कोवलम में हैं तो इन चीजों को जरूर करें एक्सपीरियंस

अगर आपने छुट्टियों में केरल के कोवलम में जाने का मन बनाया है तो आपको कुछ चीजों को जरूर एक्सपीरियंस करना चाहिए। जानिए इस लेख में।

Is it worth going to Kovalam

केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित कोवलम घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। यह खासतौर से अपने बीच और ताड़ के पेड़ों के लिए पॉपुलर है। कोवलम को सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है।

शांत बैकवाटर से लेकर समुद्र तटों तक, एडवेंचर्स वाटर स्पोर्ट्स से लेकर आयुर्वेदिक थेरेपीज तक यहां पर बहुत कुछ है, जो आपकी छुट्टियों को बेहद यादगार बनाएगा। कोवलम की सुंदरता हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है। जब आप यहां पर हैं तो बहुत सी चीजों को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप कोवलम में किन चीजों को एक्सपीरियंस कर सकते हैं-

करें हाउसबोट राइड

कोवलम के बैकवॉटर में हाउसबोड की राइड आपके मन को एक सुकून पहुंचाती है। करमना नदी या अष्टमुडी झील (भारत की सबसे खूबसूर झीलें) में एक शानदार हाउसबोट में एक रात बिताकर आप अपने सपने को साकार करें। आप हाउसबोट की सवारी करते हुए खूबसूरत नजारों को देखें। कोवलम में हाउसबोट की सवारी सबसे अच्छी एक्टिविटीज में से एक है।

एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का उठाएं मजा

अगर आपको एडवेंचर्स चीजें करना अच्छा लगता है तो यकीनन कोवलम जाकर आपको बहुत अधिक मजा आने वाला है। केरल के कोवलम में आप बेहद ही एक्साइटिंग और मजेदार वाटर स्पोर्ट्स का मजा उठा सकते हैं। स्विमिंग से लेकर सर्फिंग, जेट स्कीइंग आदि यकीनन आपके कोवलम एक्सपीरियंस को अनूठा बनाती हैं।

What is special in Kovalam

लें आयुर्वेदिक मसाज

कोवलम में आप अपने तन और मन दोनों को रिलैक्स कर सकते हैं। आयुर्वेद केरल (केरल के इन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमें) की विरासत का प्रतीक है। कोवलम में बहुत सारे आयुर्वेद मसाज और स्पा सेंटर है। उनमें से कुछ होटल से जुड़े हैं और कुछ स्टैंडअलोन यूनिट्स हैं। यहां पर आकर आप आयुर्वेदिक मसाज करवा सकते हैं। यकीन मानिए कि इससे आपके मन-मस्तिष्क को आराम मिलेगा।

How do you spend a day in Kovalam

कोवलम आर्ट गैलरी जाएं

जब आप कोवलम में हैं तो आपको वहां पर आर्ट गैलरी जरूर जाना चाहिए। यह आर्ट गैलरी कला के विभिन्न रूपों की जीवंत टेपेस्ट्री का दावा करती है। देहाती मूर्तियों से लेकर कंटेपरेरी पेंटिंग्स तक यहां पर आपको कला का एक अद्भुत नमूना देखने का मौका मिलता है। यहां पर आपको आर्ट वर्कशॉप्स को भी जरूर अटेंड करना चाहिए। आप अपनी यादों के लिए स्मृति चिन्ह और कलाकृतियां खरीदें।

यह भी पढ़ें:कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में मौजूद है बिना छत की कब्र, रात में बेहद डरावना लगता है ये मकबरा

सी-फूड को करें टेस्ट

कोवलम में आकर अगर आप सी-फूड को टेस्ट नहीं करते हैं तो यकीन मानिए आपका टूर अधूरा ही रह जाएगा। कोवलम के रेस्तरां में आप डिलिशियस ग्रिल्ड लॉबस्टर से लेकर मसालेदार झींगा करी तक कई बेहतरीन डिशेज को टेस्ट कर सकते हैं। अगर संभव हो तो आप यहां पर सीफूड कुकिंग क्लॉस भी ले सकते हैं।

कोवलम गांव में घूमें

कोवलम जाने वाले लोग अमूमन सिर्फ बीचेस पर जाना ही पसंद करते हैं। लेकिन आपको सिर्फ बीच ही नहीं जाना चाहिए, बल्कि इसकी संकरी गलियों, हलचल भरे बाजारों और मुस्कुराते चेहरों को भी जरूर देखना चाहिए। कोवलम गांव में घूमते समय आप हैंडीक्राफ्ट के लोकल मार्केट और फिशनेट को बुनने के बारे में बारे में जानें। साथ ही, लोकल लोगों से बातचीत करके उनके लाइफस्टाइल को समझने की कोशिश करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP