herzindagi
komic village

हिमाचल में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे गांव के बारे में कितना जानती हैं आप? खूबसूरती देख दीवानी हो जाएंगी आप

World Highest Village: आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे गांव की खासियत और खूबसूरती के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पहुंचते ही आप खुशी से झूम उठेंगे। ऐसे में जानते हैं, इसके बारे में सबकुछ
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 09:25 IST

Hidden Places Of Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश पश्चिमी हिमालय के हृदय में स्थित एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र है, जिसे उत्तराखंड की तरह ही 'देव भूमि' के नाम से भी जाना जाता है।

हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जो 'बर्फीले पहाड़ों के प्रांत' के नाम से प्रसिद्ध है। इस राज्य में ऐसी कई अद्भुत और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के लिए हर मौसम में विश्व के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।

हिमाचल प्रदेश में स्थित कौमिक एक ऐसा गांव है, जिसकी खूबसूरती देखकर हर कोई ख्वाबों की दुनिया में चला जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको कौमिक की खासियत और इसके आसपास में स्थित कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कौमिक गांव कहां है? (Where is Komic Village)

कौमिक गांव कहां है, यह बताने से पहले आपको यह बता देते हैं कि कौमिक गांव को कई लोग कोमिक के नाम से भी जानते हैं। यह खूबसूरत और मनमोहक गांव हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित है।

Where is Komic Village

कौमिक गांव हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 444 किमी दूर है। इसके अलावा, यह गांव मनाली से 202, कुल्लू से 224 और रिकांग पिओ से करीब 228 किमी दूर है।

इसे भी पढ़ें: One Day Trip: चंडीगढ़ वाले नवांशहर के आसपास में स्थित इन शानदार और बेहतरीन जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

कौमिक गांव की खासियत (Why Komic Village Is So Famous)

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले की स्पीति में स्थित कौमिक गांव खूबसूरती का असीम भंडार माना जाता है। कौमिक गांव को भारत के साथ-साथ दुनिया के सबसे गांव होने की ख्याति भी प्राप्त है।

Why Komic Village Is So Famous

समुद्र तल से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद कौमिक गांव बर्फ से ढके ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, नीले असमान और क्रिस्टल से भी अधिक साफ झील-झरनों के लिए जाना जाता है। कौमिक गांव की चांदनी रात सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। इसलिए इस गांव को हिमाचल प्रदेश का हसीन जन्नत माना जाता है।

लुंडुप त्सेमो गोम्पा बौद्ध मठ (Komic Village)

कौमिक गांव अपनी खूबसूरती के साथ-साथ लुंडुप त्सेमो गोम्पा बौद्ध मठ के लिए भी आकर्षण का केंद्र माना जाता है। इस मठ के बारे में कहा जाता है कि इसका इतिहास करीब 500 साल से भी अधिक पुराना है।

Komic Village

पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते लुंडुप त्सेमो गोम्पा बौद्ध मठ को एक्सप्लोर करना कई लोगों का सपना होता है। मठ की ऊंचाई से कौमिक गांव के आसपास के हसीन और लुभावने दृश्यों को आंखों में कैद कर सकते हैं। यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

एडवेंचर प्रमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं (Komic Village Adventure)

कौमिक गांव सिर्फ अपनी खूबसूरती और गोम्पा बौद्ध मठ के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी जन्नत माना जाता है। जी हां, यह गांव विश्व में सबसे ऊंचे ट्रैकिंग और हाईकिंग के लिए जाना जाता है।

Komic Village Adventure

सर्दी के मौसम के साथ-साथ गर्मी में भी यहां हर दिन हजारों लोग ट्रैकिंग, कैम्पिंग और बाइक राइड के लिए पहुंचते हैं। यहां आप रॉक क्लाइंब का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Old Manali: क्या आपने ओल्ड मनाली की इन शानदार जगहों का दीदार किया? ये जन्नत से कम नहीं

कौमिक गांव कैसे पहुंचें?  (How To Reach Komic Village)  

कौमिक गांव पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से बस लेकर स्पीति वैली पहुंच सकते हैं। दिल्ली कश्मीरी गेट से स्पीति वैली के लिए बस चलती रहती है। स्पीति वैली पहुंचने के बाद रेंट पर बाइक लेकर कौमिक गांव पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, शिमला से भी बस लेकर कौमिक गांव पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@mohakp, sonam_tobgey_demul/insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।