जनवरी में Skiing का मजा लेना चाहते हैं, तो इन 3 जगहों पर बना लें दोस्तों के साथ जाने का प्लान

एक तरफ जहां लोगों को पहाड़ों पर बर्फ गिरते हुए देखना और उसके साथ खेलना अच्छा लगता है, ठीक उसी तरह कई लोग स्कींग का मजा लेना के लिए भी अच्छी बर्फबारी का इंतजा करते हैं
image

स्कीइंग करने की इच्छा रखने वाले लोगों को बर्फबारी का इंतजार पूरे साल रहता है। स्कींइग का असली मजा तभी आता है, जब पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी होती है। भारत में, स्कीइंग के लिए सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च के बीच होता है। इसमें जनवरी सबसे बेस्ट महीना है, क्योंकि जनवरी में लगभग सभी पहाड़ी जगहों पर बर्फबारी ज्यादा होती है। अगर आप स्कींग करना चाहत हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि जनवरी में कौन सी जगह बेस्ट है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जनवरी में स्कींग करवाने वाली जगह के बारे में विस्तार से बताएंगे।

जनवरी में कहां करवाई जाती है स्कीइंग

best skiing places in january must visit with friends1

गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर)- अगर स्कीइंग का मजा लेना है, तो भारत में गुलमर्ग को इसके लिए बेस्ट माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि स्कीइंग करने से पहले आपको पैकेज बुक करना होगा। इस पैकेज में आपको स्कींइंग से जुड़ा सामान मिलेगा। स्कीइंग के साथ स्नोबोर्ड भी करवाया जाता है। यह आपको स्कीइंग करना सीखाते भी हैं। अगर आप एक दिन के लिए बस छोटे क्षेत्र में स्कीइंग करना चाहते हैं, तो आप छोटा पैकेज का चयन कर सकते हैं। यहांलाइव बर्फबारी का नजाराभी आप देख पाएंगे। गुरुवार को ही यहां ताजा स्नेफॉल लोगों ने देखा है।

सोलंग घाटी में स्कीइंग

best skiing places in january must visit with friends2

स्कीइंग के लिए आप हिमाचल प्रदेश के सोलंग घाटी भी जा सकते हैं। बेहतरीन एडवेंचर स्पॉट में से इस एक्टीवीटी का टिकट प्राइस गुलमर्ग के मुकाबले यहां थोड़ा सस्ता है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्कींग सिखाने का समय शुरू होता है। अगर आपको स्कींग नहीं आती है, तो पहले सीखना होगा। यहां सीखाने के लिए लोग खड़े रहते हैं, इसलिए परेशान न हो। आप एक ही दिन में आसानी से उतनी स्कींइग कर लेंगे, जिसमें आपको मजा आ जाए।

इसे भी पढ़ें-Perfect Snowfall Getaways: शिमला से लेकर केदारनाथ तक बर्फ की सफेद चादर से ढके ये पहाड़, घूमने से पहले एक बार देख लें यहां का मनमोहक नजारा

रोहतांग पास में स्कीइंग

best skiing places in january must visit with friends444

मनाली के पास स्थित रोहतांग दर्रा स्कीइंग के लिए बेस्ट है। यहां स्कींइग करने का सबसे अच्छा समय जनवरी में माना जाता है। यहां भी आपको स्कींइग करने के लिए प्रशिक्षण की सहायता मिलती है। वह आपको छोटे-छोटे टिप्स बताते हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से स्कींग करने लग जाएंगे।जनवरी का महीनामनाली में बर्फबारी का सबसे अच्छा समयहै।

इसके अलावा आप सिक्किम के युमथांग घाटी, हिमाचल प्रदेश के सोलांग वैली और उत्तराखंड के औली में स्कींग करने जा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP