टोल टैक्स पर मिली रसीद है बड़े कमाल की चीज, फेंकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल

अगर टोल टैक्स पर मिलने वाली रसीद को बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो फिर उसके इन बेहतरीन इस्तेमाल को जानने के बाद आप कभी भी फेंकना नहीं चाहेंगे। आइए जानते हैं कैसे?

 

toll tax receipts uses during travelling

Uses Of Toll Tax Receipts: हमारे देश से लगभग 550 से भी अधिक नेशनल हाईवे हैं। देश के इन हाईवे से हर रोज करोड़ों गाडियां दौड़ती हैं। देश में मौजूद ज्यादातर हाईवे पर टोल टैक्स एंट्री पॉइंट बना होता है। जब भी इन टोल टैक्स से गाडियां गुजरती हैं तो वाहन चालक को रसीद कटवानी होती है, तभी आगे जा सकते हैं।

टोल टैक्स पर रसीद कटवाने के बाद कई बार यह देखा जाता है कि थोड़ी दूर जाने के बाद उस रसीद को फेंक देते हैं। शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम हो तो आपको बता दें कि टोल टैक्स कटवाने के बाद जो रसीद मिलती है वो बेकार नहीं, बल्कि आपके लिए कई मायने से बेहद ही जरूरी हो सकती है। आइए जानते कैसे?

मेडिकल इमरजेंसी के लिए करें इस्तेमाल

know toll tax receipts uses during travelling

टोल टैक्स पर मिलने वाली जिस रसीद को आप बेकार समझकर फेंक देते हैं वो रसीद मेडिकल इमरजेंसी के काम सकती है। जी हां, शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि रसीद के दूसरे साइड में इमरजेंसी नंबर लिखे होते हैं। ऐसे में अगर आपको हाईवे पर सफर करते हुए मेडिकल इमरजेंसी पड़ती है तो नंबर पर कॉल कर सकते हैं। कॉल करते ही आपके पास सहायता पहुंच जाएगी।

इसे भी पढ़ें:इस तरह DTC मंथली बस पास बनवाकर पूरा शहर घूमने निकल पड़ें

गाड़ी खराब या फ्यूल खत्म होने पर मिलती है मदद

toll tax receipts uses during travelling tips

टोल टैक्स की मिलने वाली रसीद सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में ही काम नहीं आती है, बल्कि गाड़ी खराब होने पर भी आपको मदद मिल सकती है। इसके अलावा बीच हाईवे पर गाड़ी का डीजल या पेट्रोल खत्म हो जाता है तब भी आपको सहायता मिल सकती है। आपको बता दें कि रसीद पर पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर भी लिखा होता है। फोन नंबरों पर कॉल करके सहायता मांग सकते हैं।

सुरक्षा में मिलती है मदद

नेशनल हाईवे पर अक्सर चोरी और छीना-झपटी की खबरें आते रहती हैं। खासकर शाम या रात के समय चोरी और छीना-झपटी की खबरें कुछ अधिक ही आती हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आगे खतरा है तो रसीद पर मौजूद नेशनल हाईवे अथॉरिटी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। इससे आपका सफर सुरक्षित होगा और जान-माल का नुकसान भी नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें:मोबाइल से ऐसे काटे मेट्रो टिकट, लाइन में लगने का झंझट होगा खत्म

टोल रसीद में ये सुविधाएं भी मिलती हैं

about toll tax receipts uses during travelling

टोल टैक्स पर मिलने वाली रसीद अन्य कई चीजों के लिए बेहद ही उपयोगी होती है। जैसे-गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाता है तो आप कॉल कर सकते हैं। किसी प्रकृति आपदा में भी कॉल कर सकते हैं।(रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं)

  • नोट: आपको बता दें कि ये सभी नंबर NHAI की वेबसाइट पर भी आसानी से मिल जाएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP