Best Places To Visit In Matheran Maharashtra: महाराष्ट्र देश का एक ऐसा राज्य है जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विश्व के हर कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। इस राज्य में ऐसी कई हसीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं जहां जाने के बाद मन तृप्त हो जाता है।
महाराष्ट्र का माथेरान भी एक ऐसी जगह है जहां घूमने के लिए हर सैलानी सोचता है। महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट पर मौजूद माथेरान एक छोटा और बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है।
ऐसे में अगर आप भी माथेरान घूमना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में ट्रैवल इन्फ्लुएंसर जीविका शर्मा यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों और साथ में यहां ठहरने और खाने-पीने की कुछ सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रही हैं।
लेख की शुरुआत माथेरान में मौजूद कुछ अद्भुत और मनमोहक जगहों से करते हैं। यकीनन इन जगहों पर घूमने के बाद अन्य जगहों को भूल जाएंगे। आइए जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड का श्रीनगर भी किसी जन्नत से कम नहीं, आप भी पहुंचें
View this post on Instagram
अगर आप माथेरान घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां आप बहुत कम पैसे में आसानी से स्टे करके मस्ती और धमाल कर सकते हैं। आइए कुछ होटल और रिज़ॉर्ट के बारे में जानते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:हीट को बीट करना है तो भोपाल के इन शानदार वाटर पार्क में पहुंचें
माथेरान पहुंचना बहुत आसान है। महाराष्ट्र के किसी भी शहर से यहां आसानी से बस या अपनी गाड़ी से भी पहुंच सकते हैं। मुंबई से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।
अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे पास में नेरल रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी, कैब या बस लेकर आसानी से माथेरान हिल्स पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@jeevika,wikimedia)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।