए आपको 600 से अधिक सीढ़ियां चढ़नी होगी।(पहली बार विदेश यात्रा करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान)
केबल कारों की सवारी करें
यहां आप केबल कारों की सवारी कर सकते हैं। इसे दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार सवारी में से एक माना जाता है। यह समुद्र तल से 2,322 फीट ऊपर माचिनचांग के टॉप पर है, जहां से आप इस द्वीप का खूबसूरत नजारा देख पाएंगे। इसके सिवा यहां 410 फीट लंबा घुमावदार पैदल यात्री पुल है, जो माउंट माचिनचांग के टॉप पर बनाया गया है। (भारतीय रेलवे लेकर आया है इन 3 देशों का सस्ता ट्रिप प्लान)
कैसे पहुंचे
भारत से आपको लंगकावी के लिए सीधी फ्लाइट मिल जाएगी। इसके लिए एक तरफ के लिए टिकट प्राइस 14 हजार से 15 हजार तक है। यहां का पूरा ट्रिप आप 50 हजार से 60 हजार में पूरा कर सकते हैं। क्योंकि खाने और होटल के लिए आपको ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा।
इस समय भारतीयों के लिए सबसे खास बात यह है कि मलेशिया की सरकार ने भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री की अनुमति दे दी है। 30 दिनों तक भारतीय बिना वीजा के मलेशिया घूम सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta, Youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों