Chamoli Travel: गर्मियों में दिल्ली से चमोली 3 दिन की ट्रिप इस तरह करें प्लान, यादगार सफर होगा

Delhi to chamoli: गर्मियों में दिल्ली से किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो 3 दिन के अंदर में चमोली जैसी अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

about  day trip to chamoli from delhi

Chamoli hill station: गर्मियों में ठंडी-ठंडी जगहों पर घूमने का एक अलग ही मजा होता है। इसलिए कई लोग गर्मी के मौसम में उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।

देश की राजधानी दिल्ली एक ऐसी जगह है, जहां मई से लेकर जुलाई तक भीषण गर्मी पड़ती है। गर्मी के मौसम में कई बार यहां का तापमान 40 °C से भी अधिक चला जाता है।

दिल्ली के लोग गर्मी की वजह से इस कदर परेशान हो जाते हैं कि 3-4 दिनों के लिए ठंडी जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ छुट्टियां मनाने के लिए ठंडी जगह पहुंच जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से 3 दिन चमोली घूमने का बेहतरीन प्लान बताने जा रहे हैं। इन 3 दिनों में दिल्ली की गर्मी से दूर चमोली की हसीन वादियों में यादगार और हसीन पल बिता सकते हैं।

दिल्ली से चमोली कैसे पहुंचें? (How to reach chamoli from delhi)

How to reach chamoli from delhi

दिल्ली से चमोली की हसीन वादियों में आप आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप ट्रेन, हवाई मार्ग या फिर सड़क मार्ग के माध्यम से चमोली पहुंच सकते हैं।

  • हवाई मार्ग द्वारा- अगर आप हवाई मार्ग से चमोली जाना चाहते हैं, तो दिल्ली से जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून पहुंच सकते हैं। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर आप आसानी से चमोली पहुंच सकते हैं। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से चमोली की दूरी करीब 232 किमी है।
  • ट्रेन के द्वारा- ट्रेन के माध्यम से भी आप चमोली पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप दिल्ली से हरिद्वार या देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। इन दोनों ही स्थानों से चमोली के लिए बसे चलती रहती है। आपको बता दें कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 174 और देहरादून रेलवे स्टेशन से 177 किमी की दूरी पर चमोली मौजूद है।
  • सड़क मार्ग द्वारा- दिल्ली में स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से उत्तराखंड बस सर्विस की बस लेकर आप आसानी से चमोली की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मई-जून में हिमाचल प्रदेश की इन हसीन और रोमांटिक जगहों को हनीमून डेस्टिनेशन बनाएं, यादगार होगा ट्रिप

चमोली में ठहरने की बेस्ट जगहें? (Where to stay in Chamoli)

Where to stay in Chamoli

चमोली उत्तराखंड की एक खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशन है। इसलिए यहां पर आसानी से होटल और रिसॉर्ट मिल जाएंगे। चमोली में आप कम पैसे में आसानी से स्टे करके मौज-मस्ती कर सकते हैं। हालांकि, मुख्य शहर में रूम बुक करते हैं, तो किराया अधिक हो सकता है।

चमोली जैसे खूबसूरत शहर में कम पैसे में स्टे कर सकते हैं, इसके लिए आपको शहर से 2-3 किमी बाहर रूम बुक कर सकते हैं। चमोली में आप चमोली स्टे होम, होटल पार्वती इन, हिमालय इन और तपोवन जैसे होटल और रिसॉर्ट में बहुत कम पैसे में रूम बुक कर सकते हैं।

चमोली में खाने-पीने की बेस्ट जगहें (Best places to eat in Chamoli)

Best places to eat in Chamoli

चमोली सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि स्थानीय भोजन के लिए भी प्रसिद्ध है। चमोली में आपको कई सारे होटल और ढाबे मिल जाएंगे, जहां आप एक से एक स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं।

चमोली जैसे महंगे शहर में आप करीब 150-200 रुपये के बीच में पेट बहकर खाना का सकते हैं। यहां स्ट्रीट फ़ूड का भी लुत्फ उठाना न भूलें। चमोली में काफुली, भांग की चटनी, फानू, कंडाली का साग और झंगोरे की खीर का स्वाद लेना कतई बना भूलें।

चमोली में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places to visit in chamoli)

चमोली की हसीन वादियों में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं। यहां स्थित जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी आप लुत्फ उठा सकते हैं।

औली ( Auli)- आपको बता दें कि चमोली उत्तराखंड का एक प्रमुख जिला है, जिसके अंतर्गत औली जैसी शानदार और अद्भुत जगह आती है। औली में आप नंदा देवी पर्वत, गुर्सन बुग्याल, त्रिशूल पीक, चिनाब झील और छत्रा कुंड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। औली में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Best places to visit in chamoli

गोपेश्वर (Gopeshwar)-चमोली जिले में स्थित गोपेश्वर के चर्चित पर्यटन केंद्र होने के साथ-साथ एक पवित्र स्थल भी है। जी हां, गोपेश्वर भगवान शिव के गोपेश्वर मंदिर के लिए पूरे भारत में फेमस है। पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते यहां हर दिन हजारों लोग घूमने और दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:Summer Vacation में परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी हैं कोलकाता की ये जगहें, आप भी जाएं


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

चमोली जिले में अन्य कई कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप 3 दिन की ट्रिप में आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए वसुंधरा वाटरफॉल, माणा, गोपीनाथ मंदिर और ब्रह्मताल ट्रेक जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@shutterstocks,utconline

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP