herzindagi
image

पोस्ट-फेस्टिव वीकेंड में करें ये 3 शांत जगहों की सैर, यहां मिलेगा सुकून और रिलैक्स

दिवाली के बाद का वीकेंड त्योहार की भागदौड़ के बाद खुद को रिचार्ज करने के लिए सही होता है। आप अगर कहीं बाहर घूमने जाएं, तो न सिर्फ मन को शांति मिलती है बल्कि शरीर को भी आराम मिलता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-21, 09:48 IST

दिवाली का त्योहार हर घर में खुशियों और रोशनी का समय लेकर आता है, लेकिन इस त्योहार में थकान भी बहुत ज्यादा हो जाती है। लोग एक महीने पहले से दिवाली की सफाई में जुट जाते हैं। घर को सजाते हैं, मिठाइयां बनाते हैं और गिफ्ट खरीदते हैं। यह छोटे-छोटे काम ही थकावट कर देते हैं। त्योहार के बाद वीकेंड पर आराम करना सबसे जरूरी हो जाता है, वरना आप बीमार हो सकते हैं। ऐसे में कुछ लोग मन को शांत करने के लिए सुकून वाली जगहों पर घूमने का प्लान करते हैं। आप दिवाली के बाद आने वाले वीकेंड को परिवार या अपने दोस्तों के साथ आराम से बिता सकते हैं। इसमें आपको न ही खाना बनाने की चिंता होगी और न ही सफाई की। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट-फेस्टिव वीकेंड ट्रिप प्लान के लिए कुछ सुकून वाली जगहों के बारे में बताएंगे। इन जगहों का मौसम घूमने के लिए बेस्ट है।

ऊटी, तमिलनाडु

नीलगिरी का रत्न कहा जाने वाला ऊटी, घूमने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है। इस जगह की खासियत यह है कि आपको यहां पर्यटकों की ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। यहां का मौसम न गर्मी और न ज्यादा ठंड वाला होता है। हरियाली भरे बागों और खूबसूरत झीलों और शांत चाय के बगानों के लिए दिवाली के बाद का वीकेंड बेस्ट है। ऊटी की हवा ताजी और ठंडी होती है, जो दिल और दिमाग दोनों को ताजगी देती है। यहां ऊटी लेक पर बैठना और बोटिंग करना, आपकी सारी थकान को दूर कर देगा।

  • ऊंचाई- इसकी ऊंचाई लगभग 2,240 मीटर है।

3 peaceful spots in india for visit after diwali festival1

नैनीताल, उत्तराखंड

नैनीताल को शांति और सुकून की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेस्ट माना जाता है। खूबसूरत झील, हरियाली और पहाड़ी रास्तों के लिए फेमस माना जाता है। यहां आप झील के किनारे घंटों समय कैसे बिता लेंगे, आपको पता भी नहीं चलेगा। झील किनारे बैठना, नैचुरल वॉक करना और घोड़े की सवारी करना, आपकी ट्रिप को भी यादगार बना देगा। यह जगह परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ वीकेंड बिताने के लिए परफेक्ट है। यहां आपको  खूबसूरत वॉटरफॉल का नजारा भी देखने को मिलेगा। 

  • ऊंचाई- यह लगभग 1,938 मीटर पर स्थित है।

इसे भी पढ़ें:One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में छिंदवाड़ा के आसपास में स्थित इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें

3 peaceful spots in india for visit after diwali festival2

ऋषिकेश, उत्तराखंड

ऋषिकेश को लोग देश की सबसे शांत और सुकून वाली जगहों में से एक मानते हैं। इसका कारण यह है कि यहां चाहे जितनी भी भीड़ हो, जब आप गंगा किनारे बैठते हैं, तो आपकी सारी थकान मिट जाती है। इस जगह को योग और मेडिटेशन के लिए भी परफेक्ट कहा जाता है। अगर आप यहां कुछ एडवेंचर करना चाहती हैं, तो यहां रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग और नेचर वॉक भी कर सकती हैं।  बेहतरीन डेस्टिनेशन खोज रहे लोगों को यह जगह पसंद आएगी।

  • यह समुद्र तल से लगभग 372 मीटर (1,220 फीट) पर है।

इसे भी पढ़ें- तेलंगाना की इन छिपी हुई जगहों पर जाते ही दिल हार बैठेंगे कपल्स, यहां 3 दिनों के लिए बर्थडे ट्रिप प्लान कर सकती हैं आप

3 peaceful spots in india for visit after diwali festivalSD

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।