आजकल लोगों के बीच मोमोज का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हर गली-नुक्कड़ पर मोमोज का स्टॉल देखने को मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोमोज कितने प्रकार के होते हैं? ज्यादातर लोग वेज, पनीर और चिकन मोमोज ही खाते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई वैरायटी के मोमोज आपको देखने को मिलेंगे।
पिज्जा, मंचूरियन और चॉकलेट जैसे अटपटे मोमोज के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। तो इंतजार किस बात का, आइए जानते हैं 5 तरह के अटपटे मोमोज के बारे में।
मार्केट में मिलने वाले मोमोज की लिस्ट बहुत लंबी है। इस लिस्ट में चॉकलेट मोमोज का नाम भी शामिल है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। मसालेदार मोमोज से बोर होने पर या मीठा पसंद करने वाले लोगों को चॉकलेट मोमोज जरूर ट्राई करने चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं स्वाद से भरे मोमोज़ की शुरुआत कहां से हुई थी
टिक्की वाला बर्गर तो आप खाते ही होंगे। इसमें अलग-अलग ड्रेसिंग स्वादिष्ट लगती है लेकिन क्या आपने कभी ऐसा बर्गर खाया है जिसे बनाने के लिए टिक्की का इस्तेमाल न किया जाता हो? आपको बता दें कि मो बर्गर में टिक्की की जगह फ्राइड मोमोज डाले जाते हैं। क्रिस्पी और तीखा खाना पसंद करने वाले लोगों के लिए मो बर्गर अच्छा ऑप्शन है।
आपने आज तक तरह-तरह के मंचूरियन का लुफ्त उठाया होगा फिर चाहे वेज मंचूरियनहो या चिकन। ऐसे में अगर आप एक नए तरह का मंचूरियन ट्राई करना चाहते हैं तो मंचूरियन मोमोज खा सकते हैं। मंचूरियन मोमोज में वेजिटेबल बॉल्स डालने की बजाय मोमोज डाले जाते हैं।
मैगी के साथ वैसे भी बीते समय में कई सारे एक्सपेरिमेंट करते देखा जा चुका है। अब मोमोज में भी लोग मैगी की फिलिंग करने लगे हैं। वेजिटेबल और पनीर के अलावा मोमोज के अंदर मैगी की भी स्टफिंग की जाती है। मैगी लवर्स के लिए यह धोखा हो सकता है और हो सकता है कि आप इसे खाकर कंफ्यूज भी हो जाएं कि आप मैगी खा रहे हैं या मोमो! मैगी लवर हों या मोमोज लवर आपको भी एक बार इस तरह के मोमोज जरूर ट्राई करने चाहिए (मैगी की 5 रेसिपीज)।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंःपिज्जा लवर हैं तो जान लीजिए इससे जुड़े अमेजिंग फैक्ट्स
जब मैगी के साथ एक्सपेरिमेंट हो सकता है तो पिज्जा के साथ क्यों नहीं? फिर जब पिज्जा में पाइनएप्पल जोड़ा जा सकता है तो मोमोज पिज्जा वाला क्यों नहीं हो सकता? सुनने में अजीब लगता है लेकिन पिज्जा मोमोज भी अब देखने को मिल रहा है। कई सारे रेस्तरां इस तरह के फूड एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं जिन्हें कई लोग पसंद करते हैं और कुछ बिल्कुल भी नहीं! पिज्जा मोमोज बनाने के लिए पनीर, शिमला मिर्च और प्याज जैसी चीजों का इस्तेमाल करने के बजाय मोमोज का इस्तेमाल किया जाता है। अटपटी डिश ट्राई करने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए पिज्जा मोमोज अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
अगर आपको लगता है कि बस यही कुछ मोमोज के ऑप्शन हैं तो आप गलत हैं। ऐसे कई रेस्तरां हैं जहां आपको मोमोज की कई वैरायटी मिलेंगी। आप चाहें तो इन अटपटे और अतरंगी मोमोज को ट्राई कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik, pizza hut, wow momo, swiggy
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।