Best places to visit in june and july: जून और जुलाई साल के ऐसे महीने होते हैं, जब देश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है, तो कुछ हिस्सों में बारिश का मौसम रहता है।
जून में पड़ने वाली भीषण गर्मी से बचने के लिए कई लोग हिमाचल या उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बनाते हैं। वहीं जुलाई में होने बारिश के मौसम में कई लोग पहाड़ों में जाने से बचाते हैं। हालांकि, इन दोनों ही महीनों में घूमने का एक अलग ही मजा होता है।
अगर आप भी जून और जुलाई के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको देश की कुछ शानदार और अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
तीर्थन घाटी (Why is Tirthan Valley famous)
हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला या डलहौजी जैसी जगहों पर ही घूमने का प्लान बनाते हैं। यह सच है कि इन जगहों की खूबसूरती हर दिन हजारों लोगों को आकर्षित करती हैं, लेकिन जून के महीने में तीर्थन घाटी घूमने का एक अलग ही मजा है।
हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद तीर्थान वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान, देवदार के पड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने इस घाटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। भाग-दौड़ भरी जिंदगी से दूर तीर्थन घाटी की शांत वातावरण में आप सुकून का पल बिता सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Chamoli Travel: गर्मियों में दिल्ली से चमोली 3 दिन की ट्रिप इस तरह करें प्लान, यादगार सफर होगा
लोनावला (Lonavala hill station)
लोनावला महाराष्ट्र का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन मानसून में घूमने के लिए सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। इसलिए यहां कई लोग जुलाई के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
लोनावला, शांत वातावरण और अद्भुत नजारों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। यहां स्थित झील-झरने और वॉटरफॉल को देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे। लोनावला में आप टाइगर्स लीप, भाजा गुफाएं, कार्ला गुफाएं, बुशी डैम और राजमाची पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कोडैकनाल (Why is Kodaikanal famous for)
अगर आप जून और जुलाई के महीने में दक्षिण भारत की किसी शानदार जगह को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कोडैकनाल की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए।
कोडैकनाल तमिलनाडु की खूबसूरत और सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन्स में से एक है। समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद कोडैकनाल को दक्षिण भारत में हिल स्टेशनों का राजकुमार के नाम से भी जाना जाता है। यह हिल स्टेशन हनीमून डेस्टिनेशन के रूप से भी फेमस माना जाता है। जून-जुलाई में कोडैकनाल की खूबसूरती चरम पर होती है।
धारचूला (Dharchula tourist places)
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद धारचूला एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। इस जगह के बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते, इसलिए यहां हर समय शांत माहौल रहता है। धारचूला को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने धारचूला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। जून में यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है, तो वहीं जुलाई में होने वाली बारिश के चलते इसकी खूबसूरती चरम पर होती है। धारचूला में आप ओम पर्वत, अस्कोट अभयारण्य, जौलजीबी और काली नदी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इन जगहों पर ही पहुंचें
जून-जुलाई में महीने में भारत की अन्य कई शानदार और बहुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जी हां, आप मैक्लोडगंज, शिलांग, महाबलेश्वर, नैनीताल, कूर्ग और कुन्नूर ऐसी शानदार जगहों को भी जून-जुलाई में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों