herzindagi
image

Jagran Film Festival 2025: अब जागरण फिल्म फेस्टिवल की मेरठ में दिखेगी धूम, आहाना कुमरा से लेकर अनूप सोनी तक नजर आएंगे ये सेलेब्स

Jagran Film Festival 2025 की शुरुआत 4 सितंबर को दिल्ली में हुई थी। इस बार यह फेस्टिवल 8 राज्यों के 14 शहरों को कवर कर रहा है। इस खास फेस्टिवल की अगली डेस्टिनेशन मेरठ है। मेरठ में जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 की धूम 3 और 4 अक्टूबर को देखने को मिलेगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 19:22 IST

इन दिनों हर जगह जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम देखने को मिल रही है। सितारों से सजे इस फेस्टिवल की शुरुआत 4 सितंबर को दिल्ली में हुई थी। इस बार यह फेस्टिवल 8 राज्यों के 14 शहरों को कवर कर रहा है। इस खास फेस्टिवल की अगली डेस्टिनेशन मेरठ है। मेरठ में जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 की धूम 3 और 4 अक्टूबर को देखने को मिलेगी। इस फेस्टिवल में उन फिल्मों को जगह दी जाती है, जो पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करवा पाती हैं लेकिन जिनमें कुछ खास होता है। मेरठ में इस फेस्टिवल में कौन-से सितारे शिरकत करेंगे और क्या कुछ खास होगा, चलिए बताते हैं।

मेरठ में कब से शुरू होगा जागरण फिल्म फेस्टिवल?

jff in meerut

मेरठ में जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 की धूम 3 और 4 अक्टूबर को देखने को मिलेगी। इसमें कई सितारे अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे। 3 अक्टूबर को 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस आहना कुमरा के साथ-साथ प्रोड्यूसर राधेश्याम पीपलवा और शरद मित्तल खास मेहमान बनकर अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर करेंगे। 4 अक्टूबर का दिन भी जागरण फिल्म फेस्टिवल का बेहद खास होने वाला है, क्योंकि अरहान पाटील, हिरन्या ओझा और सुह्रिता दास फिल्म 'तू मेरी पूरी कहानी' के बारे में ऑडियंस से बातचीत करेंगे और उन कहानियों के बारे में बताएंगे, जो चुप रहने से इनकार करती हैं। इसके अलावा क्राइम पेट्रोल के फेमस होस्ट और बॉलीवुड एंड टेलीविजन एक्टर अनूप सोनी भी 4 अक्टूबर 2025 को फैंस से मंच पर आकर खास बातचीत करेंगे।

जागरण फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिलेंगी कौन-सी फिल्में?

3 अक्टूबर को मेरठ में जागरण फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग 30 मई 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'हिज स्टोरी ऑफ इतिहास' से होगी। इस फिल्म की कहानी नमित की है, जो पेशे से एक साइंस टीचर है और सिर्फ लॉजिकल चीजों पर ही बात करता है। वह अपनी जिंदगी पत्नी कंचन और बेटी रिया के साथ खुशी-खुशी बिताता है, लेकिन उसकी लाइफ तब मोड़ लेती है, जब उसकी बेटी रिया अपनी इतिहास की बुक उठाकर उससे मुश्किल सवाल करती है, जैसे- कास्ट, धर्म, महिलाओं के राइट्स और लोगों को कैसे अलग तरीके से पेश आते हैं ये सब होता है। पहले तो नामित इस बात को मजाक में लेता है, लेकिन बाद में इतिहास की बुक पढ़कर रिया कुछ ऐसा लिख आती है, जिसके बाद नमित के खुद के मन में इतिहास में पढ़ाई जा रही चीजों को लेकर सवाल खड़े होते हैं। 'हिज स्टोरी ऑफ इतिहास' के अलावा मेरठ में आयोजित जागरण फिल्म फेस्टिवल में 'अगर मगर किंतु लेकिन परंतु', रजनीगंधा अचीवर स्टोरी: फुले भी दिखाई जाएगी। इनके अलावा इस शाम की क्लोजिंग पापा फिल्म से होगी, जिसे पृथ्वीराज दास गुप्ता ने डायरेक्ट किया है।

इस साल क्या है जागरण फिल्म फेस्टिवल का मोटिव?

low cost indoor air purifier hacks
जागरण फिल्म फेस्टिवल में यूं तो 18 वर्षीय ऊपर के बच्चों के लिए स्क्रीनिंग होती थी, लेकिन इस बार उनकी टैग लाइन 'गुड सिनेमा फॉर एव्रीवन' है, जिसके लिए उन्होंने बच्चों के लिए भी मॉर्निंग स्लॉट में एक स्पेशल सेशन रखा है, जिसमें शॉर्ट, एनिमेटेड, फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी।


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।