Best Places In Silvassa: दमन और दीव भारत की एक ऐसी जगह है जो अपनी खूबसूरती के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में फेमस है। अरब सागर के तट पर स्थित होने के चलते यहां समय-समय पर सैलानी भी भारी संख्या में घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
दमन और दीव में मौजूद सिलवासा एक ऐसी ही जगह है जो दमन और दीव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। ऐसे में अगर आप दमन और दीव की असीम खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं तो फिर इस बार आपको सिलवासा का ट्रिप जरूर प्लान करना चाहिए।
इस आर्टिकल में ट्रैवल इन्फ्लुएंसर जीविका शर्मा सिलवासा में मौजूद कुछ शानदार जगहों और साथ में यहां ठहरने और खाने-पीने की कुछ सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रही हैं।
सिलवासा में घूमने की खूबसूरत जगहें
आर्टिकल की शुरुआत सिलवासा में मौजूद कुछ मनमोहक जगहों से करते हैं। यकीनन इन जगहों पर घूमने के बाद आप अन्य जगहों को भूल जाएंगे।
- स्वामीनारायण मंदिर:-दमन और दीव में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले स्वामीनारायण मंदिर की बात होती है। यह मंदिर प्राचीन संस्कृति और विरासत का मिसाल है।
- दुधानी झील:-सिलवासा से लगभग 40 किमी की दूरी पर मौजूद दुधानी झील एक हसीन जगह है जहां आप सुकून से कुछ पल बिता सकते हैं।
- नक्षत्र उद्यान:- अगर आप हरियाली के बीच पार्टनर या परिवार के साथ मौज-मस्ती करना चाहते हैं तो नक्षत्र उद्यान आपके लिए बेस्ट प्लेस हो सकता है। यहां बच्चों के लिए अलग से खेल का मैदान भी मौजूद है।
- वनगंगा झील और उद्यान:- सिलवासा में मौजूद वनगंगा झील और उद्यान एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत स्थल है। हरे-भरे पेड़ पौधों से परिपूर्ण यह जगह आपको मन को तृप्त कर देगी। इस पार्क में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच घूमने जा सकते हैं। बच्चों के लिए 10 रुपये और बड़ों के लिए 25 रुपये का टिकट लेना होता है।
- इसके अलावा ओम मंदिर और डियर पार्क जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
सिलवासा में ठहरने की जगह
अगर आप सिलवासा घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां बहुत कम पैसे में स्टे करके मस्ती और धमाल कर सकते हैं। आइए कुछ होटल और रिज़ॉर्ट के बारे में जानते हैं। (माथेरान में घूमने की बेहतरीन जगहें)
View this post on Instagram
ट्रीट रिजॉर्ट सिलवासा (Treat Resort Silvassa):- सिलवासा में मौजूद ट्रीट रिजॉर्ट एक बेहतरीन रिजॉर्ट है और यह 27 एकड़ में फैला हुआ है। 2 लोग यहां 7000 रुपये में आसानी से ठहर सकते हैं। इन पैसों में नाश्ता भी शामिल है। इस रिजॉर्ट में गेम रूम, साइकलिंग और स्पा भी मौजूद है।
इसे भी पढ़ें:उखीमठ में अद्भुत जगहों का पूरा गुलदस्ता है मौजूद, आप भी पहुंचें
सिलवासा में खाना खाने की जगहें
View this post on Instagram
- जायका ट्रीट रिजॉर्ट (Zaika Treat Resort):-सिलवासा में मौजूद जायका ट्रीट रिजॉर्ट यूरोपियन थीम रेस्तरां है। यह आप एक से एक बेहतरीन विदेशी और भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप सुबह 10:30 बजे सुबह से लेकर रात 10:30 बजे तक खाना खाने जा सकते हैं।
- ट्रीट लैगून (Treat Lagoon):- यहां आप अलग-अलग प्रकार के कई फूड्स का स्वाद एक साथ चख सकते हैं। यहां खाने के साथ पेय पदार्थ की भी सुविधा है। ट्रीट लैगून में नाश्ता 10:30 से 12:30 बजे तक, लंच दोपहर 12:30 से 3 बजे तक और रात का खाना शाम 7 बजे से लेकर रात 10:30 तक कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों