वालपराई जाएं तो इन पांच जगहों को करें एक्सप्लोर

वालपराई तमिलनाडु के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। अगर आप यहां पर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

valparai places to visit
valparai places to visit

छुट्टी के दिनों में अक्सर हम हिल स्टेशन पर घूमने के लिए जाते हैं। अगर आप भी किसी हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो तमिलनाडु के वालपराई में घूमना एक अच्छा विचार है। यह तमिलनाडु के सबसे आश्चर्यजनक हिल स्टेशनों में से एक है, जो समुद्र तल से 3500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह हिल स्टेशन मुख्य रूप से कॉफी और चाय के बागान और झरनों के लिए प्रसिद्ध है।

वालपराई में साल भर ठंडा और सुहावना मौसम रहता है। हालांकि, अक्टूबर से मई तक सर्दी और गर्मी का मौसम वालपराई घूमने का सबसे अच्छा समय है। हालांकि, जब आप यहां पर हैं तो आप कई अन्य भी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मसलन, नल्लामुडी व्यूपॉइंट से लेकर करुमलाई बालाजी मंदिर, चिन्नाकल्लार फॉल्स, मंकी फॉल्स, अलियार डैम, ग्रास हिल्स, निरार डैम और लोम्स व्यूपॉइंट जैसी कई जगहों को देखा जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको वालपराई घूमते हुए अवश्य देखना चाहिए-

मंकी फॉल्स (Monkey Falls)

यदि आप वालपराई घूमने के लिए जा रहे हैं तो ऐसे में आपको मंकी फॉल्स अवश्य जाना चाहिए। यह एक नेचुर ल वॉटरफॉल है, जो पोलाची से लगभग 30 किमी और अज़ियार बांध से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट (लखनऊ के मजेदार पिकनिक स्पॉट्स) है, जहां पर आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।

चिन्ना कल्लर वाटरफॉल (Chinnakallar Falls)

वालपराई में अगर आप चिन्ना कल्लर फॉल्स को नहीं देखते हैं तो आपकी यात्रा पूरी नहीं हो सकती है। यह मीठे पानी का एक प्राकृतिक जलाशय है। यह वाटरफॉल कोयम्बटूर जिले में स्थित है। घने जंगलों के बीच स्थित, इन झरनों तक हरे-भरे पगडंडियों के माध्यम से 600 मीटर की चढ़ाई करके पहुंचा जा सकता है। जिसके कारण यहां पर घूमना यकीनन एक अच्छा विचार है।

places to visit in valparai

वेल्लामलाई टनल रिवर (Vellamalai Tunnel River)

वालपराई में अगर आप किसी शांत जगह पर घूमने का मन बना रहे हैं तो ऐसे में आपको वेल्लमलाई टनल रिवर पर अवश्य जाना चाहिए। इसे लोग कूलंगल नदी के रूप में जानते हैं। यह पॉपुलर टनल (भारत की सबसे लंबी टनल) रिवर वालपराई के मुख्य शहर से लगभग 3 किमी दूर है। यहां की नदी का ताजा पानी साफ है और यहां पर आप स्विमिंग करने से लेकर खूबसूरत दृश्यों को निहार सकते हैं।

places in valparai

नल्लामुडी व्यू पॉइंट (Nallamudi View Point)

नल्लामुडी व्यू पॉइंट को वालपराई में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है। विशाल चाय बागानों के बीच स्थित यह स्थान दक्षिण भारत की सबसे ऊंची अनामुडी चोटी के मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। व्यूपॉइंट चाय बागान से करीबन एक किमी की पैदल दूरी पर है। आसपास के झरने और पर्वत श्रृंखलाएं के शांतिपूर्ण परिवेश और मनमोहक दृश्यों के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

यह भी पढ़ें:बद्रीनाथ मंदिर के आसपास मौजूद इन अद्भुत जगहों का जरूर करें भ्रमण

कूझंगल रिवर व्यू (Koozhangal River View)

वालपराई में 2 दिनों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में कूझंगल रिवर व्यू पर्यटकों के बीच एक प्रसिद्ध पिकनिक स्थल है। केंद्र से 2.5 किमी की दूरी पर स्थित, हरे-भरे चाय के बागान, घनी हरियाली और उथला पानी इसे अवकाश के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं। नदी में ताजा पानी और उथला है जो तैरने और यहां तक कि अपने बच्चों के साथ पानी की गतिविधियों में शामिल होने के लिए आदर्श है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP