Top Romantic Places To Visit With Partner: समय-समय पर पसंदीदा जगहों पर घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने निकल जाते हैं। अपने पार्टनर के साथ किसी हसीन जगह मौज-मस्ती करना हर किसी का ख्वाब होता है। इसलिए कई कपल्स हर महीने घूमने के लिए किसी न किसी शानदार, हसीन और रोमांटिक जगहों की तलाश करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अभी से अगस्त में पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रही हैं, तो देश की इन टॉप 5 रोमांटिक जगहों पर क्वालिटी टाइम लेकर हसीन शाम बिताने के लिए पहुंच सकती हैं।
नारकंडा
शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी या धर्मशाला आज की तारीख में एक भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशन बन चुके हैं। जिसे देखों वो इन्हीं जगहों पर घूमने के लिए जा रहा है, जिसके चलते अब कपल्स भी जाना नहीं चाहते हैं।
अगर आप हिमाचल की भीड़-भाड़ से दूर किसी हसीन और रोमांटिक जगह पार्टनर के साथ शाम बिताना चाहती हैं, तो फिर आपको नारकंडा पहुंच जाना चाहिए। शिमला से करीब 61 किमी दूर स्थित नारकंडा किसी भी कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है नारकंडा।
मुख्य आकर्षण-
- हाटू पीक
- तन्नू जुब्बर झील
- महामाया मंदिर
लोहाघाट
समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित लोहाघाट की खूबसूरती के आगे कई बार नैनीताल, मसूरी या ऋषिकेश भी फीका लगता है। लोहाघाट अपनी खूबसूरती के चलते ही कपल्स के बीच में जन्नत जैसा मेहमान नवाजी करता है। यहां का शांत और रोमांटिक वातावरण, आपकी ट्रिप में चार चांद लगा सकता है। यहां की हसीन शाम, दोनों को दीवाना बना सकती है। लोहाघाट नैनीताल से महज 145 किमी दूर है।
मुख्य आकर्षण-
- एबॉट माउंट
- बाणासुर का किला
- एबॉट माउंट चर्च
रत्नागिरी
अरब सागर के तट पर स्थित रत्नागिरी, महाराष्ट्र में भले ही एक प्रसिद्ध जगह न हो, लेकिन अगस्त में कपल्स के घूमने के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। मुंबई, लोनावाला या खंडाला की भीड़-भाड़ से दूर रत्नागिरी, क्वालिटी टाइम स्पेंड करने से लेकर हसीन पल बिताने के लिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है। रत्नागिरी में समुद्र तट के किनारे पार्टनर के हाथों में हाथ हाट डाले हसीन पल बिता सकती हैं। अगस्त में रत्नागिरी का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।
मुख्य आकर्षण-
- गुहागर बीच
- ताड वाटरफॉल
- गणपतिपुले बीच
- रत्नदुर्ग फोर्ट
बीकानेर
राजस्थान ट्रिप में कई कपल्स बीकानेर को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन यहां एक बार घूमने के बाद आप जयपुर, उदयपुर या जोधपुर जैसी जगहों को भूल जाएंगी। रेगिस्तान के बीच में स्थित बीकानेर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ रोमांटिक मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप पार्टनर के साथ शाही अंदाज में रोमांटिक पल बिता सकती हैं। यहां पार्टनर के साथ यादगार ऊंट की सवारी भी कर सकती हैं।
मुख्य आकर्षण-
- जूनागढ़ किला
- रामपुरिया हवेली
- लालगढ़ पैलेस
- करणी माता मंदिर
कलिम्पोंग
अगर आप अगस्त के महीने में नॉर्थ ईस्ट इंडिया की किसी टॉप क्लास रोमांटिक जगह घूमना चाहती हैं, तो फिर आपको कलिम्पोंग की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। कलिम्पोंग, पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो कपल्स के लिए स्वर्ग की तरह काम करता है। कलिम्पोंग, हिमालय पर्वतों के अद्भुत दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। यहां के चाय बागानों में पार्टनर के साथ घूमना सबसे अच्छा माना जाता है।
मुख्य आकर्षण-
- देओलो हिल
- डुरपिन दर्रा
- थोंगसा गोम्पा
- कलिम्पोंग मार्केट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों