Independence Day Long Weekend Travel Plan: 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाना है तो 15 अगस्त को ऐसे करें प्लान

15th August Long Weekend Travel: अगर आप भी अगस्त के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का बेहतरीन मौका उठा सकते हैं।

 

th august long weekend  traveling plan

नई और बेहतरीन जगहें घूमना भला किसे पसंद नहीं होता है। घूमने वाले इंसान को जब भी थोड़ा बहुत समय मिलता है वो किसी न किसी जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।

लेकिन कई बार समय नहीं मिलने की वजह से घूमने का सपना कई लोगों का सपना ही रह जाता है। खासकर कामकाजी लोगों के पास बहुत कम समय होता है।

ऐसे में अगर आप अगस्त के महीने में ऑफिस से 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप 15 अगस्त को बेहतरीन तरीके से एन्जॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

लॉन्ग वीकेंड में घूमने का प्लान ऐसे बनाएं

th august long weekend

यह हम सभी जानते हैं कि 15 अगस्त(स्वतंत्रता दिवस) को देश भर में सरकारी और प्राइवेट ऑफिस से छुट्टियां होती हैं। ऐसे में आप 15 अगस्त वाले वीकेंड में 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। 15 अगस्त वाले वीकेंड में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 14 अगस्त को छुट्टी लेनी होगी।

15 अगस्त वाले वीकेंड में घूमने का प्लान कैसे बनाएं?

th august long weekend  travel plan

15 अगस्त वाले वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप आसानी से बना सकते हैं।

  • 12 अगस्त, शनिवार (वीकेंड)
  • 13 अगस्त, रविवार (वीकेंड)
  • 14 अगस्त, सोमवार (वीक डे)
  • 15 अगस्त, मंगलवार (नेशनल हॉलीडे)

ऐसे में आपको बता दें कि सिर्फ 14 अगस्त (सोमवार) को ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी। इस 1 दिन की छुट्टी लेने के बाद आपको पूरे 4 दिन घूमने का मौका मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़ से सिर्फ 3 घंटे की ड्राइव पर मौजूद हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन्स

15 अगस्त को घूमने की बेहतरीन जगहें

august long weekend  traveling plan in hindi

देश भर में 15 अगस्त को आजादी के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर कई लोग ऐतिहासिक जगहों के अलावा और भारत-पाक बॉर्डर पर घूमना पसंद करते हैं। ऐसे में आप भी इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अमृतसर (Amritsar)- 15 अगस्त को घूमने के लिए इससे बेहतरीन कोई और जगह नहीं। पंजाब के इस शहर में एक साथ धार्मिक, ऐतिहासिक और भारत-पाक सीमा घूमने जा सकते हैं। यहां आप जलियांवाला, गोल्डन टेम्पल और अटारी-वाघा बॉर्डर घूमने जा सकते हैं। वाघा बॉर्डर की परेड भी आकर्षण का केंद्र है। इन जगहों पर देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

जैसलमेर (Jaisalmer)- भारत और पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद जैसलमेर राजस्थान में घूमे जाने वाला सबसे प्रमुख शहरों में एक है। राजस्थान रेगिस्तान, ऐतिहासिक महल, फोर्ट, प्रसिद्ध महल, वॉर मेमोरियल, भारत-पाक सीमा और खूबसूरत झीलों के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। 15 अगस्त को भारत-पाकिस्तान सीमा पर परेड भी होता है।

मसूरी (Mussoorie)- अगर आप हसीन पहाड़ों के बीच में 15 अगस्त की छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी में पहुंच जाना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां नजारा बेहद ही गर्म-जोशी भरा होता है। मसूरी में आप केम्पटी फॉल्स, दलाई हिल्स, गन हिल और ज्वाला देवी मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:नीमराना फोर्ट के आसपास स्थित इन हसीन जगहों पर आप भी एक बार पहुंचें

15 अगस्त को घूमने की अन्य जगहें

15 अगस्त को आप देश की अन्य कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। दिल्ली में लाल किला, इंडिया गेट और कुतुब मीनार घूमने जा सकते हैं। आगरा में ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और आगरा फोर्ट जैसी जगह घूमने जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • अगस्त में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है?

    अगस्त में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कूर्ग, मुन्नार, चेरापूंजी, लद्दाख, गोवा, माउंट आबू, अंडमान और निकोबार और वायनाड है।