Miyar Valley: वो वैली जो हिमाचल और लद्दाख के हृदय तक लेकर जाती है, आप भी पहुंचें

अगर आप भी हिमाचल के साथ लद्दाख की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार आपको एक ऐसी वैली के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।

 

about miyar valley lahaul and spiti

About Miyar Valley: हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और लेह-लद्दाख हिंदुस्तान की ऐसी जगहें हैं, जहां घूमने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

हिमाचल प्रदेश और लेह-लद्दाख की हसीन वादियों में ऐसी कई अद्भुत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद व्यक्ति खुशी से झूम उठता है। इन दोनों ही जगहों पर ऐसी कई घाटियां यानी वैली भी मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।

मियार वैली भी एक ऐसी वैली है, जो हिमाचल प्रदेश के लेकर लेह-लद्दाख की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। इस आर्टिकल में हम आपको मियार वैली की खासियत और यहां घूमने का बेस्ट समय बताने जा रहे हैं।

मियार वैली कहां है? (Where is miyar valley)

Where is miyar valley

मियार वैली की खासियत जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यहां भारत के किस राज्य में मौजूद है। दरअसल, मियार वैली हिमाचल प्रदेश के स्पीति वैली से लेकर लेह-लद्दाख तक फैली हुई है।

जी हां, मियार वैली पश्चिमी हिमालय के अंतर्गत आती है। यह खूबसूरत वैली लाहौल रेंज का एक हिस्सा है, जो पीर पंजाल और जांस्कर रेंज के बीच स्थित है। यह कांग ला दर्रे के बीच फैली हुई है।

इसे भी पढ़ें:जून-जुलाई में देश की इन शानदार और अद्भुत जगहों को आप भी बनाएं डेस्टिनेशन

मियार वैली की खासियत (Why miyar valley is famous)

Why miyar valley is famous

मियार वैली की खासियत की खासियत जानने एक बाद आप भी यहां घूमने पर मजबूर हो जाएंगे। जी हां, इस वैली में स्थित हरे-भरे घास के मैदान, हजारों किस्म के फूल, झील-झरने और बर्फ से ढके पहाड़ खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

मियार वैली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि आसपास के लोग इसे 'वैली ऑफ फ्लॉवर्स' के नाम से भी जानते हैं। इस घाटी के बारे में कहा जाता है कि 100 से अधिक किमी में फैली हुई है और यहां से हिमाचल प्रदेश और लद्दाख का अद्भुत नजारा दिखाई देता है। इसलिए इस घाटी को हिमाचल और लद्दाख का हृदय भी कहा जाता है।

मियार वैली सैलानियों के लिए क्यों खास है? (Why miyar valley is famous for traveller)

Why miyar valley is famous for traveller

मियार वैली सैलानियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। जो सैलानी प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए यह स्वर्ग का काम करती है। यह वैली उन सैलानियों के बीच और भी अधिक लोकप्रिय है, जो एक साथ हिमाचल और लद्दाख की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं।

मियार वैली हिमाचल की एक हसीन खजाना है, जिसकी खूबसूरती सैलानियों को दीवाना बना देती है। यहां का वन्य-जीव भी सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं। यहां प्रवासी पक्षियों को देखना सैलानियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं।(बेताब वैली)

ट्रेकिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है मियार वैली (Miyar valley trek)

Miyar valley trek

मियार वैली की खूबसूरती जिस तरह प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह यहां ट्रेकिंग करना भी किसी मजेदार चीज से कम नहीं। कहा जाता है कि मियार वैली का आखिरी गांव खाज्जर है और खाज्जर से शुक्टो का ट्रेकिंग काफी रोमांचक माना जाता है।

खाज्जर से शुक्टो के बीच में स्थित घास के हरे-भरे मैदान, बर्फीले चट्टान और फूलों की चादर ट्रेकिंग की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें:Chamoli Travel: गर्मियों में दिल्ली से चमोली 3 दिन की ट्रिप इस तरह करें प्लान, यादगार सफर होगा


मियार वैली घूमने का बेस्ट समय (Best Time To Visit Miyar Valley)

मियार वैली घूमने का बेस्ट समय जून से अक्टूबर के बीच में माना जाता है, क्योंकि इस बीच यहां का मौसम एकदम साफ होता है। बर्फबारी के समय यहां जाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि बर्फबारी में हर तरफ बर्फ की एक मोटी चादर बिछ जाती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@indiahikes, tanzin_sonam0555

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP