Sandakphu Nepal: भारत का पड़ोसी राज्य नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में फेमस है। हिमालय की हसीन वादियों के बीच में मौजूद यह देश हसीन पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा हुआ है।
नेपाल में ऐसी कई मनमोहक और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना कई पर्यटकों का आज भी सपना होता है। इस देश में स्थित कई जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए विदेशी पर्यटक भी हजारों की संख्या में पहुंचते रहते हैं।
नेपाल से स्थित संदकफू भी एक ऐसी जगह है, जिसके आगे भारत से लेकर अन्य कई देशों की चर्चित जगहें भी फीकी लगती है। इस आर्टिकल में हम आपकोसंदकफूकी खासियत और यहां मौजूद कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
संदकफू की खासियत क्या है? (Why so famous sandakphu)
संदकफू की खासियत में कोई एक चीज नहीं, बल्कि कई चीजें शामिल हैं। जी हां, समुद्र तल से करीब 11 हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद संदकफू किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।
संदकफू भारत और नेपाल की सीमा पर स्थित सिंगालीला रिज का एक पर्वत शिखर है, जो हर तरफ से हसीन हिमालय से घिरा हुआ है। इसलिए यह भारतीय पर्यटकों के बीच भी काफी फेमस है। आपक्प बता दें कि यह दार्जिलिंग और नेपाल की सीमा के पास मौजूद है।
इसे भी पढ़ें:जानिए नेपाल से जुड़े कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट्स
सबसे उंची चोटी का नजारा देखें (Sandakphu Nepal)
संदकफू के बारे में कहा जाता है कि यहां से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। इस चोटी से माउंट एवरेस्ट की आश्चर्यजनक खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है।
संदकफू के बारे में कहा जाता है कि यहां से ल्होत्से और मकालू माउंट की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है। संदकफू अपनी खूबसूरती के साथ-साथ भारत और नेपाल में ट्रेकिंग के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है।
संदकफू ट्रेकिंग के लिए बेहद खास है (Sandakphu trek)
संदकफू नेपाल के साथ-साथ भारत और अन्य देशों से आए पर्यटकों के लिए बेहतरीन ट्रेकिंग मार्ग माना जाता है। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद संदकफू ट्रेक में एक से एक बेहतरीन और लुभावने दृश्यों को भी देखा जा सकता है।
कहा जाता है कि संदक्फू पर्वत ट्रैकिंग एकमात्र ऐसा ट्रेक है जो करीब आठ हजार मीटर ऊंची चोटियों का दृश्य प्रस्तुत करता है। ट्रेकिंग के दौरान भारतीय और नेपाली पारंपरिक संस्कृति के साथ-साथ तिब्बती सांस्कृतिक को भी करीब से से देख सकते हैं।
संदकफू में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places of Sandakphu nepal)
संदकफू में ऐसी कई अद्भुत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद कई विदेशी जगहों को भी भूल जाएंगे।
सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान- संदकफू में सबसे बेहतरीन जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान का नाम जरूर शामिल रहता है। यह प्रकृति प्रेमियों के किसी जन्नत से कम नहीं है।
माउंटेन व्यू पॉइंट- संदकफू अद्भुत और लुभावने माउंटेन व्यू पॉइंट के लिए भी जाना जाता है। संदकफू ट्रेक के दौरान माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा ल्होत्से और मकालू माउंट की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:केवल 15 हजार में घूम आएं नेपाल, इस तरह बनाएं बजट
संदकफू कैसे पहुंचें (How To Reach Sandakphu)
संदकफू बेहद आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके लिए आप नेपाल या फिर भारत के दार्जिलिंग शहर से भी पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि संदकफू के सबसे पास में बागडोगरा हवाई अड्डा है जो सिलीगुड़ी में स्थित है जो दार्जिलिंग से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। संदक्फू का निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है।(दार्जिलिंग में घूमने की बेस्ट जगहें)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों