Kitchen Slab Saaf Karne Ke Saste Tarike:महिलाओं का आधे से ज्यादा समय रसोई में बीत जाता है। फिर चाहे खाना बनाना हो या इसकी सफाई। रोजाना इस्तेमाल होने के कारण किचन की स्लैब गंदी हो जाती है। कई बार तो ऐसा होता है कि इस पर लगने वाले तेल-मसाले, सब्जियों और अन्य चीजों के दाग इसकी चमक को खत्म कर देता है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोग स्लैब पर रोटी बेलने के साथ ही सब्जी काटना पसंद करते हैं। अब ऐसे में इससे लगने वाले दाग न केवल देखने में स्लैब को गंदा दिखाते हैं बल्कि किचन की शोभा खराब करते हैं।
इन दागों को हटाने के मम्मियों को जब समय मिलता है, वह स्लैब की सफाई में लग जाती हैं। अगर दाग सामान्य सफाई से नहीं निकलते हैं, तो बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि परमानेंट के लिए चिपक जाते हैं।
अगर आपके रसोई की किचन स्लैब काला पड़ गया है, तो इस लेख में हम आपको 1 ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका छिड़काव करने से जिद्दी से जिद्दी जमी गंदगी हट जाएगी। इसके लिए केवल आपको स्लैब को रगड़ने से पहले केवल इस चीज को डालने की जरूरत है। चलिए नीचे लेख में जानिए इस कारगर तरीके के बारे में
किचन स्लैब पर जमी गंदगी को कैसे साफ करें?
अक्सर खाना बनाते समय तेल के छींटे और रोजाना के इस्तेमाल से किचन स्लैब पर गंदगी जम जाती है, जिसे अगर तुरंत नहीं हटाया गया तो हल्दी और तेल के दाग स्लैब पर लग गया उनका रंग बदल देते हैं। अब ऐसे में इनकी सफाई मुश्किल भरा काम बन जाती है। कई बार तो इनकी सफाई में रगड़-रगड़कर हाथ भी थक जाते हैं, पर आपको बता दें कि अगर आपकी स्लैब का भी ऐसा हाल है, तो नीचे वाला तरीका अपनाएं-
इसे भी पढ़ें-खाना बनाते वक्त आपके कपड़े पर लग जाता है सूखा आटा? इन 5 तरीकों से पाएं छुटकारा
बेकिंग सोडा आएगा काम
- जमी गंदगी को हटाने के लिए सफाई से कुछ मिनट पहले स्लैब को खाली करके उस पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें।
- समय पूरा होने के बाद तार वाले स्क्रब से रगड़कर उसकी सफाई करें।
फिटकरी का करें इस्तेमाल
दूसरा तरीका,अगर आपके किचन में बेकिंग सोडा नहीं है, तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरीके में आपको थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। इसे आप जिद्दी और पुराने दागों को हटाने के लिए कर सकती हैं।
- फिटकरी आसानी से पति के दाढ़ी बनाने वाले बॉक्स में मिल जाता है।
- सबसे पहले फिटकरी को लेकर उसका दरदरा पाउडर बना लें।
- अब इस पाउडर को स्लैब पर छिड़कें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- समय पूरा होने के बाद स्क्रब से एक बार अच्छे से रगड़कर 5 मिनट के छोड़ें।
- इसके बाद थोड़ा-थोड़ा गर्म पानी डालते हुए तार वाले स्क्रब से रगड़ें।
- आखिर में जमी गंदगी हटाने के बाद पानी डालकर रगड़ते हुए धुलें।
इसे भी पढ़ें-Kitchen Hacks: लाख कोशिशों के बाद भी बर्तन धोते समय गीले हो जाते हैं आपके कपड़े? अब इन 3 ट्रिक्स से कहें बाय-बाय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों