herzindagi
travel tips to matheran maharashtra by jeevika sharma in hindi

महाराष्ट्र के माथेरान में घूमने से लेकर खाने-पीने और ठहरने की बेहतरीन जगहें

अगर आप भी महाराष्ट्र की किसी हसीन और खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार आपको माथेरान को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।  
Updated:- 2023-05-18, 09:52 IST

Best Places To Visit In Matheran Maharashtra: महाराष्ट्र देश का एक ऐसा राज्य है जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विश्व के हर कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। इस राज्य में ऐसी कई हसीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं जहां जाने के बाद मन तृप्त हो जाता है।

महाराष्ट्र का माथेरान भी एक ऐसी जगह है जहां घूमने के लिए हर सैलानी सोचता है। महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट पर मौजूद माथेरान एक छोटा और बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है।

ऐसे में अगर आप भी माथेरान घूमना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में ट्रैवल इन्फ्लुएंसर जीविका शर्मा यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों और साथ में यहां ठहरने और खाने-पीने की कुछ सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रही हैं।

माथेरान में घूमने की बेहतरीन जगहें

travel tips to matheran maharashtra by jeevika

लेख की शुरुआत माथेरान में मौजूद कुछ अद्भुत और मनमोहक जगहों से करते हैं। यकीनन इन जगहों पर घूमने के बाद अन्य जगहों को भूल जाएंगे। आइए जानते हैं।

  • चार्लोट झील:- माथेरान में मौजूद चार्लोट झील एक बेहतरीन खूबसूरत स्थान है। शांत और प्राकृतिक सुन्दरता के बीच मौजूद यह झील कई मनमोहक दृश्यों के लिए फेमस है। झील के किनारे सुकून से घंटों समय बिता सकते हैं।(मुंबई में घूमने की जगहें)
  • हिल व्यू पॉइंट्स:- अगर आप माथेरान की असल खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं तो फिर हिल व्यू पॉइंट्स जरूर पहुंचना चाहिए। यहां से कुछ अद्भुत दृश्यों का दीदार कर सकते हैं।
  • ट्रैक का मजा लें:- अगर आप हसीन नजारों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आसानी से माथेरान हिल्स में उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड का श्रीनगर भी किसी जन्नत से कम नहीं, आप भी पहुंचें

माथेरान में ठहरने की जगह

View this post on Instagram

A post shared by Jeevika Sharma | Tarot Expert (@thejeevikasharma)

अगर आप माथेरान घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां आप बहुत कम पैसे में आसानी से स्टे करके मस्ती और धमाल कर सकते हैं। आइए कुछ होटल और रिज़ॉर्ट के बारे में जानते हैं।

यह विडियो भी देखें

  • अलेक्जेंडर हेरिटेज (Alexander Heritage):- माथेरान में मौजूद अलेक्जेंडर हेरिटेज लगभग 100 पुराना होटल है, जहां कैंप, कॉटेज या हेरिटेज रूम में रूम बुक कर सकते हैं। यहां फूड्स के साथ 2 लोगों के ठहरने का किराया प्रति रात 3000 रुपये से शुरू होती है।(महाराष्ट्र में घूमने की जगहें)
  • सैफ्रन स्टे पारसी मानो (Saffronstays Parsi Mano):- अलेक्जेंडर हेरिटेज के अलावा सैफ्रन स्टे पारसी में आप आसानी और बहुत कम पैसे में स्टे कर सकते हैं। यहां आपको काफी सारी सुविधाएं मिलेंगी। यहां स्टे करने के लिए 2 लोगों का किराया 6000 रुपये प्रति रात है। यह होटल भी काफी पुराना है।

इसे भी पढ़ें:हीट को बीट करना है तो भोपाल के इन शानदार वाटर पार्क में पहुंचें

माथेरान कैसे पहुंचें?

how to reach matheran maharashtra

माथेरान पहुंचना बहुत आसान है। महाराष्ट्र के किसी भी शहर से यहां आसानी से बस या अपनी गाड़ी से भी पहुंच सकते हैं। मुंबई से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे पास में नेरल रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी, कैब या बस लेकर आसानी से माथेरान हिल्स पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@jeevika,wikimedia)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।