Bachelor Party Places Near Delhi-NCR Within 5-6 Hour Drive: अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज, नए जीवन की शुरुआत को लेकर महिलाएं खूब उत्साहित रहती हैं। उन्हें पता होता है कि वैवाहिक जीवन में प्रवेश करते ही जिम्मेदारी बढ़ने वाली है, इसलिए कई महिलाएं शादी से पहले दिल खोलकर मौज-मस्ती करना पसंद करती हैं।
शादी से पहले दिल खोलकर मौज-मस्ती करने की बात होती है, तो बैचलर्स पार्टी की जरूर बात होती है। बैचलर पार्टी कई महिलाएं अपने घर पर करती हैं, तो कई महिलाएं आसपास में स्थित कुछ शानदार डेस्टिनेशन की तलाश करती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से करीब 5-6 घंटे की ड्राइव पर स्थित कुछ ऐसी शानदार और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दिल खोलकर बैचलर पार्टी एन्जॉय कर सकती हैं।
चंडीगढ़ (Chandigarh)
दिल्ली-एनसीआर करीब 4-5 घंटे की ड्राइव पर स्थित किसी शानदार और चर्चित जगह बैचलर्स पार्टी करने की बात होती है, तो कई महिलाएं सबसे पहले चंडीगढ़ का रुख करती हैं। चंडीगढ़, एक खूबसूरत शहर भी है।
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ अपनी नाइटलाइफ और शानदार पार्टी हब के रूप में जाना जाता है। यहां ऐसे कई बार, रेस्तरां या क्लब हैं, जहां आप दिल खोलकर बैचलर्स पार्टी एन्जॉय कर सकती हैं। बैचलर्स पार्टी के लिए आप सेक्टर 32 में जा सकती हैं।
- दूरी-दिल्ली एनसीआर से चंडीगढ़ की दूरी करीब 244 किमी है।
शिवपुरी (Shivpuri)
दिल्ली एनसीआर से करीब 260 किमी दूरी पर स्थित शिवपुरी, ऋषिकेश के पास में स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक डेस्टिनेशन है, जो शानदार नाइट पार्टी के लिए भी जाना जाता है। शिवपुरी एक शानदार हिल स्टेशन भी है।
शिवपुरी की हसीन वादियों में ऐसे कई गेस्ट हाउस से लेकर टेंट हाउस रेंट पर मिल जाते हैं, जहां आप दोस्तों के साथ धमाकेदार अंदाज में बैचलर्स पार्टी कर सकती हैं। शिवपुरी के कई टेंट हाउस में अपना म्यूजिक सिस्टम भी होता है। शिवपुरी में बैचलर पार्टी के दौरान आपको रोकने वाला भी कोई नहीं होगा। यहां आप रात भर पार्टी कर सकती हैं।
- समय- दिल्ली-एनसीआर से करीब 5 से 5:30 घंटे की ड्राइव पर है शिवपुरी।
जयपुर (Jaipur)
राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ खूबसूरत और शानदार नाइटलाइफ के लिए भी जाना जाता है। जयपुर एक सुरक्षित शहर भी माना जाता है। इसलिए यहां कई महिलाएं पार्टी करने से लेकर घूमने के लिए भी पहुंचती हैं।
जयपुर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बैचलर पार्टी के लिए भी जाना जाता है। इस शहर में ऐसे कई होटल, रेसॉर्ट और विला मौजूद हैं, जहां आप दोस्तों के साथ खुलकर बैचलर पार्टी कर सकती हैं। जैसे-द स्टैग रूफटॉप और द बूज ऑन लाउंज में आप बहुत कम खर्च में बैचलर्स पार्टी एन्जॉय कर सकती हैं।
- समय-जयपुर, दिल्ली-एनसीआर से करीब 5 घंटे की ड्राइव पर है।
नैनीताल (Nainital)
अगर आप शिवपुरी से भी खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन में बैचलर्स पार्टी एन्जॉय करना चाहती हैं, तो फिर आपको नैनीताल की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। नैनीताल, उत्तराखंड का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जहां अक्सर महिलाएं अकेले घूमने पहुंचती रहती हैं।
नैनीताल के पहाड़ों में ऐसे कई रेसॉर्ट, विला या क्लब मौजूद हैं, जहां आप अपने दोस्तों के साथ रात भर पार्टी कर सकती हैं। नैनीताल में बैचलर्स पार्टी करने के बाद आप नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट और टिफिन टॉप जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकती हैं।
- दूरी-दिल्ली-एनसीआर से नैनीताल की दूरी करीब 300 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों