शो ‘इश्क़बाज़’ की अनिका यानि सुरभि चंदना रियल लाइफ में अपने आपको ट्रेवलबाज़ कहती हैं। उनका कहना है कि उन्होंने ट्रेवल को लेकर अपने प्यार को बहुत देरी से पहचाना लेकिन, अब ट्रेवलिंग उनका Obsession बन गया है। अब वो काम इसलिए करती हैं कि वो ट्रेवल कर सके और पूरी दुनिया देख सकें। और क्या आप जानते हैं कि ये ट्रेवल Obsession सुरभि को गोवा से हुआ है।
सुरभि कुछ साल पहले गोवा गई थीं जिसके बाद उन्हें लगा कि उन्हें भी घूमने का, जगहों को एक्स्प्लोर करने का शौक है। हमसे बातचीत के दौरान उन्होंने हमसे अपनी ट्रेवल बकेट लिस्ट भी शेयर की और सोलो ट्रिप करने वाली लड़कियों के लिए सेफ जगहें भी बताई आइये जानते हैं-
गोवा से शुरू हुई ट्रेवल से यारी
सुरभि ने कहा कि उनका पहला ट्रिप था गोवा, जिसके बाद उन्होंने ट्रेवल करना शुरू किया। इस ट्रिप के बारे में बात करे हुए कहा सुरभि कहती हैं कि गोवा बहुत ही अच्छी जगह है, रिलैक्सिंग बीचेज़ हैं, मैं सी फ़ूड बहुत पसंद करती हूँ और यहाँ सी फ़ूड बहुत अच्छा मिलता है। मैं अब तक चार से पांच बार गोवा जा चुकी हूँ और कभी इस जगह से बोर नहीं हुई, मैंने इसे पूरी तरह एक्स्प्लोर किया है।
फैमिली के साथ ‘मचान’ की ट्रिप है यादगार
सुरभि ने कहा मुझे ट्रिप पर अपने लोगों का साथ बहुत पसंद है। वैसे मैं सोलो ट्रिप भी करती हूँ मगर, परिवार के साथ घूमने का अपना मज़ा है। हाल ही में मैं अपने परिवार के साथ लोनावला स्थित एक जगह मचान पर गई थीं। यहाँ पेड़ पर मचान बने हुए हैं और आपको वहीँ रहना है...यह बहुत ही इंट्रेस्टिंग जगह है। हमने रात को एक बजे तक लूडो खेला और खूब मस्ती की। अच्छी बात थी कि वहां मेरे फ़ोन का नेटवर्क नहीं था जिस वजह से मैंने ये ट्रिप और भी ज्यादा एन्जॉय किया। मैं अपने परिवार के साथ कहीं विदेश यात्रा करना चाहती हूँ, या तो एशिया या फिर नॉर्थलैंड!
Read More:जैकलीन फर्नांडिस हैं रेस्टोरेंट की मालिक, खाने के स्वाद में क्या है खास
सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट है दुबई
अपने फेवरेट प्लेस के बारे में बात करते हुए सुरभि ने इस्तानबुल का नाम लिया और कहा कि मैं यहाँ सिर्फ तीन या चार दिनों के लिए गई थी, यह मुझे बहुत पसंद आया और अब मैं प्लान कर रही हूँ कि यहाँ फिर से कब जाऊं। तुर्की, श्रीलंका, जापान, ग्रीस और ब्राज़ील मेरी बकेट लिस्ट में हैं और मैं जल्द से जल्द इस लिस्ट को पूरा करना चाहती हूँ। सोलो ट्रिप को भी मैंने एन्जॉय किया है, मैं जब इस्तानबुल गई थी तो अकेले ही गई थी मगर, मुझे लगता है दुबई लड़कियों के ट्रेवल करने के लिए सबसे सेफ जगह है। यहाँ लड़कियों के लिए कड़ी सुरक्षाएं हैं, आप रात को भी अकेले घूम सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों