herzindagi
villages of meghalaya

मेघालय जाएं तो वहां के इन गांवों में जरूर घूमें

घालय घूमने की एक बेहतरीन जगह है। अगर आप यहां पर ट्रेवल करने की प्लानिंग कर रही हैं तो आपको यहां पर मौजूद कुछ गांवों को भी अपनी ट्रेवल बकिट लिस्ट में अवश्य शामिल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-05-12, 12:54 IST

भारत में अधिकतर लोग नॉर्थ-ईस्ट घूमने के लिए जाते हैं। इनमें मेघालय एक ऐसा राज्य है, जहां पर घूमना लोगों को काफी अच्छा लगता है। दरअसल, यह स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। देश के इस राज्य में सबसे अधिक बारिश होती है, जिसके कारण यहां की सुंदरता बस देखते ही बनती हैं। अक्सर लोग यहां पर आने के बाद केवल कुछ ही स्थानों पर घूमने के लिए जाते हैं। जबकि मेघालय में कई बेहद ही खूबसूरत गांव हैं, जहां पर आकर आप प्रकृति को बेहद करीब से निहार सकते हैं।

मेघालय में या उसके आसपास घूमने के लिए शोंगपडेंग से लेकर कोंगथोंग तक ऐसे कई बेहतरीन गांव हैं, जहां पर घूमने का अपना एक अलग एक्सपीरियंस हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मेघालय के कुछ ऐसे ही गांवों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार जरूर देखना चाहिए-

कोंगथोंग (Kongthong)

Kongthong

शिलांग से करीब 60 किलोमीटर दूर मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स इलाके में कोंगथोंग नाम का एक छोटा सा अनोखा गांव है। इस गांव में प्रत्येक व्यक्ति का एक विशिष्ट सीटी-ट्यून नाम होता है जो उन्हें बुलाने के लिए उपयोग किया जाता है। (खूबसूरत गांवों के बारे में कितना जानते हैं आप)

ये सभी धुनें आमतौर पर बच्चे की मां द्वारा बच्चे के जन्म के तुरंत बाद दी जाती हैं। यही कारण है कि इस गांव को व्हिसलिंग विलेज या सिंगिंग विलेज भी कहा जाता है। आसपास के हरे-भरे जंगलों और पहाड़ियों के कारण यह शहर प्रकृति प्रेमियों के लिए एक पसंदीदा स्थान है।

इसे ज़रूर पढ़ें-एक ऐसा अनोखा गांव जहां हर किसी को बुलाने के लिए बनी है अलग धुन

शोंगपडेंग (Shnonpdeng)

Shnonpdeng

शोंगपडेंग नामक एक छोटा सा गांव मेघालय के जयंतिया हिल्स जिले में स्थित है। यह क्षेत्र अपनी क्रिस्टल-क्लियर नदी और क्लिफ जंपिंग और कैंपिंग जैसी बेहतरीन एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। अपने नीले पानी और आसपास के पहाड़ों के दृश्यों के कारण इस गांव में अक्सर पर्यटक यहां पर घूमना काफी पसंद करते हैं। यहां पर नदी का पानी इतना साफ होता है कि आप यहां पर तैरती मछलियों को भी आसानी से देख सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

रिवई (Riwai)

यह गांव भी मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। जो राज्य की राजधानी शिलांग से लगभग 80 किमी दूर स्थित है। नियामत्रेई वॉटरफॉल और लिविंग रूट पुलों की उपस्थिति के कारण दुनिया भर के पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आते हैं।

नोंगरीट (Nongriat)

Nongriat

नोंगरीट मेघालय के सबसे प्रसिद्ध गांवों में से एक है। इस जगह की खासियत यह है कि यह दुनिया में एकमात्र डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज के लिए जाना जाता है। पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित यह गांव बेहद की अद्भुत है और यहां पर घूमने का अपना एक अलग ही आनंद है।

इसे ज़रूर पढ़ें-गारो हिल्स का अद्भुत खजाना है विलियमनगर, आप भी घूमने का प्लान बनाएं

मौसिनराम (Mawsynram)

मासिनराम एक ऐसी जगह है, जहां पर एक बार जाने के बाद आप इस स्थान को कभी भी नहीं भूल पाएंगे। भारत के सबसे खूबसूरत गांवों में गिने जाने वाले मेघालय के इस हरे-भरे गांव को आधिकारिक तौर पर पृथ्वी पर सबसे नम स्थान के रूप में जाना जाता है। यहां पर 11,874 मिमी की वार्षिक वर्षा होती है।

तो अब आप जब भी मेघालय जाएं तो इन गांवों में जरूर जाएं और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ अवश्य शेयर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- wikipedia, meghalayatourism

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।