Famous Valley In India: पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में ऐसे कई हसीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिनका न किसी का किसी राजा, महाराजा, रानी या देवता के नाम पर रखी हुई मिल जाएगी।
भोज राजा के नाम पर भोपाल और जयपुर का नाम स्वामी जयसिंह के अलावा कई फोर्ट्स का नाम राजा और रानियों के नाम से मिल जाएगा, लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए कि एक अद्भुत वैली का नाम सनी देओल-अमृता सिंह की हिट फिल्म रखा गया है, तो फिर आपका क्या जवाब होगा?
इस आर्टिकल में हम आपको उस वैली की खासियत और घूमने की जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम सनी देओल-अमृता सिंह की हिट फिल्म पर है।
जी हां, सनी देओल-अमृता सिंह की हिट फिल्म पर जिस वैली का नाम रखा गया है उसका नाम बेताब वैली है। शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि बेताब फिल्म देओल-अमृता सिंह की पहली फिल्म थी। उस समय बेताब फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी।
कहा जाता है कि फिल्म बेताब की अधिकतर शूटिंग इसी वैली में हुई थी। जब फिल्म हिट हुई तो इसका नाम भी बेताब वैली रख गया। आपको बता दें कि बेताब फिल्म 1983 में आई थी। इस वैली की खूबसूरती किसी को भी दीवाना बना सकती है।
इसे भी पढ़ें: Odisha Travel: स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस है ओडिशा की यह अद्भुत जगह
बेताब वैली जम्मू कश्मीर की एक बेहद ही खूबसूरत और हसीन जगह है। यह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम से करीब 15 किमी दूर स्थित है। कहा जाता है कि इस खूबसूरत वैली को पहले हजन घाटी के नाम से जाना जाता है, लेकिन बेताब फिल्म की शूटिंग और फिल्म हिट होने के बाद इस घाटी का नाम बेताब घाटी रख दिया गया। (ये वैली भी हैं फूलों की घाटी)
यह विडियो भी देखें
आपको यह भी बता दें कि बेताब घाटी पहलगाम और चंदनवाड़ी के बीच पड़ती है, जहां से एक मार्ग अमरनाथ मंदिर के लिए भी जाता है।
बेताब वैली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे जम्मू कश्मीर का भी स्वर्ग माना जाता है। हसीन पहाड़, घास के मैदान, झील और झरनों से परिपूर्ण बेताब वैली खूबसूरती का खजाना माना जाता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह किसी जन्नत से कम नहीं है। (कश्मीर को स्वर्ग बनाती हैं ये 4 जगहें)
बर्फबारी के समय जब वैली सफेद चादर से ढक जाती है, तो और भी हसीन दिखाई देती है। इसलिए सैलानी भी बर्फबारी के समय यहां अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि, गर्मी के दिनों में यहां घूमने का बेस्ट समय माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Travel: महाराष्ट्र की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह अनसुनी जगह, जल्दी पहुंचें
बेताब वैली के आसपास ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां एक बार घूमने के बाद आप किसी विदेशी जगह को भूल जाएंगे। जैसे-
अरु वैली (Aru Valley)- बेताब वैली से करीब से 18 किमी की दूरी पर मौजूद अरु वैली घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। अरु वैली सिर्फ पहलगाम ही नहीं, बल्कि पूरे कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है।
ममलेश्वर मंदिर (Mamleshwar Temple)- बेताब वैली करीब 7 किमी की दूरी पर मौजूद ममलेश्वर मंदिर हसीन पहाड़ों के बीच में स्थित है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। पहाड़ की चोटी पर मौजूद होने के चलते यहां सैलानी भी पहुंचते रहते हैं।
शेषनाग झील (Sheshnag Lake)- समुद्र तल से करीब 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद शेषनाग झील खूबसूरती का खजाना है। हसीन पहाड़ों और बड़े-बड़े पेड़ों के बीच में मौजूद शेषनाग झील सैलानियों को काफी आकर्षित करती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।