herzindagi
image

5 मिनट के इस ट्रिक से किचन का मैला कपड़ा हो जाएगा साफ, रोज-रोज नहीं पड़ेगी रगड़ने की जरूरत

How to Wash Dirty Kitchen Cloth: अक्सर लोग किचन के कपड़े को साफ करने के लिए वीकेंड का इंतजार करते हैं, क्योंकि उन्हे लगता है कि इसे साफ करने में बहुत ज्यादा समय लगने वाला है।
Editorial
Updated:- 2025-09-09, 17:49 IST

Kitchen ki Towel Ko Kaise Saaf Karen: किचन एक ऐसी जगह है, जहां आप हमेशा सफाई रखना पसंद करती हैं। ऐसे में जिस कपड़े से आप किचन की सफाई करती हैं, वह एक-दो बार की सफाई के बाद ही चिपचिपा और गंदा लगने लगता है। ऐसे में, अगर आपने इसे साफ नहीं किया, तो बाद में इसे पहले जैसा नया करना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा। इसलिए, आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से किचन के मैले कपड़ों को चमका सकती हैं। इसके लिए आपको बस कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे।

किचन के कपड़े को चिपचिपा होने से कैसे बचाएं?

  • अगर कपड़ा बहुत चिपचिपा और तेल-तेल जैसा लग रहा है, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
  • कोशिश करें कि जब भी किचन की स्लैप पर तेल गीरे, तो इसे सीधे कपड़े से न पोछें।
  • पहले आप इसे पेपर से साफ कर लें, इसके बाद कपड़े से साफ करें, इससे कपड़े के चिपचिपापन की समस्या नहीं होगी।
  • इसके साथ-साथ किचन की स्लैप या चुल्हे पर गिरे खाने को हाथ से उठा लें, इसके बाद कपड़े से साफ करें।
  • इससे कपड़े पर दाग भी नहीं लगेगा।
  • सफाई करने का यह आसान तरीका है।

How to clean a very dirty kitchen clothes

इसे भी पढ़ें- इन फलों के छिलकों से 5 मिनट में चमकाएं अपने बाथरूम का बेसिन

किचन के कपड़े से चिपचिपापन कैसे दूर करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में पानी लेना होगा।
  • आप बर्तन में उतना पानी लें, जिसमें कपड़ा अच्छे से डूब जाएं।
  • इसमें 1 चम्मच नमक, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच कोई भी डिटर्जंट पाउडर मिलाएं।
  • तीनों को अच्छे से मिलाने के बाद इसमें किचन का गंदा कपड़ा डाल दें।
  • इसे आप 5 मिनट तक तेज आंच पर उबलने दें।
  • अब गैंस बंद करें और कपड़े को पानी में ही रहने दें।

यह विडियो भी देखें

how to clean dirty kitchen towels11

  • जब पानी ठंडा हो जाए, तो कपड़े को पानी से बाहर निकालें।
  • इसके बाद इसे साफ पानी में डूबा दें।
  • अब इसे ब्रश की मदद से या हाथ से साफ करें।
  • आप देखेंगी कि कपड़े का चिपचिपान तो खत्म हुआ ही है, साथ ही दाग भी साफ हो गया है।
  • किचन के कपड़े को साफ करने का यह आसान ऊपाय है।
  • इसे आप हफ्ते में कभी भी कर सकती हैं, इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़ें- वॉश बेसिन के पीलेपन को दूर करने में मदद करेंगे ये टिप्स

इसके अलावा आप किचन के गंदे कपड़े को साफ करने के लिए सिरका या बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। डिटर्जंट पाउडर की जगह सिरका या बेकिंग सोडा डालकर कपड़े को पानी में डाल दें। पानी उबलने के बाद गैस बंद करें और ठंडा होने के बाद इसे साफ कर लें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, shutterstock

FAQ
किचन टॉवल धोने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
इसे धोने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप इसे गर्म पानी में डालकर धोएं।
किचन टॉवल से चिपचिपापन खत्म हो सकता है?
जी हां, अगर आप उसे हर बार गर्म पानी से धोती हैं, तो इसका चिपचिपापन खत्म किया जा सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।